हिन्द-युग्म मई 2011 की यूनिप्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित करता है। हिन्द-युग्म ने हाल ही में धूमिल सम्मान की विज्ञप्ति ज़ारी की है (अधिक जानकारी के लिए देखें)। धूमिल सम्मान भी प्रत्येक वर्ष दिये जाने की योजना है। यदि आप इस सम्मान के लिए अपनी प्रविष्टियाँ भेजना चाहते हैं तो पहले किसी भी माह की यूनिकवि प्रतियोगिता के शीर्ष 10 कवियों में स्थान बनाना होगा। इसलिए यूनिकवि सम्मान में भाग लेने से ना चूकें।
मई 2011 का यूनिकवि बनने के लिए-
1) अपनी कोई मौलिक तथा अप्रकाशित कविता 17 मई 2011 की मध्यरात्रि तक hindyugm@gmail.com पर भेजें।
(महत्वपूर्ण- मुद्रित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित रचनाओं के अतिरिक्त गूगल, याहू समूहों में प्रकाशित रचनाएँ, ऑरकुट की विभिन्न कम्न्यूटियों में प्रकाशित रचनाएँ, निजी या सामूहिक ब्लॉगों पर प्रकाशित रचनाएँ भी प्रकाशित रचनाओं की श्रेणी में आती हैं।)
2) कोशिश कीजिए कि आपकी रचना यूनिकोड में टंकित हो। यदि आप यूनिकोड-टाइपिंग में नये हैं तो आप हमारे निःशुल्क यूनिप्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं।
3) परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, इतना होने पर भी आप यूनिकोड-टंकण नहीं समझ पा रहे हैं तो अपनी रचना को रोमन-हिन्दी ( अंग्रेजी या इंग्लिश की लिपि या स्क्रिप्ट 'रोमन' है, और जब हिन्दी के अक्षर रोमन में लिखे जाते हैं तो उन्हें रोमन-हिन्दी की संज्ञा दी जाती है) में लिखकर या अपनी डायरी के रचना-पृष्ठों को स्कैन करके हमें भेज दें। यूनिकवि बनने पर हिन्दी-टंकण सिखाने की जिम्मेदारी हमारे टीम की। आप किसी अन्य फॉन्ट में भी अपनी कविता टंकित करके भेज सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि रचना word, wordpad या पेजमेकर में हो, पीडीएफ फाइल न भेजें, साथ में इस्तेमाल किये गये फॉन्ट को भी ज़रूर भेजें।
4) एक माह में एक कवि केवल एक ही प्रविष्टि भेजे।
यूनिपाठक बनने के लिए
चूँकि हमारा सारा प्रयास इंटरनेट पर हिन्दी लिखने-पढ़ने को बढ़ावा देना है, इसलिए पाठकों से हम यूनिकोड (हिन्दी टायपिंग) में टंकित टिप्पणियों की अपेक्षा रखते हैं। टाइपिंग संबंधी सभी मदद यहाँ हैं।
1) 1 मई 2011 से 31 मई 2011 के बीच की हिन्द-युग्म पर प्रकाशित अधिकाधिक प्रविष्टियों पर हिन्दी में टिप्पणी (कमेंट) करें।
2) टिप्पणियों से पठनीयता परिलक्षित हो।
3) हमेशा कमेंट (टिप्पणी) करते वक़्त एक समान नाम या यूज़रनेम का प्रयोग करें।
4) हिन्द-युग्म पर टिप्पणी कैसे की जाय, इस पर सम्पूर्ण ट्यूटोरियल यहाँ उपलब्ध है।
कवियों और पाठकों को निम्न प्रकार से पुरस्कृत और सम्मानित किया जायेगा-
1) यूनिकवि को हिन्द-युग्म द्वारा हिन्द-युग्म के वार्षिकोत्सव में यूनिकवि सम्मान
2) यूनिपाठक को हिन्द-युग्म की ओर से पुस्तकें और प्रशस्ति-पत्र।
3) दूसरे से दसवें स्थान के कवियों को तथा दूसरे से चौथे स्थान के पाठकों को हिन्द-युग्म की ओर से गृह प्रकाशन की किसी एक पुस्तक की 1-1 प्रति
कवि-लेखक प्रतिभागियों से भी निवेदन है कि वो समय निकालकर यदा-कदा या सदैव हिन्द-युग्म पर आयें और सक्रिय लेखकों की प्रविष्टियों को पढ़कर उन्हें सलाह दें, रास्ता दिखायें और प्रोत्साहित करें।
प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले सभी 'नियमों और शर्तों' को पढ़ लें।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
कविताप्रेमी का कहना है :
I’d have to check with you here. Which is not something I usually do! I enjoy reading a post that will make people think. Also, thanks for allowing me to comment!
Soundcloud.com
Information
Click Here
Visit Web
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)