समीरलाल (उड़नतश्तरी) की पुस्तक के विजेता
पिछले 2-3 माह से हिन्द-युग्म पर पाठकों और लेखकों का आवागमन जिस तेज़ी से बढ़ा है उससे हमें बहुत संतोष और खुशी है कि इंटरनेट पर हिन्दी और हिन्द-युग्म के प्रति हिन्दी प्रेमियों का रुझान बढ़ रहा है। जून 2009 की यूनिकवि एवं यूनिपाठक प्रतियोगिता में प्रतिभागी कवियों और पाठकों की संख्या अब तक की अधिकतम संख्या तक पहुँच गई। जून माह की यूनिकवि प्रतियोगिता में कुछ 58 कवियों ने भाग लिया। इससे पहले पिछले वर्ष विश्व पुस्तक मेला, नई दिल्ली में हमारी प्रतिभागिता के बाद यह संख्या प्राप्त हुई थी।
इससे भी बड़ी खुशी की बात यह है कि इस प्रतियोगिता से नये पाठक और कवि जुड़ते जा रहे हैं, जिससे रचनाओं में नई सुंगंध तो है ही पठनीयता में भी ताज़ापन है। मुद्रित पत्रिकाओं में कविताओं की खातिर लगातार घटता स्पेस कवियों और पाठकों को इंटरनेट की तरफ खींच रहा है।
जून माह की यूनिकवि प्रतियोगिता का निर्णय 2 चरणों में 7 निर्णयकर्ताओं द्वारा करवाया गया। पहले चरण में 3 तथा अंतिम चरण में 4 जज रखे गये। पहले चरण से 58 में से 33 कविताएँ चुनी गईं। अंतिम चरण में प्राप्त अंकों और पहले चरण में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर सत्यप्रसन्न की कविता 'एक सोच की चिंगारी' को यूनिकविता चुना गया।
यूनिकवि- सत्यप्रसन्न
सत्यप्रसन्न मूलतः तेलगू भाषी हैं। आंध्र प्रदेश राज्य के श्रिकाकुलम जिले में 3 मई 1949 को जन्मे सत्यप्रसन्न की शिक्षा-दीक्षा पूर्ववर्ती मध्यप्रदेश एवं वर्तमान छत्तीसगढ़ के सरगुजा, रायपुर तथा रायगढ़ जिले में हुई। बी.एस.सी. करने के बाद मेकैनिकल इंजिनीयरिंग में पत्रोपाधि प्राप्त किया, उसके के पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल में, कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियन्ता, कार्यपालन अभियन्ता एवं अधीक्षण अभियन्ता के पद पर ३४ वर्ष तक कार्य किया। 31 मई 2007 को सेवानिवृत्त हो गये। 5 भाईयों और 5 बहिनों में सबसे बड़े सत्यप्रसन्न को कविताओं तथा कहानियों से बचपन से ही लगाव है। लिखना वर्ष 1980 से प्रारंभ किया। कविता तथा लघु कथाओं से विशेष प्रेम। विभिन्न सन्ग्रहों में प्रकशित और आकाशवाणी, दूरदर्शन से प्रसारित। इससे पहले भी हिन्द-युग्म की इसी प्रतियोगिता में लगातार दो बार इनकी कविताएँ ( विषधरों से डर नहीं है, पेड़ आम का) शीर्ष 10 में स्थान बनाने में सक्षम रही हैं।
पुरस्कृत कविता- एक सोच की चिंगारी
कहीं सूख ना जाए सागर इससे पहले,
चलो बांध कर लहरें कुछ मुठ्ठी में धर लें।
कहीं रात की थम ना जाए सासें देखो,
चलो अंजुरी में कुछ ज़िंदा जुगुनू भर लें।
किसी गै़र से मुठ्ठी भर अपनापन मांगें,
ग़म की हर खूँटी पे एक खुशी भी टांगें।
विश्वासों की टूटी डोर हाथ में ले कर;
घोड़े के आगे हम जोतें अपने तांगे।
