फटाफट (25 नई पोस्ट):

Tuesday, March 22, 2011

क्रांति का सूर्य



जनवरी की सातवीं कविता अनिता निहलानी की है। अनिता की यह हिंद-युग्म पर प्रथम कविता है। उत्तर प्रदेश मे पली बढ़ी अनिता पिछले दो दशकों से असम मे निवास कर रही हैं। इन्होने गणित मे स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। कविताओं की तीन पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं और पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर लिखने मे सक्रियता भी बढ़ी है।

पुरस्कृत कविता: क्रांति का सूर्य


मैं विद्रोहिणी हूँ  !
जो समाज के ढके छिपे व्यापारों को उजागर करना चाहती है
जिससे वह जी सकें, जो मौत की राह देख रहे हैं
मैं संस्कृति और सभ्यता के नाम पर ओढ़ी मानसिकता नहीं हूँ
बल्कि उन्हें कुरीतियाँ और अन्धविश्वास कहने का दुस्साहस !

मैं एक आवाज हूँ !
मानवता के (अमानवीय) ठेकेदारों के बंद कानों के लिये
एक आवाज कारखानों की, खदानों की, हलों-बैलों की
पत्थर तोड़ते मजदूरों की !

मैं मृत्यु हूँ !
तानाशाही दम्भ की, निर्दोषों के खून से सने हाथों की
मैंने सुखद और दुखद क्षण जिए हैं
एक गीत के जन्म और मृत्यु पर
ऐसी मृत्यु जो हजारों का जीवन है !

मेरे जीवित अस्तित्त्व का कोई प्रमाण हो न हो
पर मैं अमर हूँ,
घुमती हूँ बेरोकटोक
मृत्युदन्शी सन्नाटों में
जंगलों के बियाबानों में
क्योंकि मैं एक विश्वास हूँ,
लोलुप शासन के अंत होने का
मेहनतकश वर्ग के फलने फूलने का
जो स्पष्टीकरण चाहता है उनसे
जो सदा से उसके दावेदार रहे हैं
क्योंकि तभी एक नए सूर्य का उदय होगा
क्रांति का सूर्य !



आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

8 कविताप्रेमियों का कहना है :

प्रवीण पाण्डेय का कहना है कि -

कविता प्रभावित कर गयी। आपके लेखन से ब्लॉग जगत को नयापन मिलेगा। आभार।

‘सज्जन’ धर्मेन्द्र का कहना है कि -

सुंदर रचना के लिए बधाई स्वीकार करें।

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " का कहना है कि -

"क्योंकि मैं एक विश्वास हूँ

लोलुप शासन के अंत होने का

मेहनत कश वर्ग के फलने फूलने का "

****************************

जमीन से जुडी....... क्रन्तिकारी विचारों की अच्छी अभिव्यक्ति|.

Aruna Kapoor का कहना है कि -

..उद्देश्यपूर्ण एक सुंदर कविता!...अभिनंदन!

MiltonBaker का कहना है कि -

You made some decent points there. I looked on the internet for the issue and found most individuals will go along with with your website.

Vingle.net
Information
Click Here

Jery Fox का कहना है कि -

Very nice post, i certainly love this website, keep on it

Trojanrecords.com
Information
Click Here

Eileen Price का कहना है कि -

Hello! I just would like to give a huge thumbs up for the great info you have here on this post. I will be coming back to your blog for more soon.

Crunchyroll.com
Information
Click Here
Visit Web

Chand Mason का कहना है कि -

You can definitely see your skills in the work you write. The sector hopes for even more passionate writers such as you who are not afraid to say how they believe. At all times go after your heart.

Cvcarsandcoffee.com
Nvthespians.org
Motocom.co

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)