फटाफट (25 नई पोस्ट):

Wednesday, September 29, 2010

इन्हीं आँखों में है उसका हिन्दुस्तान


 अगस्त माह की यूनिप्रतियोगिता के माध्यम से कई नये नाम भी हिंद-युग्म के कविता के मंच से जुड़े हैं। दसवें स्थान की कविता के रचनाकार कौशल किशोर भी उन्हीं मे से एक हैं। 1 जनवरी 1954 को सुरेमनपुर, बलिया मे जन्मे कौशल किशोर जी वैसे विगत कई वर्षों से साहित्य-कर्म मे संलग्न हैं और पहल, वर्तमान सहित्य, हंस, उत्तरार्ध जैसी दर्जनों पत्रिकाओं व समाचार पत्रों मे प्रकाशित हो चुके हैं। कुछ कविताओं के अनुवाद बाँग्ला, असमिया, पंजाबी व तेलगू आदि मे भी हुए हैं। ’जन संस्कृति मंच’ के संस्थापकों मे रहे कौशल किशोर जी उसके राष्ट्रीय संगठन सचिव भी रहे हैं तथा ’युवालेखन’, 'परिपत्र’ और ’जन-संस्कृति’ पत्रिकाओं के संपादक भी रह चुके हैं। वे वर्तमान मे लखनऊ मे लेनिन पुस्तक केंद्र के अध्यक्ष हैं और पिछले तीन वर्षों से ’प्रतिरोध का सिनेमा’ विषयाधारित लखनऊ के फ़िल्म समारोह के मुख्य कर्ता-धर्ता भी हैं। अपनी रचनात्मकता के बारे मे उनका कहना है कि "पेशे से इंजीनियर पर सामाजिक और राजनीतिक बदलाव का कारीगर बनना ही जीवन का ध्येय है। जन सांस्कृतिक और राजनीतिक आंदोलनों के सिपाही के रूप में लगातार सक्रिय होना ही रचनात्मक ऊर्जा का स्रोत है।"

संपर्क: एफ.3144, राजाजीपुरम, लखनऊ.226017
फोन :  09807519227


पुरस्कृत कविता: इन्हीं आँखों में है उसका हिन्दुस्तान

एक औरत सड़क किनारे बैठी
पत्थर तोड़ती है
वह पत्थर नहीं तोड़ती
जिन्दगी घसीटती है
एक औरत उन पत्थरों से बनी
सड़क पर सरपट दौड़ती है
कार की तरह
उसमें बैठी हुई

एक औरत के दोनों हाथ मिट्टी में सने हैं
पहली मंजिल से दूसरी मंजिल
दूसरी से तीसरी
बांस की सीढियों पर चढती हुई
वह मिट्टी की गंध पहुँचाती है

एक औरत रहती है
इस बहुमंजिली इमारत में
मिट्टी की गंध से बेखबर
श्रम से बेखबर
उसकी दुनिया से बेखबर

एक औरत प्रताड़ना की पीड़ा झेलती है
अपमान के कड़ुवे घूँट पीती है
आत्मदाह करती है
या सरेआम जलायी जाती है

एक औरत इस घटना पर आंसू बहाती है
वह फर्क नहीं मानती
सभा सोसायटी में जाती है
हर मंच की शोभा बढ़ाती है
समानता पर
औरतों के जलाये जाने के विरुद्ध
लम्बा भाषण देती है
खूब तालियाँ बटोरती है

वह खुश है कि
औरतों का बिल
उसने पारित करा लिया है
अब दिखेंगी औरतें हर जगह
हर सदन में
मुख्य धारा में होंगी औरतें

एक औरत देख रही यह सब
अपलक निगाहों से
अकड़ गई है उसकी पीठ
तन गई हैं गर्दन की नसें
हाशिए पर खड़ी-खड़ी
 पथरा गई हैं उसकी आँखें

इन्हीं आँखों में है उसका हिन्दुस्तान।
___________________________________________________________
पुरस्कार -  विचार और संस्कृति की चर्चित पत्रिका समयांतर की एक वर्ष की निःशुल्क सदस्यता |


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

10 कविताप्रेमियों का कहना है :

M VERMA का कहना है कि -

हाशिए पर खड़ी-खड़ी
पथरा गई हैं उसकी आँखें
चलो इस बहाने बिल तो पारित हो गया..
बिलों से हालात तो नहीं बदलते
सुन्दर रचना

महेन्‍द्र वर्मा का कहना है कि -

कविता एक ओर मार्मिक है वहीं दूसरी और सामाजिक दिखावे पर तीखा व्यंग्य भी करती प्रतीत होती है । सराहनीय कविता...बधाई।

vineet का कहना है कि -

sateek ....bahut bahut shubhkamnayen

''अपनी माटी'' वेबपत्रिका सम्पादन मंडल का कहना है कि -

(अपनी माटी परिवार की तरफ से उन्हें बहुत बधाई और उनकी इस यात्रा के लिए बहुत सी शुभकामनाएं भी )

Anonymous का कहना है कि -

अर्थपूर्ण अभिव्यक्ति....अति सुन्दर रचना के लिए बधाई

manu का कहना है कि -

aapki rachnaa fir bhi achchhi hai...

manu का कहना है कि -

sach mein....!

सदा का कहना है कि -

सुन्‍दर शब्‍द रचना ।

अश्विनी कुमार रॉय Ashwani Kumar Roy का कहना है कि -
This comment has been removed by the author.
अश्विनी कुमार रॉय Ashwani Kumar Roy का कहना है कि -

“एक औरत देख रही यह सब
अपलक निगाहों से
अकड़ गई है उसकी पीठ
तन गई हैं गर्दन की नसें
हाशिए पर खड़ी-खड़ी
पथरा गई हैं उसकी आँखें
इन्हीं आँखों में है उसका हिन्दुस्तान।“ कितनी विडम्बना है कि हमारे देश में हाशिए पर खड़ी औरतों की तादाद ज्यादा है. आपने अपनी संवेदना का चित्रण जिन शब्दों में किया है वह प्रशंसनीय है. शायद असली हिन्दुस्तान इन्हीं आँखों में बसता है. इस सुन्दर कविता के लिए आपको साधुवाद. अश्विनी कुमार रॉय

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)