अपना नाम लिखें पानी में और मिटायें;
झुक आया आकाश ठेल कर परे हटायें ।
अभी झील को थोड़ा भी अहसास नहीं है;
क्या कुछ करने वाली हैं गुस्ताख़ घटायें।
चलो एक तिल लेकर उसको ताड़ बनाएँ ;
हरी दूब का वंश बदल कर झाड़ बनाएँ।
समझौतों के हाथों रिश्ते गिरवी रख कर;
उदासीनता के कांटों की बाड़ लगाएँ।
कहीं सोच पर लग ना जाएँ कल सौ ताले;
बीज मान कर एक शब्द तो आओ रोपें।
कहीं न सूरज ही मर जाए इससे पहले;
एक सोच की चिंगारी तो कल को सौंपें।
प्रथम चरण मिला स्थान- दूसरा
द्वितीय चरण मिला स्थान- प्रथम
पुरस्कार और सम्मान- शिवना प्रकाशन, सिहोर (म॰ प्र॰) की ओर से रु 1000 के मूल्य की पुस्तकें तथा प्रशस्ति-पत्र। जुलाई माह के अन्य तीन सोमवारों की कविता प्रकाशित करवाने का मौका।
इनके अतिरिक्त हम जिन अन्य 9 कवियों की कविताएँ प्रकाशित करेंगे तथा उन्हें हम समीर लाल की पुस्तक 'बिखरे मोती' की एक-एक प्रति भेंट करेंगे, उनके नाम हैं-
स्वप्निल कुमार "आतिश"
मनोज सिंह
आलोक उपाध्याय
ऋतू सरोहा
अनुज शुक्ला
अमित अरुण साहू
जीष्णु
मुकुल उपाध्याय
सचिन जैन
पिछली बार हमने कुल 19 कविताओं का प्रकाशन किया था। इस बार भी हम 19 कविताओं को प्रकाशित करने का निश्चय किया है। अन्य जिन 9 कवियों की कविताएँ एक-एक करके प्रकाशित होंगी, उनके नाम हैं-
अनिरुद्ध शर्मा
दीपा पन्त
दीपाली आब
गिरिजेश राव
दीपाली पंत तिवारी
कुलदीप जैन
तरव अमित
रवि कान्त अनमोल
जितेन्द्र दवे
उपर्युक्त सभी कवियों से अनुरोध है कि कृपया वे अपनी रचनाएँ 31 जुलाई 2009 तक अनयत्र न तो प्रकाशित करें और न ही करवायें।
इस बार पाठकों में भी बहुत घमासान रहा। हमारे पुराने सम्मानित पाठकों ने तो नियमित पढ़ा ही लेकिन साथ ही साथ मंजू गुप्ता, शामिख फ़राज़ और अम्बरीष श्रीवास्तव में पढ़ने की होड़ रही। शायद ही हमारे किसी भी मंच की कोई पोस्ट शामिख़ फ़राज़ और मंजू गुप्ता की नज़रों से बची हो। लेकिन मंजू गुप्ता ने अधिकाधिक टिप्पणियाँ रोमन-हिन्दी में की, वहीं शामिख ने लगभग सभी देवनागरी-हिन्दी में। चूँकि हिन्द-युग्म देवनागरी (हिन्दी) के प्रोत्साहन के लिए भी इस प्रतियोगिता का आयोजन करता है। इसलिए हम शामिख़ फ़राज़ को यूनिपाठक का खिताब दे रहे हैं। पिछले महीने के यूनिपाठक मोहम्मद अहसन भी पहले रोमन-हिन्दी में टिप्पणियाँ करते थे, लेकिन हमारे आग्रह पर इन्होंने देवनागरी में करना शुरू किया। यही आग्रह हम मंजू गुप्ता से भी करेंगे।
यूनिपाठक- शामिख़ फ़राज़
24 फरवरी 1987 को पीलीभीत (उ॰प्र॰) में जन्मे शामिख फ़राज़ वर्तमान में बरेली के एक कॉलेज से एम॰सी॰ ए॰ (कम्प्यूटर अनुप्रयोग में परास्नातक) की पढ़ाई कर रहे हैं। पीलीभीत शहर में खुद का डिजीटल फोटोग्राफी का काम करते हैं। इन्हें वैज्ञानिक सोच के पिता और धार्मिक स्वभाव की माँ से अच्छा व्यवहारिक ज्ञान मिला। इन्होंने लेखन की शुरुआत वर्ष २००२ में की थी। इनका पहला लेख क्षेत्रीय अख़बार अमर उजाला में प्रकाशित हुआ और अब तक कई लेख विभिन्न अख़बारों में प्रकाशित हो चुके हैं। बचपन से ही कहानियों के प्रति रुझान था. इसी कारण हिन्दी लेखकों के अलावा विदेशी लेखकों लियो टअलसटॉय, अन्तोन चेखव, मैक्सिम गोर्की, ओ हेनरी को भी पढ़ा।
