हिन्द-युग्म के वाहक और वरिष्ठ साहित्कार डॉ॰ श्याम सखा 'श्याम' को पं.लखमी चंद पुरुस्कार
चंडीगढ़-19 अगस्त 2008
डॉ० श्याम सखा 'श्याम' को मुख्यमन्त्री (हरियाणा) चौ.भूपेन्द्र सिहं द्वारा हरियाणा निवास चंडीगढ़ में प्रदान किया गया। पुरस्कार स्वरूप सम्मान पत्र, स्मृतिचिह्न, अंगवस्त्र एवं रु 50,000 का चेक भेंट करते हुए तथा डॉ० श्याम की बहुमुखी प्रतिभा का जिक्र करते हुए मुख्यमन्त्री ने कहा कि डॉ० श्याम न केवल एक कुशल चिकित्सक, बहुआयामी, बहुभाषाविद् साहित्यकार हैं अपितु सामाजिक क्षेत्र में भी उनका योगदान अनुकरणीय है। चिकित्सारत्न सम्मान प्राप्त डॉ० श्याम हिन्दी, पंजाबी, अंग्रेजी व हरयाणवी भाषा में साहित्य रचना कर रहे हैं। अब तक उनकी 18 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। ३ उपन्यास, ३ कथा संग्रह, ६ कविता संग्रह,१ दोहा सतसई, १ गज़ल संग्रह आदि। वे हरयाणा के रोहतक नगर में निजी नर्सिंग होम चला रहे है।
पूरा हिन्द-युग्म परिवार उन्हें बधाइयाँ देता है।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
14 कविताप्रेमियों का कहना है :
श्याम जी बहुत-बहुत बधाई!
badhai ho.....
माननीय श्यामजी,
बहुत बहुत बधाई |
आप की उर्जा को नमन, आप हमारे प्रेरणा के श्रोत है |
सादर,
vinay
bahut bahut badhai ho
saader
rachana
श्याम सखा जी को बहुत-बहुत बधाई .श्याम जी के परिचय में जो बाते बताई गई है वो वाकई में लाजवाब है.
18 पुस्तकें......
सागर की गहराई को तो आप जैसे कप्तान ही जानते है जो उन पर बड़े बड़े ज़हाज़ चलाते है
कृपया मेरे जैसे नव आगंतुको का मार्ग दर्शन करे ....
आपका वीनस केसरी
श्याम जी, बहुत बधाई!
bahut badhai.
श्याम जी,बधाई!
श्याम सखा जी को बहुत-बहुत बधाई. हम सबको गर्व है कि आप हिन्दयुग्म के साथ हैं.
श्याम जी बहुत-बहुत बधाई!
मित्रो यह सब आप सरीखे मित्रो की दुआओं का असर है |आप सभी को नमन | `श्याम सखाश्याम
श्याम जी, बहुत बधाई
sumit bhardwaj
fitflops sale clearance
ultra boost
true religion jeans
hermes belts for men
michael kors handbags
adidas gazelle
michael kors handbags
tom ford sunglasses
longchamp bags
nike dunks
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)