फटाफट (25 नई पोस्ट):

Wednesday, April 28, 2010

हीर सारी उदास बैठी हैं-gazal


दिल में लेकर वे प्यास बैठीं हैं
और समन्दर के पास बैठी हैं

पालकी के यूँ पास बैठी हैं
सारी सखियाँ उदास बैठी है

खुदकुशी ठान ली चिरागों ने
ऑंधियाँ बदहवास बैठी हैं

मौत ने खत्म कर दिये शिकवे
सौतनें आस पास बैठी हैं

बेटे आफ़िस, बहुएँ गईं दफ़्तर
घर सँभाले तो सास बैठी हैं

हो गई खत्म नस्ल रांझों की
हीर सारी उदास बैठी हैं

‘श्याम’ के आसपास बैठी हैं
गोपियाँ कर के रास बैठी हैं

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

9 कविताप्रेमियों का कहना है :

ZEAL का कहना है कि -

nice poem !

Unknown का कहना है कि -

पूरी की पूरी ग़ज़ल बहुत अच्छी है, श्याम जी बहुत बहुत बधाई धन्यवाद
विमल कुमार हेडा

M VERMA का कहना है कि -

खुदकुशी ठान ली चिरागों ने
ऑंधियाँ बदहवास बैठी हैं
बेहतरीन

आलोक उपाध्याय का कहना है कि -

खुदकुशी ठान ली चिरागों ने
ऑंधियाँ बदहवास बैठी हैं

मौत ने खत्म कर दिये शिकवे
सौतनें आस पास बैठी हैं

bahut khoob ...kya baat hai janab...behaterin

Anonymous का कहना है कि -

बेटे आफ़िस, बहुएँ गईं दफ़्तर
घर सँभाले तो सास बैठी हैं
आज की तस्वीर बयां करती सशक्त रचना के लिए बधाई!

Anonymous का कहना है कि -

गजल अच्‍छी लगी है ा

दिपाली "आब" का कहना है कि -

m nt satisfied.. Ye gazal nhi bhaai..

mastkalandr का कहना है कि -

खुदकुशी ठान ली चिरागों ने
ऑंधियाँ बदहवास बैठी हैं..
wah wah bahut khuub..
हो गई खत्म नस्ल रांझों की
हीर सारी उदास बैठी हैं ..श्याम सखा 'श्याम' बहुत सुन्दर एवं दिलचस्प मित्र..,
सहज शब्दों का प्रयोग और सरल अभिव्यक्ति प्रभावित करती है। अच्छी कविता के लिए बधाई।
आपका तहे दिल से स्वागत है .मक्
This is for you my dear friend..

http://www.youtube.com/watch?v=4C7F_-BFMdY
समय निकाल कर फुरसत से देखिए,सुनिए.. सुहाने गीत ...हिंदी ओल्ड इस गोल्ड .
Enjoy with me real rare Gem.. Mk
http://www.youtube.com/mastkalandr
http://www.youtube.com/9431885

pramod का कहना है कि -

This was a very good gazal. But please exclude the below lines
बेटे आफ़िस, बहुएँ गईं दफ़्तर
घर सँभाले तो सास बैठी हैं
This line brings the level for your gazals considerably down.
One more suggestion, please avoid mentioning your name in each gazal..
Your gazals have a level which is God's gift to you...

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)