इन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ये एक कवि भी बनेंगे लेकिन 19 सितम्बर 2007 को ज़िन्दगी एक ऐसे इन्सान से मिला गई जिसने इन्हें कवि बना दिया।
साहित्य के अतिरिक्त ग्राफिक्स एंड एनीमेशन, आत्मकथाएं पढ़ना, ऐतिहासिक नगरों को घूमना और सूक्तियां एकत्रित करने का शौक़ रखने वाले शामिख की अब तक तीन कविताएँ शीर्ष 10 में स्थान बना चुकी हैं। (पुरस्कृत कविताएँ- अम्मी, मेरी कविता के अक्षर, कुछ काव्यरचनाओं को न जाने कैसे ये बातें मालूम पड़ गईं)
पुरस्कार और सम्मान- समीरलाल के कविता-संग्रह 'बिखरे मोती' की एक प्रति तथा प्रशस्ति-पत्र।
दूसरे स्थान पर ज़ाहिर तौर हम मंजू गुप्ता को, तीसरे स्थान पर अम्बरीष श्रीवास्तव को रखना चाहेंगे। चौथे स्थान के लिए हमने चुना है सदा को। इन तीनों विजेताओं को भी समीरलाल के कविता-संग्रह 'बिखरे मोती' की एक-एक प्रति भेंट की जायेगी।
इनके अलावा हम दीपाली आब, स्वप्न मंजूषा 'अदा', दिशा, अनुपम अग्रवाल, निर्मला कपिला, ओम आर्य, अर्चना तिवारी इत्यादि में भी यूनिपाठक पुरस्कार जीतने की ऊर्जा है। हम उम्मीद करते हैं कि जुलाई माह की प्रतियोगिता में ये सभी यूनिपाठक बनने का भी प्रयास करेंगे और हमें प्रोत्साहित करेंगे।
जो पाठक लगातार पढ़ रहे हैं और यूनिपाठक का पुरस्कार जीत चुके हैं वे वार्षिक हिन्द-युग्म पाठक सम्मान के प्रतिभागी बनते जा रहे हैं। इसलिए पढ़ने में कोई कसर न छोड़ें।
हम उन कवियों का भी धन्यवाद करना चाहेंगे, जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर इसे सफल बनाया। और यह गुजारिश भी करेंगे कि परिणामों को सकारात्मक लेते हुए प्रतियोगिता में बारम्बार भाग लें।
प्रशान्त कुमार (काव्यांश)
कुलदीप "अंजुम
अकेलामुसाफिर
के के यादव
कमलप्रीत सिंह
मुहम्मद अहसन
अनुपम अग्रवाल
सुरेन्द्र कुमार 'अभिन्न'
अम्बरीष श्रीवास्तव
संजय अग्रवाल
अखिलेश श्रीवास्तव
शेली खत्री
डा.संतोष गौड़ राष्ट्रप्रेमी
नीरज वशिष्ठ
स्वप्ना कोल्हे
मंजु महिमा
अक्षय-मन
उधव्व उधव
सजल प्यासा
नीति सागर
सोनिया उपाध्याय
शामिख़ फ़राज़
अमित श्रीवास्तव
आर सी सोनी
आलोक
मोनाली
प्रशांत सोनी
राहुल अग्रवाल
प्रियंका चित्रांशी "प्रिया"
महिमा बोकारिया
संगीता सेठी
निलेश माथुर
सीमा सिंघल
शिवानी दानी
प्रकाश पंकज
दीपक कुमार वर्मा
सुमित वत्स
मंजू गुप्ता
रवि शंकर शर्मा
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
39 कविताप्रेमियों का कहना है :
yuni paathak hone ke liye shaamikh ko bahut bahut badhaayi.
