फटाफट (25 नई पोस्ट):

Monday, September 27, 2010

मुल्क का चेहरा


मैं एक चेहरा बनाना चाहता हूँ
पर अधूरा रह जाता है बार-बार
न जाने क्यों बनता ही नहीं
मेरे पास हर तरह के रंग हैं
लाल, पीले, नीले, चटख
सफेद और काले भी
मेरी तूलिका में भी कोई खराबी नहीं है
इसी से मैंने अपनी तस्वीर बनायी है
बिल्कुल साफ-सुथरी
मैं पूरा दिखता हूँ उसमें
जो भी मुझे पहचानता है
तस्वीर भी पहचान सकता है
उसकी आँखों में झांककर
पढ़ सकता है मेरा मन।

इसी तूलिका से मैंने कई
और भी तस्वीरें बनायी हैं
सब सही उतरी हैं कैनवस पर
मैंने एक मजदूर की तस्वीर बनायी
उसके चेहरे पर अभाव और भूख
साफ-साफ झलकती है
उसे कोई भी देखे तो लगता है
वह तस्वीर से बाहर निकल कर
कुछ बोल पड़ेगा
बता देगा कि उसकी बीवी
किस तरह बीमार हुई और चल बसी
उसका बच्चा क्यों पढ़ नहीं सका
वह स्वयं तस्वीर की तरह
जड़ होकर क्यों रह गया है।

मैंने एक सैनिक की तस्वीर बनायी
वह अपनी पूरी लाचारी के साथ
मेरे रंगों से निकल कर
कैनवस पर आ गया
वहां घना जंगल है
वहां दो देशों की सीमाएं मिलती हैं
वहां आपस में गुत्थमगुत्था होते लोग हैं
एक-दूसरे को मार डालने पर आमादा
सैनिक के पास बंदूक है
उसे लड़ने का हुक्म भी है
पर वह तब तक गोलियां
नहीं चला सकता
जब तक उसकी जान खतरे में न हो
तस्वीर देखने पर लगता है
वह कभी भी पागल हो सकता है।

मैंने एक बच्चे की
तस्वीर बनायी
वह हंस रहा था
वह मेरी तूलिका और
रंग से खेलना चाहता था
वह कैनवस पर आ ही नहीं रहा था
वह मुझे चकमा देकर
निकल जाना चाहता था
कभी रंगीन गुब्बारा उठाता और
उसे फोड़कर खिलखिला पड़ता
कभी बैट उठा लेता और
भाग जाना चाहता मैदान की ओर
कभी रोनी-सी सूरत बनाकर
मां को आवाज देता
भविष्य को ठेंगे पर रखे
कभी चिल्लाता, कभी
सरपट दौड़ लगा देता
कभी मेरा चश्मा उतार लेता
तो कभी मेरी पीठ सवार हो जाता
वह तस्वीर में है, पर नहीं है।

मैंने एक आधुनिक संत की तस्वीर बनायी
मैं नहीं जानता कैसे वह पूरा होते होते
शैतान जैसी दिखने लगी
उसके चेहरे पर लालच, क्रूरता
निर्ममता, धूर्तता सब कुछ
दिखायी पड़ रही है।
मैं उसे देख बुरी तरह डर गया हूँ
लोगों को सावधान करना चाहता हूँ
पर कोई मेरी बात सुनता ही नहीं
लोग आते है, झुककर माथा नवाते है
कीर्तन करने लगते हैं,
गाते-गाते होश खो बैठते हैं
और चीखते, चिल्लाते
सब हार कर इस तरह लौटते हैं
कि लौटते ही नहीं कभी।

मेरी तूलिका ने हमेशा मेरा साथ दिया
मेरे रंग कभी झूठे नहीं निकले
पर मैं हैरान हूँ, इस बार
सिर्फ एक चेहरे की बात है
मैं बनाना चाहता हूँ
एक ऐसा चेहरा
जिसे मैं मुल्क कह सकूँ
जिसमें सभी खुद को निहार सकें
पर बनता ही नहीं
कभी कैनवस छोटा पड़ जाता है
कभी पूरा काला हो जाता है
मुझे शक है कि मुल्क का चेहरा
है भी या नहीं।

यूनिकवि: सुभाष राय

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

6 कविताप्रेमियों का कहना है :

M VERMA का कहना है कि -

तूलिका वही बनाती है जो महसूस करती है. तूलिका का तो पता नहीं पर आपने अपनी कलम से जो तूलिका के दर्द को उकेरा है वह लाजवाब है.

अश्विनी कुमार रॉय Ashwani Kumar Roy का कहना है कि -

“मैं बनाना चाहता हूँ
एक ऐसा चेहरा
जिसे मैं मुल्क कह सकूँ
जिसमें सभी खुद को निहार सकें
पर बनता ही नहीं
कभी कैनवस छोटा पड़ जाता है
कभी पूरा काला हो जाता है
मुझे शक है कि मुल्क का चेहरा
है भी या नहीं।“ भई आप कि तूलिका भी लाजवाब है. अलग अलग चेहरे तो बना सकती है, सब को पहचानती भी है, पर एक चेहरे पे कई चेहरे नहीं बना सकती. हमारे देश की भी यही मजबूरी है. खुद को अपने सिवाय सभी चेहरे विकृत एवं घिनौने लगते हैं. अब तूलिका बेचारी क्या करे जब राष्ट्र का चरित्र ही नहीं रहे तो चेहरा कैसे दिखाई दे या बने? आपने अपनी तूलिका के माध्यम से यह कृति लिख अपनी मन स्थिति ज़ाहिर कर दी है. इस सुन्दर कृति के लिए बहुत बहुत साधुवाद. अश्विनी कुमार रॉय

Dissertation writing service का कहना है कि -

Thank this important and accommodating post! I am filling in as an innovative expert at online service that is for the most part for writing service. Much appreciated for the sort of immaculate subject I have not a great deal of data about it but rather I have additional unique information in your one of a kind post.

Isabell Kiral का कहना है कि -

Thanks for sharing this nice post. I am surprised to see your post. You shared this post briefly. I appreciate your hard work. Get help from dissertation writing services , a No.1 writing company UK.

Anonymous का कहना है कि -

Whatsapp Number Call us Now! 01537587949
SEO Service USA
iphone repair USA
careful
Company Registration Bangladesh
Freezing Ambulance Service

davidjames का कहना है कि -

Tutorguideinindia introduced you to the CLAT Coaching Institutes . All institutes have well faculty that brings real results. If you are looking for the best coaching classes then tutorguideinindia is the best option for you.


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)