फटाफट (25 नई पोस्ट):

Wednesday, April 09, 2008

विडंबना


क्या विडंबना है - हम इतनी तरक्की कर पाए,
भिखारी को मोबाइल तो दे सके किंतु रोटी न दे पाए ।

क्या विडंबना है - साठ साल से प्रौढ़ शिक्षा चला रहे हैं,
बच्चों को अनपढ़ रख उन्हे बूढे़ होने पर पढा रहे हैं ।

क्या विडंबना है - शहरों में मेट्रो रेल तो ला सके हैं,
लेकिन आम आदमी को अभी तक एक घर न दे सके हैं ।

क्या विडंबना है - खेती की पैदावार दस गुना बढ़ा चुके हैं,
लेकिन किसानों की आत्महत्या को नही रोक सके हैं ।

क्या विडंबना है - लाखों डिग्री धारक बना दिए हैं,
लेकिन उनको रोजगार के कोई साधन नही दिए हैं ।

क्या विडंबना है - कितने कोर्ट कचहरी खुलवाए
लेकिन एक मुकदमा निपटाने को चार जन्म लेने पड जाएं ।

क्या विडंबना है - कितने करोड़पति पैदा किए घर से
लेकिन आधी जनता दो वक्त की रोटी को तरसे ।

क्या विडंबना है - सबसे अधिक कानून हमने बनाए
लेकिन भ्रष्टाचार देश का अभिन्न अंग है यही समझ पाए ।

क्या विडंबना है - बच्चे भगवान का रूप होते हैं,
लेकिन सबसे अधिक बाल मजदूर हमारे यहां ही होते हैं ।

क्या विडंबना है - मल्टीप्लेक्स, माल्स, गगनचुंबी इमारते हैं,
लेकिन यहां आधे लोग झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं ।

क्या विडंबना है - देश को ये नेता चलाते हैं,
जो देश को कम देशवासियों को ज्यादा चलाते हैं ।

कवि कुलवंत सिंह
http://kavikulwant.blogspot.com

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

6 कविताप्रेमियों का कहना है :

seema sachdeva का कहना है कि -

कवि कुलवंत जी आपकी कविता पर टू मई यही कहूं गी की :-
यह समस्याएं तो इतनी
कि ख़त्म होती नही
पर दुःख तो है इस बात का
इक आँख भी रोती नही

बहुत अच्छी कविता |बधाई

तपन शर्मा Tapan Sharma का कहना है कि -

इतनी सारी विडम्बनायें पढ़कर लगता है कि इस देश का नाम बदलकर विडम्बना हो जाना चाहिये।

बताया आपने सही है पर कुलवंत जी आप इससे कहीं अच्छा लिख सकते हैं।

mehek का कहना है कि -

सच कैसी विडम्बना है ये ,har pankti sarthak sawal karti hai,bahut khub badhai

Anonymous का कहना है कि -

अजीब विडंबना है की आज आपकी कविता भियो वादाम्बनीय ही लगती है.खैर,कुछ विदाम्बनाएं जरुरी हैं ताकि जीवन चल सके
आलोक सिंह "साहिल "

विश्व दीपक का कहना है कि -

बातें अच्छी हैं,लेकिन कविता ज़ीरो।

कवि जी, इस पर ध्यान दें।

-विश्व दीपक ’तन्हा’

raybanoutlet001 का कहना है कि -

ecco
cheap ray ban sunglasses
cheap nba jerseys
michael kors outlet
michael kors handbags
michael kors outlet
gucci sale
michael kors handbags outlet
mont blanc pens
coach handbags

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)