अब्बू चाहते हैं कि मैं संगीन हो जाऊँ
मासूमियत छोड़कर मैं ज़हीन हो जाऊँ
तू अब्र बनकर बरसना चाहता है तो ठीक है
तू आसमान हो जा और मैं ज़मीन हो जाऊँ
इस क़दर तो मैं डरता नहीं हूँ उस शक़्स से
के वो घूमे बेखौफ़ और मैं परदानशीन हो जाऊँ
कल रात ने अपनी ख्वाइश चाँद को बताई
अब तू काला हो जा और मैं रंगीन हो जाऊँ
बताओ ना "पराग" क्या ऐसा नहीं हो सकता
की मैं चाँद से ज़्यादा हसीन हो जाऊँ ??
--पराग अग्रवाल
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
14 कविताप्रेमियों का कहना है :
वाह पराग जी बेहद खूबसूरत ग़ज़ल बहुत अच्छे " तू काला हो जा और मैं रंगीन हो जाऊँ " क्या कहने
बहुत अच्छा लिखा है पराग जी!
पर मैं अभी पैरोडी के मूड में हूँ
भँडास निकाल दूँ गर माईक हाथ लग जाय
अच्छा हो ये दुनियां श्रोता और मैं कवि हो जाऊँ
पराग भाई!
बहुत हीं खूबसूरत पंक्तियाँ हैं। ऎसे हीं लिखते रहें।
bahut achhey .... pehelwaan.... bahut badhiyaa
बहुत ख़ूब!
Achchi rachana hai!
तू अब्र बनकर बरसना चाहता है तो ठीक है
तू आसमान हो जा और मैं ज़मीन हो जाऊँ
Is She'r mein kuchh gadbad lagti hai... seedha dil mein nahin utarta. Pata nahin launsi baat katakti hai ... ? Shayad ye ke wo ya to abr bane ya aasmaan? Khair.
Ye aakhri She'r laajawaab hai. 'Batao na' ki jagah sirf 'batao' kaisa rahega? Ya kuchh aur?
'Batao na' seems more feminine to me.
बताओ ना "पराग" क्या ऐसा नहीं हो सकता
की मैं चाँद से ज़्यादा हसीन हो जाऊँ ??
bahut achcha likha. is dunia k andar aisa hi hota hai.
अब्बू चाहते हैं कि मैं संगीन हो जाऊँ
मासूमियत छोड़कर मैं ज़हीन हो जाऊँ
तू अब्र बनकर बरसना चाहता है तो ठीक है
तू आसमान हो जा और मैं ज़मीन हो जाऊँ
बहुत ख़ूब...
पराग जी,
पिछली बार से आपने बहुत टर्न लिया है। हम पाठकों के लिए यह तो खुशी की बात है। आगे सिलसिला ज़ारी रहे।
सुंदर
आलोक सिंह "साहिल"
तू अब्र बनकर बरसना चाहता है तो ठीक है
तू आसमान हो जा और मैं ज़मीन हो जाऊँ
धन्यवाद एवं बधाई!
भावः सुंदर हैं लहजा भी दिलकश है ,पर ग़ज़ल नहीं कहला सकती त्रुटियां हैं काफ़ी -श्याम सखा `श्याम
सुंदर अति सुंदर
सादर
रचना
dhaneyeaad aaap sabhi ka, ji sahi pakda aapne ,,, kuchh tankini khaamiya hain, isliye ye gazal nahi kehlaayi ja sakti, magar maine isko apni rachna maan kar, yahan bheja hain.. aap logo ne khayaal le lehze se pasand kiya, uske liye.... aapka abhaari hu, aur sabhi ki daaon aur honsla aafzaai ke liye Dhaneyvaad
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)