फटाफट (25 नई पोस्ट):

Sunday, February 21, 2010

चीनी, दाल, चावल और गेहूँ


अखिलेश श्रीवास्तव हिंद-युग्म के ऐसे कवि हैं जिनकी कविताओं ने हिंदी के प्रखर आलोचकों का भी आकृष्ट किया है. इन्होंने जब भी यूनिकवि प्रतियोगिता में भाग लिया शीर्ष १० में स्थान बनाया है. जनवरी माह की प्रतियोगिता में भी इनकी कविता ने तीसरा स्थान बनाया है.

पुरस्कृत कविता: महंगाई- चीनी / दाल / चावल / गेहूँ

चीनी:
पिता जी चिल्लाकर
कर रहे हैं रामायण का पाठ
बेटा बिना खाए गया है स्कूल
छुटकी को दी गयी है नाम कटा
घर बिठाने की धमकी
माँ एकादसी के मौन व्रत में
बड़बड़ाते हुए कर रही है
बेगान-स्प्रे का छिड़काव
हुआ क्या है?
कुछ नहीं ...
कल रात
चिटियाँ ढो ले गयी हैं
चीनी के तीन दाने
रसोई से।


दाल :
बीमार बेटे को
सुबह का नुख्सा और
दोपहर का काढ़ा देने के बाद
वो घोषित कर ही रहा होता है
अपने को सफल पिता
कि
वैद्य का पर्चा डपट देता है उसे
सौ रुपये की दिहाड़ी में कहाँ से लायेगा
शाम को
दाल का पानी


चावल :
आध्यात्मिक भारत बन गया है
सोने की चिड़िया
और चुग रहा है मोती
पर छोटी गौरैया की
टूटे चोच से रिस रहा है खून
जूठी पर
साफ़ से ज्यादा साफ़
थालियों में आज भी
नहीं मिल पाया चाउर खुद्दी का
इक भी दाना
बेहतर होता
अम्मा की नज़र बचा
खा लेती
नाली के किनारे के
दो चार कीड़े।


गेहूँ:
तैतीस करोड़ देवताओ में
अधिकांश को मिल गए हैं
कमल व गुलाब के आसन
पर लक्ष्मी तो लक्ष्मी है
वो क्षीर सागर में लेटे
सृष्टिपालक विष्णु के
सिरहाने रखे
गेहूँ की बालियों पर
विराजमान हैं।
______________________________________________

पुरस्कार- विचार और संस्कृति की मासिक पत्रिका 'समयांतर' की ओर से पुस्तक/पुस्तकें।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

12 कविताप्रेमियों का कहना है :

देवेन्द्र पाण्डेय का कहना है कि -

महंगाई पर करारा कटाक्ष करती जन भाषा में लिखी इन कविताओं के लिए ढेर सारी बधाइयाँ.

विनोद कुमार पांडेय का कहना है कि -

थोडी अलग पर बहुत बढ़िया...सुंदर भाव प्रस्तुत किया आपने अखिलेश जी हार्दिक बधाई इस उपलब्धि के लिए..भावपूर्ण कविता..

Anonymous का कहना है कि -

महंगाई पर सुन्दर कटाक्ष, बहुत बहुत बधाई धन्यवाद
विमल कुमार हेडा

sunil gajjani का कहना है कि -

महंगाई पर करारा कटाक्ष करती जन भाषा में लिखी इन कविताओं के लिए ढेर सारी बधाइयाँ

निर्मला कपिला का कहना है कि -

मंहगाई पर गहरी चोट है बहुत अच्छी लगी कविता अखिलेश जी को बधाई। धन्यवाद्

rachana का कहना है कि -

सृष्टिपालक विष्णु के
सिरहाने रखे
गेहूँ की बालियों पर
विराजमान हैं।
ati sunder pnktiyan .
हुआ क्या है?
कुछ नहीं ...
कल रात
चिटियाँ ढो ले गयी हैं
चीनी के तीन दाने
रसोई से।
kya hi baat kahi
bahut bahut badhai
saader
rachana

manu का कहना है कि -

रचना में बड़ी गहरी चोट की है आपने...
चाहे डाल का पानी हो या चीनी के ३ दाने , पढ़कर सोचना पड़ता है...

amita का कहना है कि -

माँ एकादसी के मौन व्रत में
बड़बड़ाते हुए कर रही है
बेगान-स्प्रे का छिड़काव
हुआ क्या है?
कुछ नहीं ...
कल रात
चिटियाँ ढो ले गयी हैं
चीनी के तीन दाने
रसोई से।

bahut hi sunder rachna hai badhai.

अपूर्व का कहना है कि -

लेखनी की यह कुशलता अखिलेश भाई के बस की ही है..लिखने को तो मंहगाई जैसे संवेदनशील विषय पर कोई तल्ख भाषा मे सरकार, समाज को गलियाते हुए मुनाफ़ाखोरों को फ़ांसी देने के फ़रमान के साथ नई क्रांति के आह्वान को भी कविता की आग मे पका सकता था..मगर बढ़ती कीमतों की चक्की मे दिनों-दिन पिसते किसी निम्न-मध्य वर्ग परिवार की परेशानियों को एक कचोटते व्यंग्य के साथ पेश करने की यह शैली होंठों पर मुस्कराहट और कलेजे मे दर्द सी उतर जाती है..
अखिलेश जी को कविता के लिये बहुत बधाई.

Akhilesh का कहना है कि -

aap sabhi ko prayas accha laga iske liye aabhar.

aur davendra ji blog ka naam must rakha hai .. baichain aatma..

kashi mein rahker aatma parmatma ki baat na karoge to kaun karega.

apne blog par wo kavita bhi dale jo sambhavna mein chapi hai Sukha par..

Unknown का कहना है कि -

my name is anrudh post karhan dist mau (u.p)

meri kavita samil kya nahi ki gai

mai bhi usi ke din ke intajar me hoo

Unknown का कहना है कि -

my name is anrudh post karhan dist mau (u.p)

meri kavita samil kya nahi ki gai

mai bhi usi ke din ke intajar me hoo

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)