फटाफट (25 नई पोस्ट):

Saturday, April 02, 2011

हम तूफानों में फंसी तकदीर हैं



जनवरी प्रतियोगिता की चौदहवीं रचना एक ग़ज़ल है जिसके रचनाकार विवेक कुमार पाठक ’अंजान’ हैं। वर्ष १९६८ में संस्कारधानी जबलपुर (म.प्र.) में जन्मे विवेक कुमार पाठक ने जबलपुर विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक एवं हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की। वर्ष १९८५ से रक्षा मंत्रालय के एक विभाग आयुध निर्माणी खमरिया से अपनी कर्म यात्रा प्रारंभ की। विभागीय राजभाषा प्रतियोगिताओं से साहित्य यात्रा का आगाज़ हुआ और तब से आज तक अनवरत रूप से जारी है। कई राष्ट्रीय कवि सम्मलेन मंचों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। वर्तमान में आयुध निर्माणी भंडार में कार्यरत हैं एवं अंतरजाल के माध्यम से साहित्य आराधना का यह प्रथम प्रयास है। अपनी लेखनी से गीत, गज़ल, नई कविता एवं अकविता सभी विधाओं में सृजन का प्रयास किया है। इनकी हिंद-युग्म पर यह प्रथम प्रकाशित रचना है।

गज़ल

बेबसी की हम नई तस्वीर हैं ,
हम तूफानों में फंसी तकदीर हैं

गुलशनों को फूंकते हैं नौजवां,
मालियों के सूखते अब नीर हैं

बन गया मैं एक दिल टूटा हुआ,
लोग मुझको जोडते हर पीर हैं

एक था घर कई घरों में बंट गया,
बीबियाँ घर की गज़ब शमशीर हैं

रांझे को चीलें उठा के ले गईं ,
काफिरों संग घूमती अब हीर हैं

अब कहाँ मिलते फंसाने प्रीत के,
हर तरफ अब फत्ते ईर  बीर  हैं

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

4 कविताप्रेमियों का कहना है :

‘सज्जन’ धर्मेन्द्र का कहना है कि -

ग़ज़ल का मत्ला कहना बड़ी मुश्किल का काम होता है। यहाँ भी मत्ला कोई प्रभाव नहीं छोड़ता।
ये शे’र अच्छा बन पड़ा है थोड़ा सुधार देता हूँ।

एक था घर सैकड़ों में बंट गया,
बीबियाँ घर की गज़ब शमशीर हैं।

बाकी के शे’रों में यह समझना बड़ा मुश्किल लगता है कि ग़ज़लकार कहना क्या चाह रहा है। परन्तु यह इनका अंतर्जाल पर पहला प्रयास है इसलिए सराहनीय है और रचनाकार बधाई के पात्र हैं।

Anonymous का कहना है कि -

maja aa gaya sir anjane me jo tir pramiyo par laga hai kya kahna

Run 3 का कहना है कि -

Very helpful advice in this particular post! It’s the little changes that make the largest changes. Thanks for sharing!

Run 3 | Stick Run 2 |friv4school | girls go games

Guest का कहना है कि -

You have given great content here. Thanks for this! https://www.roofingsurreybc.com

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)