फटाफट (25 नई पोस्ट):

Sunday, June 19, 2011

पिता के पास लोरियाँ नही होती



(पितृ-दिवस पर विशेष)

पिता, मोटे तने और गहरी जड़ों वाला
एक वृक्ष होता है
एक विशाल वृक्ष
और मां होती है
उस वृक्ष की छाया
जिसके नीचे बच्चे
बनाते बिगाड़ते हैं
अपने घरौंदे।
पिता के पास
दो ऊंचे और मजबूत कंधे भी होते हैं
जिन पर च़ढ़ कर बच्चे
आसमान छूने के सपने देखते हैं ।
पिता के पास एक चौड़ा और गहरा
सीना भी होता है
जिसमें जज्ब रखता है
वह अपने सारे दुख
चेहरे पर जाड़े की धूप की तरह फैली
चिर मुस्कान के साथ।
पिता के दो मजबूत हाथ
छेनी और हथौड़े की तरह
दिन रात तराशते रहते हैं सपने
सिर्फ और सिर्फ बच्चों के लिए,
इसके लिए अक्सर
वह अपनी जरूरतें
और यहां तक की अपने सपने भी
कर देता है मुल्तवी
और कई बार तो स्थगित भी।
पिता, भूत वर्तमान, और भविष्य
तीनों को एक साथ जीता है
भूत की स्मृतियां
वर्तमान का भार और बच्चों में भविष्य .
पिता की उंगली पकड़ कर
चलना सीखते बच्चे
एक दिन इतने बड़े हो जाते हैं
कि भूल जाते हैं रिश्तों की संवेदना
सड़क, पुल और बीहड़ रास्तों में
उंगली पकड़ कर तय किया कठिन सफर।
बाहें डाल कर
बच्चे जब झूलते हैं
और भरते हैं किलकारियां
तब पूरी कायनात सिमट आती है उसकी बाहों में,
इसी सुख पर पिता कुरबान करता है
अपनी पूरी जिन्दगी,
और इसी के लिए पिता
बहाता है पसीना ताजिन्दगी
ढोता है बोझा, खपता है फैक्ट्री में
पिसता है दफ्तर में
और बनता है बुनियाद का पत्थर
जिस पर तामीर होते हैं
बच्चों के सपने
पर फिर भी पिता के पास
बच्चों को बहलाने और सुलाने के लिए
लोरियां नहीं होती।

कवि: बी एस कटियार

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

20 कविताप्रेमियों का कहना है :

Dr. Zakir Ali Rajnish का कहना है कि -

अति सुंदर।

---------
टेक्निकल एडवाइस चाहिए...
क्‍यों लग रही है यह रहस्‍यम आग...

‘सज्जन’ धर्मेन्द्र का कहना है कि -

बिल्कुल सच्ची बात है। पिता को एक वृक्ष के तने की तरह कठोर होना ही पड़ता है, वरना हवा के एक झोंके से सारी डालियाँ टूट कर गिर जाएँगी, फिर न फल रहेगा न फूल, न ही छाया। सुंदर रचना के लिए बधाई।

अतुल अवस्थी "अतुल" का कहना है कि -

बाहें डाल कर
बच्चे जब झूलते हैं
और भरते हैं किलकारियां
तब पूरी कायनात सिमट आती है उसकी बाहों में,
इसी सुख पर पिता कुरबान करता है
अपनी पूरी जिन्दगी,
और इसी के लिए पिता
बहाता है पसीना ताजिन्दगी
ढोता है बोझा, खपता है फैक्ट्री में
पिसता है दफ्तर में
और बनता है बुनियाद का पत्थर
जिस पर तामीर होते हैं
बच्चों के सपने
-पिता के मन की भावनाओं और जिंदगी का संघर्ष और सच कविता की पंक्तियों में छलक रहा है। बहुत बढि़या कविता

Anita का कहना है कि -

पितृ दिवस पर पिता को समर्पित एक भावपूर्ण रचना.....

M VERMA का कहना है कि -

यकीनन पिता ऐसे ही होते है
बहुत सुन्दर

Rachana का कहना है कि -

और बनता है बुनियाद का पत्थर
जिस पर तामीर होते हैं
बच्चों के सपने
पर फिर भी पिता के पास
बच्चों को बहलाने और सुलाने के लिए
लोरियां नहीं होती।
sahi kaha bahut sahi pita aese hi hote hain
rachana

शारदा अरोरा का कहना है कि -

behad samvedan-sheel

रंजना का कहना है कि -

ओह....अति मर्मस्पर्शी...

मन भींग गया...

RAKESH JAJVALYA राकेश जाज्वल्य का कहना है कि -

बाहें डाल कर
बच्चे जब झूलते हैं
और भरते हैं किलकारियां
तब पूरी कायनात सिमट आती है उसकी बाहों में,
इसी सुख पर पिता कुरबान करता है
अपनी पूरी जिन्दगी,


भावपूर्ण रचना.....

......बधाई

Unknown का कहना है कि -

मां पर बहुत कुछ लिखा जाता है पर पिता पर इतनी भावपूर्ण प्रस्तुति पढ़ कर प्रसन्न हूं ..........बधाई स्वीकारें .........रिश्तों के मर्म तक पहुंचने के लिए धन्यवाद

Anonymous का कहना है कि -

पिता को परिभाषित करना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि पिता के लिए जितना कहा जाए कम है...बहुत ही सुन्दर और सत्य को चरितार्थ करती रचना के लिए बहुत-बहुत बधाई!

Minakshi Pant का कहना है कि -

बहुत खूबसूरत और सच्चाई के बहुत करीब एक दर्द एक टीस को दर्शाती कि वो बच्चों से जुडना तो चाहता तो है पर उसमे ओरत जैसी वो शक्ति नहीं वो अंदाज़ नहीं जो अपने दिल कि बात खुल कर बयान कर सके | बहुत सुन्दर और मार्मिक रचना |

Anonymous का कहना है कि -

अप्रतिम एवं सुन्दर रचना.. बड़े दिनों के बाद हिंदी की पुनः याद आ गयी.. अपने स्वदेश की याद दिला दी आपने

Unknown का कहना है कि -

अति सुंदर .पिता के पास लोरियाँ नहीं होती
पिता के पास होता है साहस /जो जन्म लेता है /उम्र के साथ-साथ /बेटे के सीने में /और बेटियों के कोमल ह्रदय में /और गढता है बुनियाद /और भविष्य |

Anonymous का कहना है कि -

Maan Gaye sabab Sunil Joshi

Anonymous का कहना है कि -

ati ati sunder.............jyoti

Anonymous का कहना है कि -

Pita ki itnee achchee tasveer sar maathe !!

farhaan khan का कहना है कि -

about allah islamic quotes about islam 5 pillars of islam- Sakoonedil islamic waqiat qayamat jannah aur jahannam islamic life god in islam

Gabriella Jackson का कहना है कि -

Youre so cool! I dont suppose Ive read anything like this before. So nice to find somebody with some original thoughts on this subject. realy thank you for starting this up. this website is something that is needed on the web, someone with a little originality. useful job for bringing something new to the internet!

Radiovybe.com
Information
Click Here
Visit Web

Jackie Austin का कहना है कि -

Nice post. I learn something more challenging on different blogs everyday. It will always be stimulating to read content from other writers and practice a little something from their store. I’d prefer to use some with the content on my blog whether you don’t mind. Natually I’ll give you a link on your web blog. Thanks for sharing.

China-midwest.com
Information
Click Here
Visit Web

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)