फटाफट (25 नई पोस्ट):

Saturday, January 31, 2009

बसंत आमंत्रण


कर्ण कुण्डल घूंघर बाल
कपोल ताम मदमद चाल
मन बसंत तन ज्वाला
नैत्र क्षैत्र डोरे लाल ।

पनघट पथ ठाडे पिया
अरण्य नाद धडके जिया
तन तृण तरंगित हुआ
करतल मुख ओढ लिया ।

आनन सुर्ख मन हरा
उर में आनंद भरा
पलकों के पग कांपे
घूंघट पट रजत झरा ।

चितवन ने चोरी करी
चक्षु ने चुगली करी
पग अंगुठा मोड लिया
अधरों पर उंगली धरी ।

कंत कांता चिबुक छुई
पूछी जो बात नई
जिव्हा तो मूक भई
देह न्यौता बोल गई ।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

6 कविताप्रेमियों का कहना है :

neelam का कहना है कि -

चितवन ने चोरी करी
चक्षु ने चुगली करी
पग अंगुठा मोड लिया
अधरों पर उंगली धरी ।

क्या लयबद्ध रचना है , भई वाह इसमे तो कुछ संगीत मिला दे सजीव जी तो पूर्ण से परिपूर्ण रचना होगी यह |
साधुवाद विनय जी

Ria Sharma का कहना है कि -

बसंत के आगमन पर सुंदर
रंग बिखेरती सुंदर रचना विनय जी !!

सरस्वती का ले वरदान
ऋतुराज बसंत है आया !!!

सभी को बसंत की शुभकामनाएं !!!

देवेन्द्र पाण्डेय का कहना है कि -

अद्भुत शब्द चित्रण से बसंत आमत्रण----वाह !बिहारी की याद आ गई--ढेर सारी बधाइयाँ और बहुत-बहुत आभार इतनी अच्छी कविता भेजने के लिए। सिर्फ पहले बंद में -नैत्र क्षैत्र- के प्रयोग से संशकित हूँ--पहली बार बढ़ा सा लगता है।
-देवेन्द्र पाण्डेय।

manu का कहना है कि -

मस्त रचना;..मजे से गाने काबिल .
मज़ा आ गया..............
badhaai ho........

तपन शर्मा Tapan Sharma का कहना है कि -

अहा!!!

चितवन ने चोरी करी
चक्षु ने चुगली करी
पग अंगुठा मोड लिया
अधरों पर उंगली धरी ।

वाह...

Anonymous का कहना है कि -

चितवन ने चोरी करी
चक्षु ने चुगली करी
पग अंगुठा मोड लिया
अधरों पर उंगली धरी ।
सुंदर रचना नीलम जी और मनु जी ने सही कहा है स्वर मिलजाए इस को तो क्या बात हो
सादर
रचना

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)