फटाफट (25 नई पोस्ट):

Wednesday, May 20, 2009

याद मुझे क्यों आया है




याद मुझे क्यों आया है
तू तो यार पराया है

फ़स्ले-ग़म में दीवाना
सचमुच ही बौराया है

तन्हा ही जाना होगा
तन्हा ही तू आया है

मुखड़ा तो है अनजाना
फिर क्यों मुझ को भाया है

सब पर तेरा रंग चढ़े
कैसी तेरी माया है

कैसे उसको ढूँढोगे
दिल में उसे छिपाया है

'श्याम'मदारी है तू तो
मजमा खूब जमाया है

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

21 कविताप्रेमियों का कहना है :

Pritishi का कहना है कि -

Me first !! :-)

'श्याम'मदारी है तू तो
मजमा खूब जमाया है

Bahut khoob! Jo chhotisi image lagayi gayi hai Ghazal ke saath was bahut pyari lagi!
Pranaam
RC

निर्मला कपिला का कहना है कि -

तन्हा ही तुझे जाना होगा
तन्हा ही तू आया है
सारी गज़ल ही बहुत खूबसूरत है
श्याम मदारी है तू तो
श्ब्दों से भर्माया है
क्या कहूँ आप्के सज़दे मे
मन मेरा भर आया है
आभार्

neelam का कहना है कि -

जो निर्मला जी ने कह दिया उसे ही हमारी टिप्पणी भी समझें ,निर्मला जी माफ़ी चाहूंगी इससे अच्छी टिप्पणी हम लिख ही नहीं सकते इसलिए आप उधार दे दीजिये ,कभी कभी हिन्दयुग्म पर ये भी चलता है |

सीमा सचदेव का कहना है कि -

तस्वीर देखकर तो एक बार हैरानी हुई , अरे ये हमारे रामू-शामू मेरा मतलब हमारी कहानी के बंदर बाल-उद्यान से निकल हिन्द्युग्म पर कैसे घूमने निकल आए । लेकिन आपकी गज़ल पढकर पता चला कि यहां मदारी का खेल खेला जा रहा है तो रामू-शामू ने तो आना ही था । पूरी गज़ल बहुत ही कोमल शब्दों मे सुन्दर से भाव पिरोए बहुत अच्छी लगी लेकिन आखिरी शेयर तो कमाल है । बहुत-बहुत बधाई
seema sachdev

Kavi Kulwant का कहना है कि -

bahut khoob..
wah zanaab..

रंजना का कहना है कि -

Bahut bahut sundar bhaavpoorn pravaahmayi rachna. .....

Arun Mittal "Adbhut" का कहना है कि -

एक असाधारण रचनाकार की बहुत ही साधारण रचना...........

बहुत छोटे छोटे छेद हैं.... गजल में :

याद मुझे क्यों आया है
तू तो यार पराया है

यार भी है और पराया भी ??

मुखड़ा तो है अनजाना
फिर क्यों मुझ को भाया है

अनजाना मुखडा भी भा सकता है ये तो कोई नियम नहीं की सिर्फ जाना पहचाना मुखडा ही भाये इसमें आश्चर्य की क्या बात है ?

'श्याम'मदारी है तू तो
मजमा खूब जमाया है

ये मक्ता बिलकुल भारती के शेर की तरह लगता है

हें प्रभु यह तेरापंथ का कहना है कि -

बहुत खुब लाजवाबजी
mahaveer

स्वप्न मञ्जूषा का कहना है कि -

'श्याम'मदारी है तू तो
मजमा खूब जमाया है

हम भी तो आपकी शायरी के इर्द-गिर्द ही नाचते रहते हैं | बहुत खूब, और सटीक | अब तो तारीफ़ के लिए शब्द भी कम पड़ने लगे हैं |
एक बार फिर, हम आपके आभारी हैं |

गौतम राजऋषि का कहना है कि -

छोटी बहर में कमाल की ग़ज़ल श्याम साब..

manu का कहना है कि -

अरुण जी,
भारती वाले मकते की बात कुछ समझा नहीं मैं,,,ज़रा खुलासा करें तो बेहतर ,,,
पर,,,,
याद मुझे क्यों आया है
तू तो यार पराया है

यार भी है और पराया भी ??

हाँ,
कोई बड़ी बात नहीं,,,,, इसमें कोई व्याकरण नहीं,,,,बल्कि एक ख़ास तजुर्बा कह रहा है,,,,,
और भगवान् ना करे के आप को कभी इस गहराई तक जाना पड़े,,,,,
पर ये भी होता है,,,, ऐसा भी होता है,,,,,,
मुझे तो जाने क्यूं,,,,,,
ये सहज लग रहा है,,

Arun Mittal "Adbhut" का कहना है कि -

भरती लिख रहा था, अक्सर गजल को पूरा करने के लिए हम ऐसा कर देते हैं,
तू तो यार पराया है,

देखिये यहाँ थोडा तिलिस्म लग रहा है उसके हिसाब से ठीक है क्योंकि पहला मिसरा अच्छा है

मैं समझ गया आप क्या कहना चाह रहे हैं, दीक्षित जी का एक शेर है:

"कब कहाँ कौन दोस्त बन जाए
हादसों का पता नहीं होता"

चलिए इस शेर को मान लेते हैं बाकी मुझे रचना बहुत साधारण लगी

अरुण अद्भुत

neelam का कहना है कि -

virodhaabhaas alankaar ki ek apni khoobsoorti hoti hai ,

jaise saadhaarn logon ki asaadhaaran baaten ya phir ,

asaadhaaran logon ki saadhaaran baaten

Anonymous का कहना है कि -

Tooo Good shyam ji.

