फटाफट (25 नई पोस्ट):

Friday, May 27, 2011

काव्यसदी-2: सेब की मीठी चिट्ठियों में लकड़हारों का दर्द


आज हम काव्यसदी की दूसरी कड़ी लेकर उपस्थित हैं। इसमें आप पढ़ेंगे युवा कवि सुरेश सेन निशांत की कविताएँ।

सुरेश सेन निशांत


जन्म- 12 अगस्त 1959
1986 से लिखना शुरू किया। लगभग पाँच साल तक गजलें लिखते रहे। तभी एक मित्र ने ‘पहल’ पढ़ने को दी। ‘पहल’ से मिलना, उसे पढ़ना इनके लिए बहुत ही अदभुत अनुभव रहा। कविता को पढ़ने की समझ बनी। 1992 से कविता लिखना शुरू किया। हाल ही में कुछ कविताएँ महत्वपूर्ण पत-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं।
शिक्षा: दसवीं तक पढ़ाई के वाद विद्युत संकाय में डिप्लोमा। वर्तमान में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत।
मनपसंद कवि: त्रिलोचन, विजेन्द्र, केदारनाथ अग्रवाल, कुमार अबुंज, राजेश जोशी, अरूण कमल, एकांत व स्वप्निल श्रीवास्तव और पाश।
विदेशी कवियों में: नाजिम हिकमत, महमूद दरवेश।
पुरस्कार और सम्मान: पहला प्रफुल्ल स्मृति सम्मान, सूत्र सम्मान 2008, सेतू सम्मान 2011
कविता संग्रह: वे जो लकड़हारे नहीं हैं - 2010, ‘आकण्ठ’ पत्रिका का हिमाचल समकालीन कविता विशेषांक का सम्पादन।
सेब

सेब नहीं चिट्ठी है
पहाड़ों से भेजी है हमने
अपनी कुशलता की

सुदूर बैठे आप
जब भी चखते हैं यह फल
चिड़िया की चहचहाहट
पहाड़ों का संगीत
ध्रती की खुशी और हमारा प्यार
अनायास ही पहुँच जाता है आप तक

भिगो देता है
जिस्म के पोर-पोर।

कहती है इसकी मिठास
बहुत पुरानी और एक-सी है
इस जीवन को खुशनुमा बनाने की
हमारी ललक।

बहुत पुरानी और एक-सी है
हमारी आँखों में बैठे इस जल में
झिलमिलाती प्यार भरी इच्छाएँ।

पहाड़ों से हमने
अपने पसीने की स्याही से
खुरदरे हाथों से
लिखी है यह चिट्ठी
कि बहुत पुराने और एक-से हैं
हमारे और आपके दुख
तथा दुश्मनों के चेहरे

बहुत पुरानी और एक-सी है
हमारी खुद्दारी और हठ

धरती का हल की फाल से नहीं
अपने मज़बूत इरादों की नोक से
बनाते हैं हम उर्वरा।

उकेरे हैं इस चिट्ठी में हमने
धरती के सबसे प्यारे रंग
भरी है सूरज की किरणों की मुस्कान
दुर्गम पहाड़ों से
हर बरस भेजते हैं हम चिट्ठी
संदेशा अपनी कुशलता का
सेब नहीं।


पीठ

सुरेश सेन की विश्वसनीय कविताई का राज है अकृत्रिमता, सहजता, अभिन्नता और अनौपचारिकता। वे अपने विषय के प्रति सर्जक के भाव से नहीं, दर्शक के भाव से नहीं, मित्र के भाव से, हितैषी के भाव से या भक्त के भाव से जुड़ते हैं। विषय से उनकी दूरी बस उतनी ही है कि अपनी नज़रों से साफ-साफ उसे देख पायें। उसको संपूर्णता में समझ पायें, और व्यापक संदर्भों में उसके मूल्य को परख पायें। निशांत विषय को जीने वाले उसमें रमने वाले, उसके दुखद या सुखद रंग में रंग जाने वाले कवि हैं। वे ऐसा कोई मुद्दा उठाते ही नहीं, जो उनकी आत्मा को उद्वेलित न करता हो, जो उन्हें भीतर से आकुल-व्याकुल या प्रफुल्ल ना करता हो। जिसके वजूद का एहसास उनके भीतर को सिहरन से ना भर दे। जहाँ भी सूचनात्मक या परिचयात्मक तौर पर उन्होंने किसी विषय को उठाया है, वहाँ वे अपने असली रंग में नहीं दिखे हैं।
-भरत प्रसाद
यह दस वर्ष के लड़के की पीठ है
पीठ कहाँ हरी दूब से सजा
खेल का मैदान है
जहाँ खेलते हैं दिनभर छोटे-छोटे बच्चे।

