फटाफट (25 नई पोस्ट):

Friday, March 26, 2010

कुछ नहीं होना हमेशा बना रहता है


प्रतियोगिता की नौवीं कविता हिन्द-युग्म पर लम्बे अरसे से सक्रिय प्रदीप वर्मा की है।

पुरस्कृत कविताः कुछ नहीं होना

दिन भर
पीछे लगी रहती है
कुछ बातें

कुछ बातें
परेशां करती रहती हैं
दिन भर

दिन भर
कहीं-कहीं से
कुछ गुम गया-सा
लगता है

ढूँढ़ता रहता हूँ
गुम गए कुछ को
यहाँ-वहाँ
दिन भर

खाली दिन
खाली मन
खाली कागज़-सा
बीत जाता है

कुछ नहीं होना
हमेशा बना रहता है
कुछ नहीं होना
कभी मिटता नहीं


पुरस्कार- विचार और संस्कृति की मासिक पत्रिका 'समयांतर' की ओर से पुस्तक/पुस्तकें।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

4 कविताप्रेमियों का कहना है :

विनोद कुमार पांडेय का कहना है कि -

सुंदर भावपूर्ण रचना..प्रदीप जी बधाई

अपूर्व का कहना है कि -

हमारी शहरी व्यस्त जिंदगी किसी ’जीरो-सम-गेम’ की तरह बीतती रहती है..जिसका बीजगणित दिन भर के ’धन’ को ’ऋण’ के साथ संतुलन बनाये रखने मे खर्च होता रहता है..
और दिन के अंत मे हाथ क्या रह जाता है?..एक खाली-पन
खाली दिन
खाली मन
खाली कागज़-सा
बीत जाता है

बढ़िया कविता!

Anonymous का कहना है कि -

सही कहा आपने...कुच नही होना बना रहता है..सुन्दए रचना के लिए प्रदीप जी बहुत-बहुत बधाई!

raybanoutlet001 का कहना है कि -

hugo boss outlet
chicago bears jerseys
instyler max 2
bills jerseys
supra shoes sale
michael kors handbags outlet
houston texans jerseys
ghd hair straighteners
nike huarache
true religion jeans sale

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)