फटाफट (25 नई पोस्ट):

Sunday, December 20, 2009

आखिरी रहनुमा


ज़िंदगी बोनसाई हुई क्यूँकर,
मौत की चारपाई हुई क्यूँकर..

शाम से सहर की उसने घुटके,
रात से(में) बेवफ़ाई हुई क्यूँकर..

आप तो आखिरी रहनुमा न थे,
आप से आशनाई हुई क्यूँकर..

जातियाँ आपकी तो बपौती नहीं,
प्यार पे कारवाई हुई क्यूँकर..

घाव दो जब भी तो नयापन रखो,
साजिशें आजमाई हुई क्यूँकर..

-विश्व दीपक

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

8 कविताप्रेमियों का कहना है :

देवेन्द्र पाण्डेय का कहना है कि -

दमदार गज़ल

vakrachakshu का कहना है कि -

too good - so good - perfect

विनोद कुमार पांडेय का कहना है कि -

घाव माँगने का अंदाज बहुत खूब..और सही भी है अब एक तरीके के घाव को झेलना तो सीख गये है अब कुछ नया होना चाहिए..बढ़िया ग़ज़ल..बधाई

rachana का कहना है कि -

विश्व दीपक जी
एक एक शेर काबिले तारीफ है सोच किसी एक के बारे में लिखूं पर लिख न सकी क्यों की सारे ही बहुत सुंदर है
जातियाँ आपकी तो बपौती नहीं,
प्यार पे कारवाई हुई क्यूँकर..
बधाई
सादर
रचना

मनोज कुमार का कहना है कि -

जातियाँ आपकी तो बपौती नहीं,
प्यार पे कारवाई हुई क्यूँकर..
ग़ज़ल के कई शे’र दिल में घर कर गए।

निर्मला कपिला का कहना है कि -

जातियाँ आपकी तो बपौती नहीं,
प्यार पे कारवाई हुई क्यूँकर.
बहुत खूब सुन्दर गज़ल विश्व दीप जी को बधाई

kavi kulwant का कहना है कि -

क्या बात है बंधु!

caiyan का कहना है कि -

cheap oakley sunglasses
michael kors
ed hardy outlet
nike flyknit
gucci
ed hardy store
parada bags
longchamp bags
ralph lauren uk
coach outlet online
0325shizhong

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)