"क्यों न इंटरनेट पर संगीत रचा जाय?"।
कल AIR FM Rainbow 102.6 FM के कार्यक्रम 'हमसे है ज़माना, ज़माने से हम नहीं' के दरम्यान आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक प्रदीप शर्मा ने जब हिन्द-युग्म के निखिल आनंद गिरि से 'पहला सुर' के बारे में पूछा तो उन्होंने यही जवाब दिया।
हिन्द-युग्म के लिए यह गौरव की बात है कि पहली बार उसने अपना अल्बम 'पहला सुर' को सामुदायिक रेडियो केन्द्र DU-FM (90.4 FM) से बजाया, जिसकी गूँज कुछ अन्य रेडियो स्टेशनों तक पहुँची, इसका ही परिणाम है कि कल यानी 30 मार्च 2008 को AIR FM Rainbow 102.6 FM के कार्यक्रम 'हमसे है ज़माना, ज़माने से हम नहीं' में हिन्द-युग्म के निखिल आनंद गिरि विशेष व्यक्तित्व के रूप में AIR FM Rainbow के स्टूडियो बुलाये गये। कल शाम 7 से 8 पहला सुर की चर्चा होती रही।
चूँकि यह कार्यक्रम गीत-संगीत का था इसलिए बातें तो कम हो पाईं, लेकिन जितनी भी हो पाईं वो भी शुरूआत की मिसाल है। हिन्द-युग्म की शोभा महेन्द्रू ने केवल बातचीत कों रिकार्ड करने की कोशिश की है। रिकार्डिंग बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन हिन्द-युग्म ने सोचा कि ओरीजिनल रिकार्डिंग को मिलने में समय है तो क्यों न अपने पाठकों और श्रोताओं को यह सुनवाया जाय।
भाग- 1: परिचय
सुनें | डाऊनलोड करें |
---|---|
भाग-1 |
भाग 2: यूनिप्रशिक्षण पर बातचीत
सुनें | डाऊनलोड करें |
---|---|
भाग-2 |
भाग 3: पहला सुर पर बातचीत और 'इन दिनों'
बातचीत सुनें | डाऊनलोड करें |
---|---|
भाग-3 | |
<-- इन दिनों सुनें |
भाग 4: 'पहला सुर', काव्य-पाठ और 'ये ज़रूरी नहीं'
बातचीत और कव्य-पाठ सुनें | डाऊनलोड करें |
---|---|
भाग-4 | |
<-- ये ज़रूरी नहीं सुनें |
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
8 कविताप्रेमियों का कहना है :
शोभा जी बहुत धन्यवाद आपका, जब से सुना था कि पहला सुर के बारे मैं निखिल बोलने जा रहे हैं , सुन ने का बहुत मॅन था , सुन के लगा कि जैसा हमारा कोई सपना पूरा हो गया ,
बहुत बहुत बधाई आप सभी को , विशेष रूप से संजीव जी को और शैलेश को जो अलग अलग तरह से हिन्दी के बढ़ावे के लिए कम कर रहे हैं ,और साथ मैं कितने ही नयी प्रतिभाओं को मौका मिल रहा है |
दिव्य प्रकाश
hind yugm ke sabhi sathiyon ke liye yah garv ka vishay hai,sabhi sathiyon ko bahut bahut saadhuwaad.
alok singh "Sahil"
यह एक शुभ संदेश है |
बधाई
अवनीश
शोभा जी बहुत बहुत धन्येवाद, बहुत अच्छी रेकॉर्डिंग की है आपने, निखिल को भी बहुत बहुत बधाई
धन्यवाद शोभा जी ,आप ने कार्यक्रम की रेकॉर्डिंग कर के हमें भी यह interview सुनने का मौका दिया.
हिंद युग्म को शुभकामनाएं.
प्रथम तो शोभा जी को हमारा हार्दिक आभार जिन्होंने रिकार्डिंग की और हम जैसे कितने लोगों को सुनने का अवसर प्रदान किया...
डा. रमा द्विवेदीsaid...
बहुत बढ़िया व सफल साक्षात्कार देने के लिए निखिल जी को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं ...हिन्द युग्म की पूरी टीम को अनेकानेक शुभकामनाएं...हिन्द युग्म इसी तरह कामयाबी के उच्चतम शिखर की ओर सदैव अग्रसर रहे ...इन्हीं हार्दिक मंगलकामनाओं के साथ...
बधाई हो हिन्दी युग्म टीम को और निखिल जी इसी तरह आप आगे बड़ते रहिये
शुभकामनाएं सहित
Heartiest congratulations...
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)