फटाफट (25 नई पोस्ट):

Tuesday, December 11, 2007

'टीस' पर कविता लिखिए


इस साल के अंतिम काव्य-पल्लवन के लिए विषय चुना जा चुका है। हमें ६ पाठकों से कुल ९ विषय प्राप्त हुए जिसमें कुछ विषय तो बहुत सुंदर और नये थे लेकिन हमने एक आसान सा विषय चुना जिसपर अधिक से अधिक लोग कविता लिख पायें और अलग-अलग तरह की कविता लिख पायें।

दिसम्बर माह का काव्य-पल्लवन आलोक सिंह 'साहिल' के विषय 'टीस' पर आयोजित होगा।

मतलब आपको 'टीस' विषय को केन्द्र में रखकर कोई कविता लिखनी है और उसे २५ दिसम्बर २००७ तक kavyapallavan@gmail.com पर भेज देना है। याद रखिए कविता मौलिक तथा अप्रकाशित हो एवम् विषय केंद्रित हो।

काव्य-पल्लवन का दिसम्बर अंक २७ दिसम्बर २००७ को प्रकाशित किया जायेगा।

हमें आलोक सिंह के अतिरिक्त अवनीश एस॰ तिवारी, शिवानी सिंह, सतीश वाघमारे, अभिषेक पाटनी और श्रीकांत मिश्र 'कांत' से विषय प्राप्त हुए। हम सभी का धन्यवाद करते हैं।

जो पाठक नये हैं, काव्य-पल्लवन के बारे में नहीं जानते वो निम्न कड़ियों पर पूरा विवरण प्राप्त करें।

काव्य-पल्लवन क्या है?

अंक-१
अंक-२
अंक-३
अंक-४
अंक-५
अंक-६
अंक-७
अंक-८
अंक-९

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

कविताप्रेमी का कहना है :

Anonymous का कहना है कि -

सच कहूँ टू मुझे टू यकीं ही नहीं हो रहा है की मेरे द्वारा भेजे गए विषय को चुन लिया जाएगा.
उम्मीद करता हूँ जो प्यार अभी तक मेरे कविताओं और मेरी तिप्पदियों को मिला है उससे कई गुना इस बार इस विषय पेर मिलेगा,
पिछले काव्य पल्लवन मी २५ कवितायेँ ई थीं,इस बार कम से कम ५० टू आयेंगी ही.इसी उम्मीद के साथ, आपके सतत स्नेह का आकांक्षी
आलोक सिंह "साहिल"

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)