मेमने की तलाश
सिंहकक्ष में,
नेष्ट से श्रेष्ट
तक यात्रा
उत्तरोत्तर उत्साह
त्वरण देती है,
सिंहासन पर आसीन
मुख पर ,
आत्मीय भावों की प्राप्ति
बहुत ..........
बहुत बडी
उपलब्धि होती है |
उंगली पर लगी
स्याही गदगद ,
विभोर है मतपेटी,
तनी है मुहर !
उदास केवल
मतपत्र ,
वही एक नश्वर ,
शेष सभी शाश्वत |
पिटता,
मुडता,
और उदरस्थ
मतपत्र मेमना !
डकारता संचार तंत्र ,
चटकारे लेते अखबार ,
स्वाद पर परिचर्चा ,
चरम विश्वास का |
आरम्भ पतन का |
और
एक बार फिर ,
अंकुरण
अंतहीन
चमत्कार की तलाश का |
इस बार कुछ एसा हो,
सर्वे भवन्तु सुखिनः !
उतरता ज्वार
सिंहासन आभारी
गगनोन्मुख हस्त दृग,
नहीं देख पाते,
मेमने के पदचिन्ह,
जो सिंह मांद में
प्रवेश के है,
निकलने के नहीं |
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
11 कविताप्रेमियों का कहना है :
अंकुरण
अंतहीन
चमत्कार की तलाश का |
इस बार कुछ एसा हो,
सर्वे भवन्तु सुखिनः !
उतरता ज्वार
सिंहासन आभारी
गगनोन्मुख हस्त दृग,
नहीं देख पाते,
मेमने के पदचिन्ह,
जो सिंह मांद में
प्रवेश के है,
निकलने के नहीं |
बेहतरीन भाव्मय अभिव्यक्ति बधाई
उंगली पर लगी
स्याही गदगद ,
विभोर है मतपेटी,
तनी है मुहर !
उदास केवल
मतपत्र ,
वही एक नश्वर ,
शेष सभी शाश्वत
Gagar mei sagar bhar diya hai.
Manju Gupta.
इस बार कुछ एसा हो,
सर्वे भवन्तु सुखिनः !
उतरता ज्वार
सिंहासन आभारी
गगनोन्मुख हस्त दृग,
नहीं देख पाते,
मेमने के पदचिन्ह,
जो सिंह मांद में
प्रवेश के है,
निकलने के नहीं |
कितना सुंदर चित्रण है
बधाई
सादर
रचना
इस बार कुछ एसा हो,
सर्वे भवन्तु सुखिनः !
उतरता ज्वार
सिंहासन आभारी
गगनोन्मुख हस्त दृग,
नहीं देख पाते,
मेमने के पदचिन्ह,
जो सिंह मांद में
प्रवेश के है,
निकलने के नहीं |
कितना सुंदर चित्रण है
बधाई
सादर
रचना
मत्रमुग्ध कर दिया इस भावना ने....
पिटता,
मुडता,
और उदरस्थ
मतपत्र मेमना !
डकारता संचार तंत्र ,
चटकारे लेते अखबार ,
स्वाद पर परिचर्चा
वाह विनय जी ! मजा आ गया पढ़ कर
मतपत्र मेमना !
डकारता संचार तंत्र ,
चटकारे लेते अखबार ,
स्वाद पर परिचर्चा ,
चरम विश्वास का |
आरम्भ पतन का |
अनुपम कविता.
जनतंत्र के अंतर्विरोधों पर सशक्त कविता
वही केवल एक नश्वेर / शेष सबी शाश्वेत
कमाल लिखा है विनय जी,,,,, कमाल,,,,
वजनदार कवीता ,=,=, =,= लिखते रहे आपका ब्लॉग अच्चा है
किताबे मिलाती नहीं | फुर्सत किसे है इन्टरनेट का ही सहारा है
कुच्छ हंसी मजाक भी छापों यार |
श्यामबिहारी
खूबसूरत भावमय अभिव्यक्ति !
इस बार कुछ एसा हो,
सर्वे भवन्तु सुखिनः !
बधाई |
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)