Chhote beher waali gazal bahut achhi lagti hai mujhe…



Kyoke inke kam shabdo me hi sab kuchh kehne ki kaabliyat hoti hai…





Waah !!yogesh

gazalkbahane का कहना है कि -

गज़ल कबूलने के लिये आप सभी का आभार ।
याद मुझे क्यों आया है
तू तो यार पराया है
के बारे में नीलम जी और मनु जी ने अच्छी तरह समझा दिया है अत: मेरे कहने को कुछ बचा नहीं
फ़िर भी जो ना समझे वो .......
श्याम सखा

Arun Mittal "Adbhut" का कहना है कि -

जो ना समझे वो अनाडी................

लीजिये श्याम जी घबरा क्यों रहे हैं मैं पूरा कर देता हूँ

मैं तो अपनी राय देता हूँ ......... मुझे लगता है की इन सब चीज़ों से शायद कुछ मेरे जैसे युवा कवि सीख पायें इस प्रक्रिया में कई बार बहुत कुछ सीखने को मिल जाता है

बाकी आप पर है...............

gazalkbahane का कहना है कि -

अरूण आप अच्छी तरह जानते हैं कि रोहतकी डर को भी डराना जानते हैं,बाकि गजलकार इशारों में कहने के आदि होते हैं आपने इशारा समझ लिया
कहा भी गया है समझदार को इशारा काफ़ी
और सीखने के लिये विनम्रता पहला गुण होता है
अक्खड़्पन से शिक्षार्थी को परहेज करना चाहिये
सस्नेह
श्याम सखा श्याम

Arun Mittal "Adbhut" का कहना है कि -

अरे सर जी ...........फिर गजलकार ही रहिये ना...............
"एक रोहतकी सौ कौतकी बराबर होते हैं" .......... की कहावत को क्यों चरित्रार्थ कर रहे हैं
वैसे मुझे सांकेतिक और व्यंग्य भरी चीज़ों कि अपेक्षा सीधे सीधे संवाद करना पसंद है इसलिए मैंने आपका अधूरा वाक्य पूरा कर दिया था ..........

आपने अगर शिक्षार्थी शब्द मेरी लिए प्रयोग किया है तो आपका आभारी हूँ, .... मैं तो सारी उम्र में भी साहित्य का एक सच्चा विद्यार्थी भी बन सकूं तो ये मेरा सौभाग्य होगा,

अच्छा लगा कि आपने डरा भी दिया और स्नेह भी जता दिया, बहुत पसंद आया आपका ये अंदाज़......
साहित्य सृजन में हर चीज़ को सकारत्मक लिया जाए तो अच्छा है.......

बहुत ही सम्मान के साथ

अरुण "अद्भुत"

तपन शर्मा Tapan Sharma का कहना है कि -

छोटे बहर में आपका कोई मुकबला नहीं श्याम जी..

पहला शे’र सबसे अधिक पसंद आया...
याद मुझे क्यों आया है
तू तो यार पराया है

Anonymous का कहना है कि -

Arun adbhut ne shyaam sakha ki phaad kar rakh di...do kodi ki ghazal.

Amitabh

دريم هاوس का कहना है कि -

شركة تنظيف وجلي بلاط بالرياض أعمال التنظيف للأرضيات لا اختلاف عليها أياً كان نوعها نظراً لما تتعرض له من أوساخ وأتربة التي يتناقلها الهواء أو المحملة

المصدر: شركة تنظيف وجلي بلاط بالرياض

شركة تنظيف رخام بالرياض بعصرنا الحالي اليوم أصبح الكثير من الأفراد مهتمين بشكل خاص بإظهار منازلهم أو أينما كانوا بمظهر راقي وخلاب

المصدر: شركة تنظيف رخام بالرياض

شركة مكافحة الفئران بالرياض

شركة تركيب اثاث ايكيا بالرياض من أرقى وأحدث انواع الأثاث في وقتنا الحاضر هو أثاث شركة ايكيا وهو أثاث مختلف عن أي نوع أخر من الاثاث فهو يتميز بأناقته

المصدر: شركة تركيب اثاث ايكيا بالرياض

شركة تنظيف واجهات رخام بالرياض برؤية الكثيرين تجد أن الاهتمام بالتنظيف لمختلف الأماكن يختص بداخلها فقط كتنظيف المنازل والمؤسسات والشركات

المصدر: شركة تنظيف واجهات رخام بالرياض

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)