प्रतियोगिता की सातवीं कविता धर्मेंद्र कुमार सिंह की है। धर्मेंद्र जी की हिंद-युग्म पर यह दूसरी प्रकाशित कविता है। इससे पहले सितंबर माह मे इनकी कविता ’कवि और अधिकारी’ आठवें स्थान पर रही थी। प्रस्तुत कविता शहरीकरण के साथ समाज मे कृत्रिमता के प्रति बढ़ती स्वीकार्यता की ओर इशारा करती है।
पुरस्कृत कविता: कंकरीट के जंगल में
कंकरीट के जंगल में
उगते प्लास्टिक के पेड़।
हरे रंग हैं, भरे अंग हैं,
नकली फल भी संग-संग हैं;
इनके हैं अंदाज अनूठे,
हमसे इनको देख दंग हैं;
मृत हरियाली की तस्वीरों
से लगते ये पेड़।
बिना खाद के बिन मिट्टी के
बिन पानी के हरे भरे हैं,
सूर्य रश्मि बिन, खुली हवा बिन
भी सुगंध से तरे तरे हैं;
सब कुछ है पर एक अदद
आत्मा विहीन ये पेड़।
रोज सुबह ही सुबह रसायन से
मल मल कर धोए जाते,
चमक दमक जो भी दिखती है
उसे रसायन से हैं पाते,
चमक रहे बाहर से,
अंदर-अंदर सड़ते पेड़।
भूल गए मौसम परिवर्तन
वातानुकुलित कमरों में ये,
खुद कटकर इक बेघर को घर
देने का भी सुख भूले ये,
केवल कमरों में सजने को
ही जिन्दा ये पेड़ ।
_______________________________________________________________
पुरस्कार- विचार और संस्कृति की चर्चित पत्रिका समयांतर की एक वर्ष की निःशुल्क सदस्यता।
पुरस्कार- विचार और संस्कृति की चर्चित पत्रिका समयांतर की एक वर्ष की निःशुल्क सदस्यता।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
7 कविताप्रेमियों का कहना है :
“भूल गए मौसम परिवर्तन
वातानुकुलित कमरों में ये,
खुद कटकर इक बेघर को घर
देने का भी सुख भूले ये,
केवल कमरों में सजने को
ही जिन्दा ये पेड़ ।“ ये पेड़ तो मृत प्राय ही हैं फिर अंत में आपने इन्हें जिन्दा भी कर दिया. सजावटी सामान तो असल की नक़ल ही होता है अतः ये किसी को क्या सुख देंगे ? कविता की संकल्पना शानदार है. अश्विनी रॉय
बिना खाद के बिन मिट्टी के
बिन पानी के हरे भरे हैं,
सूर्य रश्मि बिन, खुली हवा बिन
भी सुगंध से तरे तरे हैं;
सब कुछ है पर एक अदद
आत्मा विहीन ये पेड़....
इस तरह पालने वाले आत्माविहीन ही तो होंगे ...पेड हों या मनुष्य ...!
“भूल गए मौसम परिवर्तन
वातानुकुलित कमरों में ये,
इनके साथ हम भी शायद भूलते जा रहे हैं मौसम परिवर्तन. प्रकृति के नैसर्गिक स्वरूप के बिना हम आत्मा विहीन ही हैं
सुन्दर रचना
कविता पसंद करने के लिए, आप सभी का धन्यवाद।
यह एक अच्छी कविता है। आज पर्यावरण की जो स्थिति है, वह भविष्य में और कैसी होने जा रही है, यही कहता है कवि। शायद जल्दी ही हमें वह दिन देखने को मिले जब हम इसी तरह के पेड़ों की चाया में रहेंगे। अगर हम ऐसा नहीम चाहते हैं तो हमें पर्यावरण की सुरक्षा की ओर ध्यान देना होगा।
अनिल जनविजय
अपुन ये नहीं समझ पाए कि इस कविता को सातवाँ पुरस्कार क्यों मिला है, यह तो पहले पुरस्कार के लायक है।
भूल गए मौसम परिवर्तन
वातानुकुलित कमरों में ये,
बहुत ही सुन्दर पंक्तियां ।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)