फटाफट (25 नई पोस्ट):

Wednesday, December 05, 2007

काव्य-पल्लवन का विषय तय कीजिए


काव्य-पल्लवन का नवम्बर अंक बहुत कामयाब रहा। कुल २५ कवियों ने भाग लिया और खुशी की बात यह रही कि सबने अलग-अलग अंदाज़ और विषय चुना। काव्य-पल्लवन का उद्देश्य पूरा हुआ। इसके दिसम्बर-अंक के लिए हम विषय आमंत्रित कर रहे हैं। हिन्द-युग्म प्रत्येक माह सामूहिक-कविता-लेखन का आयोजन करता है, जिसका नाम दिया गया है 'काव्य-पल्लवन'। आप भी इसमें भाग ले सकते हैं। कविता लिखते हों तब भी, पढ़ते हों तो भी या किसी ख़ास विषय पर कवियों की कलम चलवाना चाहते हों तो भी।

आप अपना विषय लिखकर शनिवार ८ दिसम्बर २००७ (मध्यारत्रि) तक kavyapallavan@gmail.com पर ईमेल कर दें। याद रखिए विषय समसामयिक हो, जिस पर सार्थक चर्चा हो, हर कोई लिख सके, अधिकतम ४-५ शब्दों का हों।

प्राप्त विषयों में से कोई एक विषय चुनकर १० दिसम्बर २००७ को हिन्द-युग्म पर सूचनार्थ प्रकाशित कर दिया जायेगा।

जो पाठक नये हैं वो काव्य-पल्लवन के बारे में और काव्य-पल्लवन के पुराने अंकों को नीचे की कड़ियों पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

काव्य-पल्लवन क्या है?

अंक-१
अंक-२
अंक-३
अंक-४
अंक-५
अंक-६
अंक-७
अंक-८
अंक-९

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

कविताप्रेमी का कहना है :

shivani का कहना है कि -

जहाँ तक मैं समझती हूँ इस बार काव्य पल्लवन में कविता का विषय `इंतज़ार' या `पत्थर' होना चाहिए !

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)