किसी गै़र से मुठ्ठी भर अपनापन मांगें,
ग़म की हर खूँटी पे एक खुशी भी टांगें।
विश्वासों की टूटी डोर हाथ में ले कर;
घोड़े के आगे हम जोतें अपने तांगे।
सत्य जी, बहुत बहुत बधाई इस माह की प्रतियोगिता की विजय पर, और ख़ास बधाई इस मार्मिक विषय की मार्मिक कविता पर, येः पंक्तियाँ बहुत सुन्दर और हृदयस्पर्शी लगी.
बधाईयाँ
---
चर्चा । Discuss INDIA
'कहीं रात की थम ना जाए सासें देखो,
चलो अंजुरी में कुछ ज़िंदा जुगुनू भर लें।'
बेशक एक उम्दा कविता. उम्मीदों और ऊर्जा की भावभूमि पर कुछ कर गुजरने को आमंत्रित करती कविता. सत्यप्रसन्न जी को बधाई.
आदरणीय सत्यप्रसन्न जी को बहुत बहुत बधाई.
साथ ही हिन्दयुग्म को भी धन्यवाद.
दीपाली पन्त तिवारी"दिशा"
एक तारीख से ही आशा लगाए बैठा था कि कब नतीजे आयें और कब नई ताजा कविताओं और कवियों से रू-ब-रू होने का मौका मिले.
परिणाम वास्तव में सुखद है. और इससे भी बड़ी खुशी की बात ये है कि अपना यह अनोखा आयोजन दिन-ब-दिन और लोकप्रिय होता जा रहा है. मैं भी अपने कवी मित्रों को इसकी जानकारी देते हुए इसमे भाग लेने के लिए सूचित करता रहता हूँ. आगामी माह में सहभागियों का आंकडा शतक पार हो जाए तो मजा आ जाए. ताकि, कांटे की टक्कर के बीच एक से बढाकर एक कवितायें आ सके. और उचित प्रतिभाएं व कृतियाँ सम्मान पा सकें, विभिन्न 'वादों' और नामवर साहित्यिक ठेकेदारों की उपेक्षा के कारण अँधेरे में रही हैं.
सभी कवियों को बधाई. सत्यप्रसन्न जी की कविता वाकई में उम्दा है.
हिंद युग्म का यह आयोजन ऐसे ही सफल, निरंतर चलता रहे इसी कामना के साथ..