इस पीठ पर
नहीं है किताबों से भरे
बस्ते का बोझ।
इस पीठ को
नहीं करती मालिश माताएँ।
इस पीठ को नहीं थपथपाते हैं उनके पिता।
इस दस बरस की नाजुक सी पीठ पर है
विधवा माँ और
दो छोटे भाइयों का भारी बोझ।
रात गहरी नींद में
इस थकी पीठ को
अपने आँसुओं से देती है टकोर एक माँ।
एक छोटी बहिन
अपनी नन्ही उँगलियों से
करती है मालिश
सुबह-सुबह भरी रहती है
उत्साह से पीठ।

इस पीठ पर
कभी-कभी उपड़े होते हैं
बेंत की मार के गहरे नीले निशान।

इस पीठ पर
प्यार से हाथ फेरो
तो कोई भी सुन सकता है
दबी हुई सिसकियाँ।

इतना सब कुछ होने के बावजूद
यह पीठ बड़ी हो रही है

यह पीठ चौड़ी हो रही है
यह पीठ ज्यादा बोझा उठाना सीख रही है।

उम्र के साथ-साथ
यह पीठ कमजोर भी होने लगेगी
टेढ़ी होने लगेगी जिन्दगी के बोझ से
एक दिन नहीं खेल पाएँगे इस पर बच्चे।

एक दिन ठीक से घोड़ा नहीं बन पाएगी
होगी तकलीफ बच्चों को
इस पीठ पर सवारी करने में।

वे प्यार से समझाएँगे इस पीठ को
कि घर जाओ और आराम करो
अब आराम करने की उम्र है तुम्हारी
और मँगवा लेंगे
उसके दस बरस के बेटे की पीठ
वह कोमल होगी
खूब हरी होगी
जिस पर खेल सकेंगे
मजे से उनके बच्चे।

वे जो लकड़हारे नहीं हैं

यह जो स्थानीय अखबारों में
छपा है फोटू
वन माफिया के पकड़े गये गुर्गों का।
दीन-हीन फटेहाल
निरीह से जो बैठे हैं पाँच जन एक पंक्ति में
ही हैं वन माफिया के पकड़े गये गुर्गे।
फोटू में इनके पीछे गर्व से
सीना ताने जो खड़े हैं
ये पुलिस और वन विभाग महकमे के
मँझोले घाघ अफसर हैं।
नहीं की मुस्तैदी में
कई दिनों की मेहनत के बाद
गुप्त सूचना के आधार पे पकड़े गये हैं ये।
फोटू में इन अफसरों के चेहरों से
झलकती आभा बता रही है
कि वे इस प्रशंसनीय कार्य के लिये
माननीय राष्ट्रपति जी की ओर
निहार रहे हैं किसी पदक के लिये।

जिसके लिये कर भी रहे हैं
ये सभी चारा-जोरी
खंगाल रहे हैं अपने-अपने सोर्स
कुछ ने तो लिखवा भी दिये हैं
अपने-अपने नामों के सिफारशी पत्रा ।

गुप्त सूचना मे भी है कि
ये पाँचों बचपन से ही रहते आये हैं
जंगल में इन पेड़ों के बीच
जंगल के एक-एक रास्ते से
जंगल की एक-एक बूटी से
और घास तक से वाकिफ हैं ये।
इन्हें पता रहता है
कौन-सी बूटी के मरहम से भरता है घाव

