फटाफट (25 नई पोस्ट):

Sunday, September 20, 2009

जीने का यही 'आर्ट' है


जीने की कला


वह
एक पंथ दो काज करता है
कल के लिए आज मरता है

मार्निंग वॉक के समय
तोड़ लाता है
सार्वजनिक उद्यान से
पूजा के लिए फूल

अखबार पढ़ते-पढ़ते
पी लेता है
चाय

नहाते वक्त
गा लेता है
गाना

पूजा के समय
दे देता है
पूरे घर को
उपदेश

खाते-खाते
देख लेता है
टी०वी०

मोटर साइकिल चलाते-चलाते
कर लेता है
जरूरी काम की बातें

काम करते-करते
कर लेता है
क्रिकेट, राजनीति, मौसम, या फिर
देश के हालात पर चर्चा

कम्प्यूटर में
एक साथ
सुनता है म्युजिक
करता है चैट
देखता है वेबसाइट

और
थककर सोते वक्त
रिश्तों की चिंता

सभी कहते हैं
वह बहुत 'स्मार्ट' है
क्या जीने का
यही 'आर्ट' है !

कवि- देवेन्द्र कुमार पाण्डेय

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

10 कविताप्रेमियों का कहना है :

Manju Gupta का कहना है कि -

आप की कविता मेरे जीवन से भी मेल खाती है .बधाई

Shamikh Faraz का कहना है कि -

पूरी कविता का सार अंतिम लइनों में बताना अच्छा लगा. हिंदी और अंग्रेजी के शब्दों का प्रयोग बढ़िया लगा.

सभी कहते हैं
वह बहुत 'स्मार्ट' है
क्या जीने का
यही 'आर्ट' है !

Anonymous का कहना है कि -

आज के आदमी की यही दशा है। हर आदमी दौडा चला जा रहा है। अन्तिम लाइनें सोचने पर मजबूर कर देती हैं....सभी कह्ते हैं...अच्छी कविता के लिए बधाई।

Disha का कहना है कि -

जिन्दगी से जुडी़ हुई सुन्दर रचना
हर रंग है इसमें आज के इंसा का
बहुत बढ़िया

शोभना चौरे का कहना है कि -

और
थककर सोते वक्त
रिश्तों की चिंता

shj hote huye bhi bhut ghre bhav hai
jo aaj ka sach hai .
abhar

वाणी गीत का कहना है कि -

आज के स्मार्ट आदमी के जीवन जीने की अधुनकी कला को कविता में खूबी से उतारा है ..

मनोज कुमार का कहना है कि -

कविता बहुत अच्छी है। आज के भाग दौड़ भरे जीवन में वही सफल हैं जो शॉर्टकट अपनाते हैं। एक ही समय में एक से अधिक काम कर जाते हैं। पर मुझे लगता है एक समय में दो काम करने का यही अर्थ है, जीने का यह आर्ट, ऐसा दोहरा जीवन व्यर्थ है।
मनोज कुमार

Admin का कहना है कि -

कविता पढने के साथ होंठ भी मुस्कुरा उठे आपकी स्मार्टनेस पर

Anonymous का कहना है कि -

सभी कहते हैं
वह बहुत 'स्मार्ट' है
क्या जीने का
यही 'आर्ट' है !
आज की भाग्दौर भरी जिन्दगी पर एक अच्छी कविता, बहुत बहुत बधाई, धन्यवाद

विमल कुमार हेडा

Unknown का कहना है कि -

nike outlet store
mbt shoes outlet
michael kors outlet
nike air huarache
ray ban sunglasses
nike air huarache
mulberry handbags sale
instyler
true religion jeans
coach factory outlet
ghd uk
nike free running
fitflops outlet sale
ray ban sunglasses
longchamp handbags
cheap oakley sunglasses
adidas wings shoes
tory burch outlet online
coach outlet
coach outlet online
christian louboutin outlet
adidas trainers
cheap mlb jerseys
ralph lauren uk
ferragamo shoes
burberry sunglasses on sale
burberry outlet
lebron shoes
michael kors outlet online
tods shoes sale
fitflops sale
fitflops clearance
ferragamo outlet
louis vuitton bags cheap
kobe bryants shoes
16.7.18qqqqqing

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)