सत्यप्रसन्न जी और फराज़ जी को हार्दिक् बधाई
किसी गै़र से मुठ्ठी भर अपनापन मांगें,
ग़म की हर खूँटी पे एक खुशी भी टांगें।
विश्वासों की टूटी डोर हाथ में ले कर;
घोड़े के आगे हम जोतें अपने तांगे।
चलो एक तिल लेकर उसको ताड़ बनाएँ ;
हरी दूब का वंश बदल कर झाड़ बनाएँ।
समझौतों के हाथों रिश्ते गिरवी रख कर;
उदासीनता के कांटों की बाड़ लगाएँ।
आपकी यह रचना वास्तव में प्रथम स्थान पर आने लायक थी, बहुत-बहुत बधाई ।
आपके साथ ही बधाई देना चाहूंगी फराज जी को भी यूं ही प्रगति पथ पर बढ़ते रहने की ।
सत्य प्रस्न्न जी को बहुत बहुत बधाई कविता बहुत सुन्दर है और फएअज़ जी को भी बधाई हिन्द योग, को धन्यवाद
"एक सोच की चिनगारी तो कल को सौंपे"
इस एक पंक्ति से ही कवि की सोच का पता चलता है । पूरी कविता उत्कृष्ट है । आभार ।
सभी कवियों का आभार । सत्यप्रसन्न जी को बधाई ।
यूनी कविता पढ़ मन बेहद आनंदित हुआ,,,
पहले भी दोनों बार सत्य्प्रसन जी को पढ़ना एक सुखद अनुभव रहा है,,
और ये भी बात अच्छी लगी के अब भी पिछली बार की तरह २० कविताएं पढने को मिलेंगी,,,
शामिख भाई को बधाई,,
सत्य प्रसन्न जी,
मुबारक हो इस माह शायर ए सरताज होना, नज़्म बहुत अच्छी है, बस खूबसूरत हिंदी के बीच एक दो उर्दू के अल्फाज़ खटक गए.
हिन्दयुग्म,
पिछले कुछ दिनों से जिस तरह नज्मों का में'आर ऊंचा हुआ है, काबिल ए त'अरीफ है
-मुहम्मद अहसन
कहीं सोच पर लग ना जाएँ कल सौ ताले;
बीज मान कर एक शब्द तो आओ रोपें।
कहीं न सूरज ही मर जाए इससे पहले;
एक सोच की चिंगारी तो कल को सौंपें।
वाकई अच्छी रचना |
यूनिकवि सत्यप्रसन्न जी व यूनिपाठक शामिख फ़राज़ जी को बहुत-बहुत बधाई |
सादर,
अम्बरीष श्रीवास्तव
सत्यप्रसन्नजी को हार्दिक बधाई। इनकी कविता में सत्य भी है और प्रसन्नता भी। कविता में सकारात्मकता और आशा के जुगनू भी टिमटिमा रहे हैं जो बहुत भला लगा। अगली कविता के लिए शुभकामनाएं
प्रमोद
सत्यप्रसन्न जी और फराज़ जी को हार्दिक बधाई.
हिन्द युग्म को इस सफल आयोजन के लिए साधुवाद और अनेक शुभकामनाऐं.
शिवना प्रकाशन की ओर से बहुत बहुत बधाईयां । कृपया विजेता कवि का पूरा पता तथा ईमेल पता भेजें ताकि शिवना प्रकाशन की ओर से उनको पुस्तकें तथा प्रमाण पत्र भिजवाया जा सके । हिंद युग्म नि:संदेह एक बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है इसे आज भले ही शून्य साधना समझा जाये किन्तु आम के पौधे हमेशा आने वाले पीढ़ी के लिये ही रोपे जाते हैं । हिंद युग्म ये जो पौधे लगा रहा है ये आगे चलकर साहित्य के फलदार वृक्ष बनेंगें इसमें कोई संदेह नहीं हैं ।
बेशक बहुत उम्दा नज़्म हुई है सत्य प्रसन्न जी की ..एक एक चिंगारी को करीने से सजा दिया है ... आप को बहुत बहुत बधाई
अपना नाम लिखें पानी में और मिटायें;
झुक आया आकाश ठेल कर परे हटायें ।
अभी झील को थोड़ा भी अहसास नहीं है;
क्या कुछ करने वाली हैं गुस्ताख़ घटायें।
चलो एक तिल लेकर उसको ताड़ बनाएँ ;
हरी दूब का वंश बदल कर झाड़ बनाएँ।
समझौतों के हाथों रिश्ते गिरवी रख कर;
उदासीनता के कांटों की बाड़ लगाएँ।
इन मिसरों ने जादू चला दिया सोच पर ...बहुत सुन्दर रचना
शामिख फ़राज़ जी को यूनी पाठक बन्ने की बहु बहुत बधाइयाँ ...ऐसे सुधि पाठको की ज़रूरत है साहित्य को ...
