
आवास-158, एमआईजी, शास्त्रीपुरम, आगरा ( उत्तर प्रदेश)।
फोन-09927500541
पुरस्कृत कविताः मेरा बगीचा
मेरे बगीचे में बहुत सारे पेड़ हैं
माँ के नाम पर मैंने रोपा है
आँगन में ढेरों गुलाब
वे खिलते हैं मुझे देखकर
और जब भी मैं निकलता हूँ
कहीं दूर, किसी सफर पर
मुरझा जाते हैं तत्काल
कभी-कभी जब मैं तोड़ लेता हूँ
उनमें से कोई फूल
कई दिन महकती रहती है मेरी हथेली
कभी-कभी उनकी पंखड़ियों पर
ठहरी बूँदें देखकर
माँ बहुत याद आती है
पिता के नाम लगाया है मैंने
दरवाजे पर अशोक
हरा-भरा, सीधा तना हुआ
आसमान छूने की ललक से
पूरी तरह सराबोर
खुश हूँ मैं कि उसके
घने पत्तों के बीच
एक चिड़िया ने बनाया है
अपना घर, एक घोंसला
वह पहचानती है मुझे
डरती नहीं कभी जब
बिल्कुल पास होता हूँ
जानती है कि मैं उसकी
सुरक्षा के लिए चिंतित रहता हूँ
मैं चाहता हूँ कि वह अंडे दे
मैं उसके बच्चों को बड़े होते
उड़ते देखना चाहता हूँ
ताकि पिता को याद रख सकूँ
आसमान के किसी भी कोने में
अपनी हर उड़ान के दौरान
भाइयों के नाम मैंने
लगाये हैं बाँस-वन
जो बाँसुरी बन बज सकते हैं
और लाठियों में भी
तबदील हो सकते हैं
मेरे सभी भाई हूबहू
मेरे जैसे नहीं हैं
पर हममें कुछ तो है
एक जैसा, मिलता-जुलता
रंग-रूप, स्वाद या
जमीन में उगने की ताकत
जब भी जरूरी होता है
वे लड़ते हैं, हक माँगते हैं
कभी उपेक्षा नहीं सहते
सोचते हैं सबके बारे में
इसीलिए स्वार्थी नहीं
हो सके हैं अभी तक
अन्याय नहीं देख पाते
बाहें चढ़ जाती हैं और
भौंहें तन जाती हैं
जब भी छला जाता है कोई
बांस की जड़ों से जब भी
नयी कोंपल फूटती है
भाइयों की सुधि आ जाती है
पत्नी मुझे जिंदा रखती है
मुझे ढोती है, रचती है बार-बार
ढालना चाहती है अपने आईने में
वह मुझे सिखाती है सुंदर होना
वह जितना चाहती है मुझसे
उसे देना चाहता हूँ, उससे ज्यादा
उसे भामती बना देना चाहता हूँ
मेरे बच्चे बहुत प्यारे हैं,
वे गाते हैं, हँसते हैं
गुस्सा होते हैं, रूठते हैं
पर वे बच्चे हैं अभी
भटक जाते हैं कभी-कभी
भूल जाते हैं याद रखने की बातें
उन्हें खिलौना दे दो या बंदूक
सभी पर हाथ आजमाते हैं
उन्हें खेलने की, पढ़ने की
और बहस करने की पूरी छूट है
पर वे कभी-कभी इससे
आगे जाना चाहते हैं
गोलियाँ चलाना चाहते हैं
आग से खेलना चाहते हैं
बच्चे हैं अभी, बिल्कुल बच्चे
उन्हें नहीं मालूम
क्या करना चाहिए, क्या नहीं
उनकी जरूरतें समझनी हैं मुझे
उनकी बातें सुननी हैं मुझे
ताकि मेरा बगीचा महकता रहे
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
15 कविताप्रेमियों का कहना है :
अच्छा होता की आप अपनी पूरी कहानी ही लिख देते . इसे कविता का नाम नहीं दें .
acchi baaten ki hain aapne
subhash rai ji bahut achhi rachana hai .badhai
बच्चों के जो समझ में आ जाए
उन्हें जीवन की अच्छाईयों से परिचित कराए
वही कविता है।
बच्चे हैं अभी, बिल्कुल बच्चे
उन्हें नहीं मालूम
क्या करना चाहिए, क्या नहीं
उनकी जरूरतें समझनी हैं मुझे
उनकी बातें सुननी हैं मुझे
ताकि मेरा बगीचा महकता रहे
गहरे भावों के साथ्ा सुन्दर अभिव्यक्ति ।
बच्चे हैं अभी, बिल्कुल बच्चे
उन्हें नहीं मालूम
क्या करना चाहिए, क्या नहीं
उनकी जरूरतें समझनी हैं मुझे
उनकी बातें सुननी हैं मुझे
ताकि मेरा बगीचा महकता रहे
गहरे भावों के साथ्ा सुन्दर अभिव्यक्ति ।
amrita je agar yah kavita nahi,to kavita kya hai? bahut sahajta se kavita yuyutsa ki vishwayaapi durgandh ke beech jeevan ki sugandh ko sahejati hai.amrita je yah kisi 'aap' ki 'kahani' nahhi hai,balki vishwamanav ki raksha ka mangal stotr hai.badhaai subhash!
amrita je agar yah kavita nahi,to kavita kya hai?
क्या कहें...?
ताकि मेरा बगीचा महकता रहे ...!!
सुभाष जी को बधाई.हो ..
amrita je agar yah kavita nahi,to kavita kya hai? bahut sahajta se kavita yuyutsa ki vishwayaapi durgandh ke beech jeevan ki sugandh ko sahejati hai.amrita je yah kisi 'aap' ki 'kahani' nahhi hai,balki vishwamanav ki raksha ka mangal stotr hai.badhaai subhash!
:)
duggi pe duggi ho
yaa satte pe sattaa.....
.........
..
............................
koi farak nahin albattaaa.....
:)
एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक संस्कारों के हस्तांतरण की चिंता है कविता में ... यकीनन यह कविता है ... और बहुत सुन्दर कविता है.
“बच्चे हैं अभी, बिल्कुल बच्चे
उन्हें नहीं मालूम
क्या करना चाहिए, क्या नहीं
उनकी जरूरतें समझनी हैं मुझे
उनकी बातें सुननी हैं मुझे
ताकि मेरा बगीचा महकता रहे” ऐसा प्रतीत होता है कि कविता के माध्यम से कोई सत्य कथा लिख दी गई है. आपकी सुन्दर सरल अभिव्यक्ति बधाई की पात्र है. बहुत बहुत साधुवाद. अश्विनी कुमार रॉय
new york jets jerseys
michael kors handbags sale
ecco shoes
ed hardy
bills jerseys
adidas nmd runner
christian louboutin outlet
minnesota vikings jerseys
dolphins jerseys
michael kors outlet
ralph lauren outlet online
nike huarache
michael kors handbags
longchamps
michael kors uk
fitflops shoes
gucci outlet
ray ban sunglasses
oakland raiders jerseys
nike blazer low
air max 2016
adidas yeezy boost
adidas tubular
adidas ultra
led shoes
fitflops
nike football boots
michael jordan shoes
adidas ultra boost
nike zoom
503
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)