फटाफट (25 नई पोस्ट):

Thursday, April 02, 2009

अप्रैल में हिन्दी लिखें-पढ़ें और इनाम जीतें


अप्रैल २००९ माह की यूनिकवि एवं यूनिपाठक प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं। मासिक यूनिकवि एवं यूनिपाठक का आयोजन प्रत्येक मास किया जाता है, जिसका उद्देश्य नव रचनाकारों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ यूनिकोड (हिन्दी) के इस्तेमाल को भी बढ़ावा देना है।

अप्रैल २००९ का यूनिकवि बनने के लिए-

१) अपनी कोई मौलिक तथा अप्रकाशित कविता १५ अप्रैल २००९ की मध्यरात्रि तक hindyugm@gmail.com पर भेजें।

(महत्वपूर्ण- मुद्रित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित रचनाओं के अतिरिक्त गूगल, याहू समूहों में प्रकाशित रचनाएँ, ऑरकुट की विभिन्न कम्न्यूटियों में प्रकाशित रचनाएँ, निजी या सामूहिक ब्लॉगों पर प्रकाशित रचनाएँ भी प्रकाशित रचनाओं की श्रेणी में आती हैं।)

२) कोशिश कीजिए कि आपकी रचना यूनिकोड में टंकित हो।
यदि आप यूनिकोड-टाइपिंग में नये हैं तो आप हमारे निःशुल्क यूनिप्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं।

३) परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, इतना होने पर भी आप यूनिकोड-टंकण नहीं समझ पा रहे हैं तो अपनी रचना को रोमन-हिन्दी ( अंग्रेजी या इंग्लिश की लिपि या स्क्रिप्ट 'रोमन' है, और जब हिन्दी के अक्षर रोमन में लिखे जाते हैं तो उन्हें रोमन-हिन्दी की संज्ञा दी जाती है) में लिखकर या अपनी डायरी के रचना-पृष्ठों को स्कैन करके हमें भेज दें। यूनिकवि बनने पर हिन्दी-टंकण सिखाने की जिम्मेदारी हमारे टीम की।

४) एक माह में एक कवि केवल एक ही प्रविष्टि भेजे।

यूनिपाठक बनने के लिए

चूँकि हमारा सारा प्रयास इंटरनेट पर हिन्दी लिखने-पढ़ने को बढ़ावा देना है, इसलिए पाठकों से हम यूनिकोड ( हिन्दी टायपिंग) में टंकित टिप्पणियों की अपेक्षा रखते हैं। टायपिंग संबंधी सभी मदद यहाँ हैं।

१) १ अप्रैल २००९ से ३० अप्रैल २००९ के बीच की हिन्द-युग्म पर प्रकाशित अधिकाधिक प्रविष्टियों पर हिन्दी में टिप्पणी (कमेंट) करें।

२) टिप्पणियों से पठनीयता परिलक्षित हो।

३) हमेशा कमेंट (टिप्पणी) करते वक़्त समान नाम या यूज़रनेम का प्रयोग करें।

४) हिन्द-युग्म पर टिप्पणी कैसे की जाय, इस पर सम्पूर्ण ट्यूटोरियल यहाँ उपलब्ध है।

कवियों और पाठकों को निम्न प्रकार से पुरस्कृत और सम्मानित किया जायेगा-


१) यूनिकवि को अनुराग शर्मा और अन्य ५ कवियों के कविता-संग्रह पतझड़ सावन बसंत बहार की एक प्रति तथा प्रशस्ति-पत्र।

२) यूनिपाठक को अनुराग शर्मा और अन्य ५ कवियों के कविता-संग्रह पतझड़ सावन बसंत बहार की एक प्रति तथा प्रशस्ति-पत्र।

३) दूसरे से पाँचवें स्थान के कवियों को अनुराग शर्मा और अन्य ५ कवियों के कविता-संग्रह पतझड़ सावन बसंत बहार की एक-एक प्रति।

४) छठवें से १०वें स्थान के कवियों को विवेक रंजन श्रीवास्तव 'विनम्र' के व्यंग्य-संग्रह 'कौआ कान ले गया' की एक-एक प्रति।

५) दूसरे से चौथे स्थान के पाठकों को मसि-कागद की ओर से पुस्तकें

प्रतिभागियों से भी निवेदन है कि वो समय निकालकर यदा-कदा या सदैव हिन्द-युग्म पर आयें और सक्रिय लेखकों की प्रविष्टियों को पढ़कर उन्हें सलाह दें, रास्ता दिखायें और प्रोत्साहित करें।

प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले सभी 'नियमों और शर्तों' को पढ़ लें।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

4 कविताप्रेमियों का कहना है :

admin का कहना है कि -

प्रेरणाप्रद है यह प्रयास।

-----------
तस्‍लीम
साइंस ब्‍लॉगर्स असोसिएशन

निर्मला कपिला का कहना है कि -

बहुत बडिया प्रयास के लिये बधाई

अभि का कहना है कि -

बहुत अच्छा प्रयास है इस के व्दारा नए कवियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा ।

Divya Narmada का कहना है कि -

केवल अछंदास रचनाओं को लेना हो तो उन्हीं की प्रविष्टि ली जाए...छांदस रचनाओं के लिए अलग मंच हो या दोनों वर्गों से बराबर रचनाएँ चुनें...

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)