फटाफट (25 नई पोस्ट):

Tuesday, April 08, 2008

आप चाहते हैं कि आपके दिये गये विषय पर काव्य-पल्लवन हो?


सामूहिक कविता लेखन 'काव्य-पल्लवन' के अप्रैल अंक का विषय-निर्धारण के लिए पाठकों से विषय आमंत्रित किये जाते हैं। फरवरी २००८ से प्रत्येक माह यह आयोजन काव्य-कार्यशाला के रूप में किसी विषय विशेष पर आयोजित होता है।

पाठक अपने विषय ९ अप्रैल २००८ की रात्रि १२ बजे तक kavyapallavan@gmail.com पर भेजें। ध्यान रखें कि विषय अधिकतम ३ या ४ शब्दों का हो। जिस पर सार्थक चर्चा हो सके।

नये पाठक पूरी जानकारी यहाँ से प्राप्त करें।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

3 कविताप्रेमियों का कहना है :

vivek "Ulloo"Pandey का कहना है कि -

पाठकों से विषय वस्तु एवं उन्हें विषय को चुनने की आप लोगन की प्रक्रिया खशी रोचक है ..
हर बार की तरह निश्चित रूप से इस बार भी कोई रोचक एवं सारगर्भित विषय ही उभरकर सामने आएगा .

seema sachdeva का कहना है कि -

हमे इंतज़ार रहेगा उस विषय का |हिंद युगम द्वारा काव्यपल्लवन उठाया गया एक सार्थक कदम है

Anonymous का कहना है कि -

बिल्कुल सही
आलोक सिंह "साहिल"

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)