हिंद युग्म हर बार की तरह सफल संचालन पे बधाई का हक़दार है .......
सत्यप्रसन्न जी को हार्दिक बधाईयाँ। कविता बहुत ही अच्छी है।
फराज जी को यूनिपाठक पुरूस्कार के लिये हार्दिक बधाईयाँ।
हिन्द-युग्म को एक शानदार आयोजन और अपने पाठकों को साहित्य की सौगात देने के लिये साधुवाद।
सादर,
मुकेश कुमार तिवारी
चलो एक तिल लेकर उसको ताड़ बनाएँ ;
हरी दूब का वंश बदल कर झाड़ बनाएँ।
समझौतों के हाथों रिश्ते गिरवी रख कर;
उदासीनता के कांटों की बाड़ लगाएँ।
in panktiyon me sachmuch ek chingari ka aabhas hua hai ...upmaon ka shandar prayog kiya hai satyaprasann ji ne ..... ek behtareen aur supatr rachna...:)
bahut bahut badhai satyaprasann sir ... :)
shamikh faraz ji uni pathak banne par aap ko hardik shbhkamnayen .....
achha pathak banna wakai ek kathin kaam hai .......
शमिख जी को बहुत बहुत बधाई मंजू जी ,सदा जी ,अम्बरीश जी को भी भी बधाई . सत्यप्रसन्न जी आप को बहुत बहुत बधाई
सादर
रचना
रचनाजी,
बहुत-बहुत धन्यवाद |
सादर ,
अम्बरीष श्रीवास्तव
सत्यप्रसन्न जी की कवितायें पहले भी पढ़ी हैं..
हमेशा की तरह लाजवाब..
कहीं सोच पर लग ना जाएँ कल सौ ताले;
बीज मान कर एक शब्द तो आओ रोपें।
कहीं न सूरज ही मर जाए इससे पहले;
एक सोच की चिंगारी तो कल को सौंपें।...
शामिख जी को भी बधाई...
saty prasann ji aur shamikh ji ko bahut bahut badhai.
anya sabhi pratibhagiyon ko bhi shubhkaamnaaen.
मुझे इस बात की बहुत ख़ुशी है कि हिन्दयुग्म कि ओर से मुझे भी यूनिपाठक का जैसा बड़ा पुरुस्कार मिल रहा है. लगातार हिंदी के प्रचार को बढ़ावा देने लिए हिन्दयुग्म को बधाई.
इसी के साथ सत्यप्रसन्न और अन्य सभी विजेजाओं को बधाई.
मुझे शैलेश जी से निजी तौर पर एक गुजारिश और है कि वह सारी विजेता कविताओं को प्रकाशित करने के बाद एक पोस्ट ऐसी लगायें जिसमे शीर्ष बीस से नीचे के कविओं में क्या कमी रह गई यह भी बताएं जिससे और कविओं को भी अपनी रचना सुधारने का मौक़ा मिलेगा. और साथ ही अगर किसी को परिराम को लेकर कोई शक शुबह या दुविधा होगी तो वह भी ख़त्म हो जायेगी.
उस पोस्ट में केवल कवि के नाम के साथ उसकी कमी को उजागर करें कि कविता क्यों विजेता नहीं बन सकी.
धन्यवाद.
इस दुकां के ख़रीदार ज़रा कुछ और हैं तबियत से
लाज़िम नहीं तेरा हर माल यहाँ बिक जाए
-मुहम्मद अहसन
चलो एक तिल लेकर उसको ताड़ बनाएँ ;
हरी दूब का वंश बदल कर झाड़ बनाएँ।
समझौतों के हाथों रिश्ते गिरवी रख कर;
उदासीनता के कांटों की बाड़ लगाएँ।
मस्ती में झूमती रचना के लिए बधाई....बहुत मज़ा आया कविता का फ्लो देखकर....हिंदयुग्म में स्वागत है.....
