फटाफट (25 नई पोस्ट):

Tuesday, November 24, 2009

भूले से भी खादी को महान मत समझो


सुजीत कुमार सुमन लम्बे समय से हिन्द-युग्म पर कविताएँ भेजते रहे हैं। लगातार अच्छा लिखने की कोशिश कर रहे हैं।

कविता- मत समझो

गर कहा मानो मेरा किसी को भगवान मत समझो
किसी की सादगी को तुम महज पहचान मत समझो

बहुत कांटे हैं राहों में सुमन के वेश में देखो
है मुश्किल ये डगर इसको आसान मत समझो

साधते जाओ जहां तक सको साध हित अपना
कभी रिश्तों को राहों का व्यवधान मत समझो

वो और था गांधी फिरा करता था खद्दर में
भूले से भी खादी को महान मत समझो

खताएं वो भी करते हैं कद ऊंचा है जिनका
तुम उनकी बातों को कभी फरमान मत समझो

अगर पाना तुम्हें भी हो जगह ऊंची जमाने में
उठाओ जूतियां उनकी कभी अपमान मत समझो

कहा जो भी अभी मैंने तर्जुबा कच्चे वय का है
पर बात है सच्ची मुझे नादान मत समझो।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

10 कविताप्रेमियों का कहना है :

राकेश कौशिक का कहना है कि -

सुजीत जी सचमुच आप नादान नहीं है क्योंकि इतने प्रेरणादायक सन्देश जो हैं आपकी रचना में, एक सराहनीय प्रयास है. मुझे लगता है और सुधार की जरुरत है, बधाई और शुभकामनाएं कि और अच्छा लिखें. हो सकता है मेरी नासमझी हो लेकिन मुझे लगता है:

अगर पाना तुम्हें भी हो जगह ऊंची जमाने में
उठाओ जूतियां उनकी कभी अपमान मत समझो

राकेश कौशिक का कहना है कि -

अगर पाना तुम्हें भी हो जगह ऊंची जमाने में
उठाओ जूतियां उनकी कभी अपमान मत समझो

औरों के साथ मेल नहीं खाता.

मुकेश कुमार तिवारी का कहना है कि -

सुजीत जी,

बात तो पते की कही है आपने, हो सकता है कि बैरंग हो रही हो, खैर आपके मंतव्य तक तो पहुँचेगी जरूर।

सादर,

मुकेश कुमार तिवारी

मनोज कुमार का कहना है कि -

वैसे अपना तो इरादा है भला होने का
पर मज़ा और है दुनियां में बुरा होने का

निर्मला कपिला का कहना है कि -

बहुत कांटे हैं राहों में सुमन के वेश में देखो
है मुश्किल ये डगर इसको आसान मत समझो
बहुत सुन्दर रचना है बधाई

विधुल्लता का कहना है कि -

खताएं वो भी करते हैं कद ऊंचा है जिनका
तुम उनकी बातों को कभी फरमान मत समझो
ji badhiyaa

विनोद कुमार पांडेय का कहना है कि -

सच्ची संदेश से ओतप्रोत बार बार पठनीय सुंदर कविता..शुक्रिया सुजीत जी भाव और सार्थक संदेशों के भरी ऐसी कविता प्रस्तुत करने के लिए..बहुत बहुत आभार

gazalkbahane का कहना है कि -

भगवान इतने महान होगये थे कि वस्त्रों की आवश्यकता न रही उनके लिये-न कि वस्त्र त्याग कर महावीर बना जा सकता है
उसी तरह गांधी जी के कारण खादी महान उद्देश्य बनी विदेशी वस्त्र त्याग हेतु- आज के नेताओं के कारण तो खादी उपहास का कारण हो गयी है।
एक और बात बस यूहीं उसका खादी या कविता से कुछ लेना-देना नहीं है। यहां गयी क्रिया रूप में है अत: गई लिखना गलत होगा

Anonymous का कहना है कि -

वो और था गांधी फिरा करता था खद्दर में
भूले से भी खादी को महान मत समझो
सही कहा आपने ! बहुत-बहुत बधाई सुन्दर रचना के लिये।

अभिन्न का कहना है कि -

साधते जाओ जहां तक सको साध हित अपना
कभी रिश्तों को राहों का व्यवधान मत समझो
.....
बड़ी व्यावहारिक बात कही है

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)