युवा कवयित्री ऋतु सरोहा की कविताएँ अक्सर ही निर्णायकों का ध्यान खींचती रही हैं। मई माह की यूनिप्रतियोगिता में इनकी कविता ने ग्याहरवाँ स्थान बनाया।
कविता: ख़्वाब
मेरा ही कोई
ख्वाब था शायद.,
"छत
किसी काई भरे
तालाब की तरह
पिघली-सी थी,
पंखा तैरता था
कभी डूबता था...
ख़्वाब टूटा तो
आँख
स्याह पानी से भरी थी,
मुस्कुराहट तैरती थी
तो कभी डूब जाती थी....
उफ़ ..!
ज़िन्दगी ख्वाबों में और
ख्वाब आँखों में घुल गए हैं.....
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
5 कविताप्रेमियों का कहना है :
कविता की पंक्तियां बेहद सारगर्भित हैं।
निःसन्देह जिन्दगी एक ख्वाब है
अच्छा या बुरा हमारे दृषिकोण और कर्मों पर निर्भर करता है.
आँख स्याह पानी से भरी थी,
मुस्कुराहट तैरती थी
तो कभी डूब जाती थी....
यह बात अच्छी लगी । उम्दा कविता ।
जिन्दगी को बहुत सलीके से वर्णित किया है..बधाई!
उफ़ ..!
ज़िन्दगी ख्वाबों में और
ख्वाब आँखों में घुल गए हैं.....
शायद ज़िन्दगी ख्वाबो का एक सिलसिला है
सिलसिलेवार सजाया है कविता को
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)