फटाफट (25 नई पोस्ट):

Friday, April 24, 2009

पूजा की तलाश


स्पेन निवासी पूजा अनिल एक बार यूनिपाठिका का खिताब जीत चुकी हैं। वर्ष 2008 के लिए जिन चार पाठकों को हिन्द-युग्म पाठक सम्मान के लिए चुना गया था, उसमें एक नाम इनका भी था। लेकिन हम इसबार इनकी पठनीयता की बात न करके, इनके अंदर छिपी रचनात्मकता की बात कर रहे हैं। मार्च माह की यूनिकवि प्रतियोगिता में इनकी एक कविता 10वें स्थान पर रही।

पुरस्कृत कविता- तलाश

1. ज़िन्दगी भर जिसे
तलाशता रहा मैं
आँखों की कोर में
भीगी
वो ख़ुशी
मुझे कभी दिखी नहीं।

2. ढलता हुआ सूरज
रोशन कर रहा था
मेरे अस्तित्व को
और मैं खुद को ढूंढ़ रही थी
अपनी ही परछाई में।

3. क्षण-प्रतिक्षण
अपनों के साथ में
ढूँढ़ा किये दोस्ती को
मगर नज़र से छिपा रहा
पल-पल साथ रहा जो मन।


प्रथम चरण मिला स्थान- बारहवाँ


द्वितीय चरण मिला स्थान- दसवाँ


पुरस्कार- हिजड़ों पर केंद्रित रुथ लोर मलॉय द्वारा लिखित प्रसिद्ध पुस्तक 'Hijaras:: Who We Are' के अनुवाद 'हिजड़े:: कौन हैं हम?' (लेखिका अनीता रवि द्वारा अनूदित) की एक प्रति।



आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

11 कविताप्रेमियों का कहना है :

neelam का कहना है कि -

arrrrrrrrrrrrrrrrrrrrreyyyyyyyyyyyyyyyyyyy
ye kya pooja itni sanjeeda insaan hain aap hume to maaloom hi n tha .
aap unikavi ,kabhi hum aapke naam ko kabhi is kavita ko dekhte hain ,
aur sochte hain .........
bahut khoob

Pritishi का कहना है कि -

Bahut achchi kshanikayein. Doosri wali toh gazab !

God bless
RC

rachana का कहना है कि -

अरे बहुत ही सुंदर .एक एक शब्द में गहरे अर्थ है
badhai
रचना

Divya Narmada का कहना है कि -

सार्थक-सारगर्भित क्षणिकाएँ...मन को भाईं.

Shanno Aggarwal का कहना है कि -

वाह! वाह!
आप तो बड़ी छुपी रुस्तम हैं पूजा जी, कविता भी करती हैं वह भी इतनी अच्छी. मन प्रसन्न हो गया. बधाई स्वीकार करें.

manu का कहना है कि -

पूजा जी,
नंबर दो और नंबर एक की क्षणिका तो कमाल की है,,,,
बेहद दमदार,,,,छूती हुई ,,,
आखिरी वाली भी बहुत अचछी लगी ,,,,पर नंबर दो और एक तो बस गजब ही हैं,,,,,
पढ़कर मजा आया,,,,
और सोचने का भी मन हुआ,,,,बहुत गहरी लगीं,,,

मुकेश कुमार तिवारी का कहना है कि -

पूजा जी,

वाह! वाह!! वाह!!!

तीनों टुकडों में जान है, बात खूब कही है :-

ज़िन्दगी भर जिसे
तलाशता रहा मैं
आँखों की कोर में
भीगी
वो ख़ुशी
मुझे कभी दिखी नहीं।

बधाईय़ाँ.

मुकेश कुमार तिवारी

Ria Sharma का कहना है कि -

ज़िन्दगी भर जिसे
तलाशता रहा मैं
आँखों की कोर में
भीगी
वो ख़ुशी
मुझे कभी दिखी नहीं।

mahsoos karti huii bheegi khushi .
bahut sundar !!!

रश्मि प्रभा... का कहना है कि -

pooja ki talash,pooja ke jazbaat,.........vilakshan

Pooja Anil का कहना है कि -

शुक्रिया नीलम जी, तभी तो तलाश शुरू हुई.... :), पूरा जीवन बीत जाता है और स्वयं को भी नहीं जान पाते. RC, रचना जी, मनु जी, शन्नो जी, सेहर जी, मुकेश जी, रश्मि प्रभा जी और आचार्य जी का भी धन्यवाद. आप सभी की हौसला अफजाई से ही आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलता है.

शुक्रिया साथियों.
पूजा अनिल

विश्व दीपक का कहना है कि -

तीनों क्षणिकाएँ मुझे जबरदस्त लगीं। मन के भावों को शब्दों में बखूबी पिरोया है आपने। आगे भी ऎसे हीं लिखते रहिये और युग्म की शोभा बढाते रहिये।

-विश्व दीपक

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)