आज मैंने खुशी देखी
गहरे हरे पत्ते पर
ओस की बूँद की तरह
चमक रही थी...
मैंने ज्यों ही छूने को हाथ बढ़ाया
कि फिसल गयी !!!
झाँककर देखा तो
निचली डाल पर
एक चिडिया बैठी थी,
उसके पंखों पर भी
वही खुशी चमक रही थी ...
देखते ही देखते
वह बिल्कुल मेरे सामने
मुंडेर पर बैठ गयी ,
मैं और पास आई
तो वह उड़कर
नीचे सड़क पर चली गयी,
तेजी से सीढियां उतरकर
जब मैं नीचे पहुँची
तो चिड़िया वहां नही थी...
लेकिन खुशी थी !!!
स्कूल जाती छोटी-छोटी बच्चियों
की मुस्कान में..
मन्दिर की घंटियों
की धुन में...
रिक्शेवाले की
"बोहनी" के १० रुपये में...
बहुत दिनों बाद मिले
दो बुजुर्ग मित्रों की
"हर-हर महादेव" में...
रेडियो पर आने वाले
"भूले-बिसरे गीतों " में...
"कचौडी-जलेबियों" की
खुशबू में ...
रहती तो हमेशा से
यहीं कहीं आस-पास ही थी...
पर,
कई दिनों से नज़र नहीं आई थी
आज बहुत दिनों बाद
मैंने खुशी देखी!!!
कवयित्री- कु॰ स्मिता पाण्डेय
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
26 कविताप्रेमियों का कहना है :
लेखनी प्रशस्त है, बांधती है, भाषा पठनीय है। रचना को पूरी पढ़ने की रुचि जगाती है। आपको बधाई। इस कविता को पढ़कर एक भावनात्मक राहत मिलती है।
सुंदर भावनाओं से सजी कविता ...बधाई स्मिता जी..कविता बढ़िया लगी.
रचना के भाव बहुत सुंदर हैं .. खुशी के लिए भटकने से खुशी नहीं मिलती .. आसपास हर जगह मौजूद होती है .. बस वैसा मन होना चाहिए !!
कविता में क्या खूबसूरती से आपने ख़ुशी के बारे में समझाया है.
मैंने ज्यों ही छूने को हाथ बढ़ाया
कि फिसल गयी !!!
झाँककर देखा तो
निचली डाल पर
एक चिडिया बैठी थी,
उसके पंखों पर भी
वही खुशी चमक रही थी ...
देखते ही देखते
वह बिल्कुल मेरे सामने
मुंडेर पर बैठ गयी ,
मैं और पास आई
तो वह उड़कर
नीचे सड़क पर चली गयी,
तेजी से सीढियां उतरकर
जब मैं नीचे पहुँची
तो चिड़िया वहां नही थी...
लेकिन खुशी थी !!!
मुझे इस बात पर एक कोट याद आ गया. "ख़ुशी एक तितली के सामान है आप जितना उसके पूछे भागेंगे उतना ही वह आपसे दूर भागेगी. आप एक जगह रुक जाइये वह आपके पास आ जायेगी."
सुन्दर व भावपूर्ण रचना
सकारात्मक सोच, बहुत सुंदर मर्मस्पर्शी कविता, बधाई.
रहती तो हमेशा से
यहीं कहीं आस-पास ही थी...
पर,
कई दिनों से नज़र नहीं आई थी
आज बहुत दिनों बाद
मैंने खुशी देखी!!!
.......वाह
अच्छी कविता ! ! !
man ko choo gai khushi
स्कूल जाती छोटी-छोटी बच्चियों
की मुस्कान में..
मन्दिर की घंटियों
की धुन में...
behtreen jvab nhi
स्कूल जाती छोटी-छोटी बच्चियों
की मुस्कान में..
मन्दिर की घंटियों
की धुन में...
रिक्शेवाले की
"बोहनी" के १० रुपये में...
बहुत दिनों बाद मिले
दो बुजुर्ग मित्रों की
"हर-हर महादेव" में...
रेडियो पर आने वाले
"भूले-बिसरे गीतों " में...
"कचौडी-जलेबियों" की
खुशबू में ...
स्मिता जी
पुरानी यादे याद आ गई
बहुत उम्दा कविता है
बहुत प्यारी सी...
bahut khushi hui aapki kavita padhkar. yadi aapka koi blog hai to avashya bataiyega. ek humumra kavi ki kavita padhana kafi achchh laga.
..........snehi.aryaparveen@gmail.com
It seems that Smita Pandey is a poet by birth.Choice of words and feeling`s depth is amusing.The composition touches deep into the heart.
स्मिता पांडेय की रचना में छोटी छोटी बातों को
जिस तरह खुशियों में ढालकर पेश किया है,
वह इनके सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रकट करता है.
उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ
शाहिद मिर्ज़ा शाहिद
sweet darling jitni sweet ho utna hi sweet likhti ho.
Dear
sweat heart,
Aap hemasa badhti rahe. aur unchai ke sikher pe chadhi rahe.
with best
Regards
Arun kumar
fuck you india
bahut pyara khushi ka ahsaas karvaaya hai aapne..sach much aisi khushi mai aksar apne aas paas dekhti hu.. aur yehi khushi hai jo aapko kabhi nirash nahi hone deti. shukriya in sundar panktiyon k liye.
बहुत खूबसूरती से गढ़ी भावनाएं, चौकाती हुई, चकित करती हुई, खुशी देती हुई.... शुक्रिया.
aaj maine khusi dekhi,wakai ek behatrin kavita hai jo Nai kavita ki khubiyon se paripurna hai.Prayogwad ek nay aakar le rahaa hai.Is daur me aanchalik pehchan k sath kavita likhna behatareen hai.Benaras ki sari mehak is kavita me darshaniya hai. thnks for giving benaras in khusi.
Maine Bhi abhi abhi khushi Dekhi, Un sabdo main Jinse Ye Kavita bani Hai.
*****
आपने आम आदमी मैं ,बचपन मैं ,रिक्शे वाले की बूनी में खुशी देखी है | यही है सचा साहित्य बहुत बहुत बधाई |
बहुत प्यारी कविता है...। सच ही तो है, खुशी कितनी छोटी-छोटी चीजों में हमारे आसपास बिखरी होती है और हम उन्हें देख ही नहीं पाते ।
मेरी बधाई...।
सही बहुत ही उम्दा चित्रण किया है ख़ुशी का आपने। जब मुझ पर उस मालिक की मेहर होती है तो मुझे भी कई बार अंदरूनी ख़ुशी का अहसास होता है। बिना किसी लाभ या बात के मन नाचने लगता है। आपका शुक्रिया।
the north face outlet
bears jerseys
cheap nike shoes sale
instyler max
cheap oakley sunglasses
dolce and gabbana shoes
adidas nmd r1
mlb jerseys
michael kors handbags outlet
nike free
zzzzz2018.6.2
nike air huarache
pandora
pandora outlet
ralph lauren outlet
dolphins jerseys
houston texans jerseys
jordans
longchamp bags
seahawks jersey
asics shoes
Jordan 4 Retro
Jordan 4 Retro
Pandora Outlet
Nike Air Max 270
Jordan 11
Jordan 11 For Sale
Red Bottom Shoes
Yeezy boost 350 v2
Jordan Retro 11
Latrice20190329
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)