कौन सी बूटी के सेवन से
उतर जाता है पुराना बुखार।
किस बूटी को खिलाने से
नये दूध में उतर जाती है बाँझ गाय।

वे ये भी जानते हैं
कौन से पेड़ की लकड़ी
ठीक रहती है हल की फाल के लिये
वे जलती हुई सुखी पत्तियों की
गंध से बता सकते हैं
किसी भी पेड़ की जाति और वंश।

हैरानी की बात तो ये है
कि इन्हें पता है
कि जंगल और पेड़ जिस दिन
हो जाएँगे खत्म
सूखती हुई नदी के पानी सा
तिरोहित हो जायेंगे उनके गीत
उनके सपने, उनके उत्सव और वे भी।
ये कितनी बड़ी विडम्बना है
ये सब जानते हुए भी
पेड़ काटते हुए पकड़े गये हैं वे।

वे सचमुच नहीं काटते कोई पेड़
अगर उनमें से एक को
नहीं लाना होता
बहिन के ब्याह का सामान
दूजे की पत्‍नी ने माँगा है
इन सर्दियों के लिये
सस्ती सी ऊन का स्वेटर
तीजे को खरीदनी है
बच्चों की किताबें
चौथे को ढांख से गिरी

अपनी माँ का कराना है
शहर में मंहगा इलाज।
पाँचवे के पास तो नहीं है
दो जून रोटी के लिये कोई और भी चारा।
पर इनकी ये मजबूरियों और भावुकता
और ईमानदारी से भरा बयान
निर्दोष तो सिद्ध नहीं कर सकता इन्हें
माफ तो नहीं हो सकता इनका ये जुर्म।

कड़ी सज़ा बहुत जरूरी है
तेज़ी से खत्म हो रहे
जंगलों को बचाने के लिये
कहेंगे माननीय न्यायधीश
इन्हें न्याय सुनाते हुए।

और न्याय की यही असली भूमिका भी है
इनके जीवन में ।
पर्यावरण प्रेमियों के लिये भी
राहत का विषय है इनका पकड़ा जाना।

पुलिस और वन विभाग के
पत्रकारों के साथ
अच्छे सम्बन्धों का नतीजा है
कि विभाग के अफसरों की
कार्य कुशलता का
हुआ है खूब बखान सभी अखबारों में
और छपा है ये फोटू भी
फोटू में साफ दिख रही है
वन माफिया के पकड़े गये
इन आदमियों के चेहरे पे फैली थकान।

लगता है रात भर ढोते रहे हैं
इनके मजबूत कंधे
इन पेड़ों के कीमती शव
उस सड़क तक
जहाँ खुलती है उस पैसे वाले
लकड़ी के खरीददार की चमचमाती दुनिया
और हर बार वे लौट आते हैं वहीं से
अपनी अंधेरी दुनिया में ।

उन्हें नहीं पता
कहाँ जाते हैं
इन पेड़ों के
कीमती जिस्म।

किस हाट बिकते हैं
सचमुच उन्हें नहीं पता।

वे तो बस
काटते हैं पेड़।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

19 कविताप्रेमियों का कहना है :

Disha का कहना है कि -

teenon kavitaayein hi prashsneey hein.

vivek kumar का कहना है कि -

कलम और कविता के मर्म को छूकर नहीं झकझोर कर कवितायेँ लिखते हैं आप. नकल और अनुसरण की कोई आहट तक नहीं है आपकी कविताओं में. खालिस शुद्ध और अंतर्मन को छूने वाली रचनाओं को पढ़कर आनंद आ गया.

satish dhar का कहना है कि -

bahut dinon ke baad suresh ki kavitayen padhin badhiya aur damdar

Tran ba Dat का कहना है कि -

Mời các bạn đến với Chăm Sóc website để nhận được tư vấn dịch vụ tốt nhất về dịch vụ quản trị website. Tại đây chúng tôi cũng có bán các loại sản phẩm về bột trà xanh matcha chất lượng tuyệt hảo.

