फटाफट (25 नई पोस्ट):

Tuesday, June 12, 2007

दुविधा


मेरे मन का द्वंद्व
न हुआ छंद बद्ध
भाव न कविता बने
न कोई गीत सार ही

जूझती व्यग्र ज्वार से
नैया मेरे आस की
न तो जलमग्न हुई
न तो तट पार ही

देह ताप बढ़ गया
भीगी हुई बयार से
रश्मि-कलश न बन सके
जुगनू कई हज़ार भी

नागपाश से भी कड़े
काले केशों के बन्धन बने
भोर कब और साँझ कब
हुये बन्द चेतना के द्वार भी

मन कँवल की जड कहीं
दुविधा के कीच में थी धँसी
धो सकी न जिसे कभी
प्रबल आँसुओं की धार भी

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

16 कविताप्रेमियों का कहना है :

रिपुदमन पचौरी का कहना है कि -

ह्म्म्म्म्म......

>>मेरे मन का द्वँद
न हुआ छँद बँद

विनम्रता से ....
बँद -- की जगह शायद आप बद्ध लिखना चाह रहे थे। अर्थ दोनो शब्दों के अलग है, इस लिये लिखा है, मैंनी ही गलत समझा तो लिखियेगा.

भौर -- भोर को कहते हैं क्या? मुझे पता नही है, बतलाईयेगा।

बात और भी थी क्या कुछ मन में जो कविता में कहना चाह रहे थे?

रिपुदमन पचौरी

रिपुदमन पचौरी का कहना है कि -

क्या कहना चाह रहे हैं आप ? इसमें ?

देह ताप बढ़ गया
भीगी हुई बयार से
रश्मि-कलश न बन सके
जुगनू कई हज़ार भी

Mohinder56 का कहना है कि -

रिपुदमन जी धन्यवाद.. आपने कुछ व्याकरणिक त्रुटियों की और ध्याना आकर्षित किया.. कुछ अन्य त्रुटियां भी नजर में आ गयी जिन्हे शैलेश जी ने दूर कर दिया है..
सजग पाठक ही हमारी प्रेरणा हैं

Mohinder56 का कहना है कि -

रिपूदमन जी जब मैं आप की पहली टिप्प्णी का उत्तर लिख रहा था तभी आप ने दुसरा प्रश्न दाग दिया...
देह ताप बढ़ गया
भीगी हुई बयार से
विरोधात्मक भाव है...
रश्मि-कलश न बन सके
जुगनू कई हज़ार भी
यह भी विरोधात्मक भाव है..
जरूरी नही कि ठंठी हवा से किसी को शान्ति ही मिले हो सकता है उसे वह नागवार गुजरे
वैसे ही जिसे तीव्र रोशनी की आवश्यकता हो उसके लिये हजार जुगनुओं की रोशनी बेकार है

यही मेरे लिखने का भाव था...हो सकता है मै अपने बिचारों को आप तक पहुंचाने में असमर्थ रहा हूं

आशीष "अंशुमाली" का कहना है कि -

देह ताप बढ़ गया
भीगी हुई बयार से
रश्मि-कलश न बन सके
जुगनू कई हज़ार भी
सुन्‍दर भावाभिव्‍यक्ति है।

SahityaShilpi का कहना है कि -

मन कँवल की जड कहीं
दुविधा के कीच में थी धँसी
धो सकी न जिसे कभी
प्रबल आँसुओं की धार भी।

सुंदर रचना। हालाँकि इसे कुछ प्रयास करके और भी बेहतर बनाया जा सकता था।

Kavi Kulwant का कहना है कि -

मोहिंदर जी बधाई हो.. खूब लिखा है।
कवि कुलवंत

Anonymous का कहना है कि -

मोहिन्दरजी,

मन की दुविधा को खूबसूरत स्वरूप दिया है आपने,

"देह ताप बढ़ गया...भीगी हुई बयार से", कारण बतायेंगे? :)

Divine India का कहना है कि -

अब दुविधा है तो हमेशा ही रहेगी और सबों के अंदर कुछ कचोटती सी है जो टिस बनकर चुभती भी है और हंसाती भी…।
बहुत अच्छा प्रयास…

Upasthit का कहना है कि -

कविता का आपरेशन पहले ही हो चुका है.. पर देह ताप बढा के ..नागपाश कड़ा के जो..दुविधा के कीच मे धंसी हुयी जो भी चीज रही हो..कविता कचोट गयी हमे भी । सुन्‍दर भावाभिव्‍यक्ति है।

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

कवि होने के नाते मैं यह कह सकता हूँ कि कवियों को परस्पर विरोधी बातें लिखने में खास मज़ा आता है, और इसीलिए वह हर प्रकार के बिम्बों को विरोधी अलंकारों से सजाता रहता है। मोहिन्दर जी ने भी उसी प्रकार का प्रयास किया है, और कुण न कुछ तो नई उपमायें हैं ही। जैसे

देह ताप बढ़ गया
भीगी हुई बयार से
रश्मि-कलश न बन सके
जुगनू कई हज़ार भी

मन कँवल की जड कहीं
दुविधा के कीच में थी धँसी

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

मोहिन्दर जी, देर से उपस्थिति दर्ज कराने के लिये क्षमाप्रार्थी हूँ। रचना बहुत ही अच्छी है और युग्म पर प्रस्तुत आपकी बेहद स्तरीय रचनाओं की कडी में एक और मोती है।

देह ताप बढ़ गया
भीगी हुई बयार से
रश्मि-कलश न बन सके
जुगनू कई हज़ार भी

मन कँवल की जड कहीं
दुविधा के कीच में थी धँसी
धो सकी न जिसे कभी
प्रबल आँसुओं की धार भी।

*** राजीव रंजन प्रसाद

विश्व दीपक का कहना है कि -

मोहिन्दर जी , सच में आपकी रचना बहुत पसंद आई। कुछ लोगों ने विरोधी भाव होने पर आपत्ति जताई है, लेकिन मैं इसपर शैलेश जी से सहमत हूँ कि विरोधी भाव यदि एक दूसरे की उपमाएँ बन जाएँ तो कुछ और हीं मजा आता है।
आपकी अगली रचना की प्रतिक्षा रहेगी।

सुनीता शानू का कहना है कि -

मोहिन्दर कुमार जी आपकी बेहतरीन रचनाओं मे से है ये भी...बहुत सुन्दर भाव है...आदि से अन्त तक कहीं कविता भटकती नही है...

कुछ विशेष पक्तिंयाँ...

मेरे मन का द्वंद्व
न हुआ छंद बद्ध
भाव न कविता बने
न कोई गीत सार ही
मन कँवल की जड कहीं
दुविधा के कीच में थी धँसी
धो सकी न जिसे कभी
प्रबल आँसुओं की धार भी

शुभ-कामनायें

Admin का कहना है कि -

मेरे मन का द्वंद्व
न हुआ छंद बद्ध
भाव न कविता बने
न कोई गीत सार ही

गुस्ताखी मॉफ परन्तु भाव भी बनें हैं और कविता भी

रंजू भाटिया का कहना है कि -

देह ताप बढ़ गया
भीगी हुई बयार से
रश्मि-कलश न बन सके
जुगनू कई हज़ार भी

बहुत ही सुंदर भाव लिए हैं आपकी यह रचना भी

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)