शामिख भाई, आपको भी बधाई.....आपके कमेंट हर मंच पर मिल रहे हैं...हमारी बैठक पर भी रोज आपकी टिप्पणियों से दो चार होता हूं....अभी-अभी तो बरेली होकर आया हूं...आपके बारे में पता नहीं था तो ज़रूर मुलाकात करता....वैसे, क्या हुआ था दिसंबर की उस तारीख को जिसने आपको कवि बना दिया....बताइए, बताइए....
निखिल जी मैंने आपके बारे में बैठक पर पढ़ा था कि आप बरेइल्ली कॉलेज में किसी गोष्ठी में शामिल हुए थे. फिर आपका आलेख बैठक पर भी पढ़ा बहुत अच्छा लगा. आप पूछ रहे हैं दिसम्बर कि तारीख को क्या हुआ दरअसल वो सितम्बर कि तारिख थी 19. वह भी मैं बताऊंगा हिन्दयुग्म कि पहली कविता प्रतियोगिता में.
कहीं सोच पर लग ना जाएँ कल सौ ताले;
बीज मान कर एक शब्द तो आओ रोपें।
कहीं न सूरज ही मर जाए इससे पहले;
एक सोच की चिंगारी तो कल को सौंपें।
सत्प्रसन्न जी माफ़ी चाहूँगा कि मैं आपको comment देने में सबसे late होगया. मैंने आपको पूरी कविता को कई बार पढ़ा सबसे खुबसूरत पंक्तियाँ यह लगी.
देवनागरी का मुझे पता नहीं था ,लेकिन अब से देवनागरी में लिखूंगी . सभी कवियों को बधाई.
सत्यप्रसन्न जी और शामिख फ़राज़ जी,
आप दोनों को खिताब व इनाम जीतने के लिये बहुत-बहुत बधाई. एक मजे की बात बताऊँ फ़राज़ जी....वोह यह की मैं भी पीलीभीत जिले के पास की हूँ......अरे वही अपना पूरनपुर. क्या इत्तफाक है!! अभी तीन दिन पहले ही तो वहां से लौट कर आई हूँ. अरे भई, मेरी जन्म-भूमि है वह. खैर, आप दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं.
शन्नो जी आपके बारे में यह सुनकर अच्छा लगा की आप मेरे शहर से हैं. और मैं आपके लिए वह शेअर अर्ज़ कर रहा हूँ जो मैंने पूणिमा वर्मन जी के लिए कहा था जब मुझे यह पता चला था की वह भी पीलीभीत से ही हैं.
अरे आसमा को छुआ है किसी ने
कि घर से मेरे भी शहर से मेरे भी
tiffany and co outlet online
tiffany and co jewellery
nfl jerseys from china
links of london
michael kors factory outlet
ray ban sunglasses outlet
air jordans,cheap air jordans,air jordan shoes,air jordan 11,air jordan 13,air jordan 6,air jordan 4
ray ban sunglasses
jordan retro
huarache shoes
yeezy boost 350
jordan retro
nike roshe run one
yeezy boost
ralph lauren online,cheap ralph lauren
ray ban sunglasses
adidas tubular x
cheap nfl jerseys
discount sunglasses
tiffany and co outlet
ralph lauren polo shirts
tiffany and co uk
michael kors handbags sale
adidas nmd
cheap real jordans
http://www.chromehearts.com.co
louis vuitton handbags
nike zoom kobe
michael kors outlet store
yeezy shoes
yeezy
nike huarache
oakley store online
kansas city chiefs jerseys
cheap michael kors handbags
falcons jersey
salvatore ferragamo
lebron james shoes
michael kors outlet online
coach
reebok outlet
chaussure louboutin
dolce and gabbana
I’m not sure if this is a
format issue or something to do with internet browser compatibility
but I figured I’d post to let you know
slot online
judi slot online
judi mpo
daftar slot online
I’ve got some
ideas for your blog you might be interested in hearing.
Either way, great blog and I look forward to seeing it expand over time.
gotox
gotox88
casino online indonesia
roulette online casino
judi casino online
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)