Riêng tại Đèn LED TPHCM, các bạn sẽ được cung cấp đầy đủ các loại đèn LED, những sản phẩm đèn lED âm trần tuyệt đẹp hay những sản phẩm đèn led chiếu sáng công nghiệp có 1 không 2.

Chỉ duy nhất tại website GoodluckStore, chúng tôi cung cấp các loại bàn trang điểm cực đẹp, dễ thương như các loại bàn trang điểm Nhật Bản hay các loại bàn trang điểm Hàn Quốc. Đừng lo lắng, chúng tôi sẽ mang tới giải pháp tốt nhất cho bạn.

IvanKelly का कहना है कि -

An interesting discussion is worth comment. I think that you should write more on this topic, it might not be a taboo subject but generally people are not enough to speak on such topics. To the next. Cheers

Mru.org
Information

Halovo Wario का कहना है कि -

There are some interesting points in time in this article but I don’t know if I see all of them center to heart. There is some validity but I will take hold opinion until I look into it further. Good article, thanks and we want more! Added to FeedBurner as well

Minecraftforum.net
Information
Click Here

Denian Frizy का कहना है कि -

After study a few of the blog posts on your website now, and I truly like your way of blogging. I bookmarked it to my bookmark website list and will be checking back soon. Pls check out my web site as well and let me know what you think.

Hearthis.at
Information

Lillian Cruz का कहना है कि -

This really answered my problem, thank you!

Visit Web
Ucan2.co.il
Information

Cial Fseal का कहना है कि -

Your place is valueble for me. Thanks!

Visit Web
Enetget.com
Information

Lallo Varazit का कहना है कि -

Youre so cool! I dont suppose Ive read anything like this before. So nice to find somebody with some original thoughts on this subject. realy thank you for starting this up. this website is something that is needed on the web, someone with a little originality. useful job for bringing something new to the internet!

Restituciondetierras.gov.co
Information
Click Here

Dora Shaw का कहना है कि -

Spot on with this write-up, I truly think this website needs much more consideration. I’ll probably be again to read much more, thanks for that info.

Note.com
Information
Click Here

Zacla Jarok का कहना है कि -

This really answered my problem, thank you!

Investmedia.webnode.com
Information

Ida Castro का कहना है कि -

Oh my goodness! an amazing article dude. Thank you However I am experiencing issue with ur rss. Don’t know why Unable to subscribe to it. Is there anyone getting identical rss problem? Anyone who knows kindly respond. Thnkx

Betclub.home.blog
Information

Sproter Crati का कहना है कि -

An interesting discussion is worth comment. I think that you should write more on this topic, it might not be a taboo subject but generally people are not enough to speak on such topics. To the next. Cheers

Bookme.name
Information

Wulan Dari का कहना है कि -

An interesting discussion is worth comment. I think that you should write more on this topic, it might not be a taboo subject but generally people are not enough to speak on such topics. To the next. Cheers

Enlinea.unitex.edu.mx
Information
Click Here

Daisy Lowe का कहना है कि -

This is the right blog for anyone who wants to find out about this topic. You realize so much its almost hard to argue with you (not that I actually would want…HaHa). You definitely put a new spin on a topic thats been written about for years. Great stuff, just great!

Visit Web
Myopportunity.com
Information

yanmaneee का कहना है कि -

kyrie 7
yeezy boost 350 v2
longchamp outlet
steph curry shoes
off white hoodie
longchamp
jordan shoes
golden goose
kenzo
kyrie 7 shoes

VanesaBell का कहना है कि -

An impressive share, I just given this onto a colleague who was doing a little analysis on this. And he in fact bought me breakfast because I found it for him.. smile. So let me reword that: Thnx for the treat! But yeah Thnkx for spending the time to discuss this, I feel strongly about it and love reading more on this topic. If possible, as you become expertise, would you mind updating your blog with more details? It is highly helpful for me. Big thumb up for this blog post!


Visit Web
Stylist-profi.ru
Information

AlbertLee का कहना है कि -

Hello! I just would like to give a huge thumbs up for the great info you have here on this post. I will be coming back to your blog for more soon.

110designs.com
Information
Click Here
Visit Web

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)