फटाफट (25 नई पोस्ट):

Monday, June 16, 2008

गुजरात 2002 में हुई नृशंस मुस्लिम हत्याओं पर


हुई है दोस्तो तकरार मज़हबों में अब
घरौंदे देख लो उन के इन्हें जलाने तक

गिरा हुआ है बहुत खून अब भी मकतल पर
खुली है आंख ये मेरे गवाह आने तक

कफस में कैद है बुलबुल बहुत से हैं सैय्याद
कोई न आएगा अब छटपटाते जाने तक

मिली है जिंदगी रिश्वत में हुक्मरां से मुझे
रहेंगे जिंदा कभी मौत के बुलाने तक

जला के जिस्म मेरा मुस्करा रहा है कोई
रुका हुआ है मेरी रूह को मिटाने तक

चमक है चेहरे पे जल्लाद के गुरूर भरी
सुनहले वर्क में तारिख को बनाने तक

लगा है ज़ख्म मसीहा को आज सूली पर
सदी भी कम है किसी घाव को भुलाने तक

(तकरार = लड़ाई, मज़हब = धर्म, मकतल = वधस्थल, कफस = पिंजरा, सैय्याद = पंछी पकड़ने वाले, रूह = आत्मा, वर्क = पृष्ठ, तारीख = इतिहास)
पुनश्च - तीसरा व चौथा शेर गुजरात हत्याओं की शिकार दो विशेष अभागी महिलाओं पर हैं. यह मैं पाठक पर छोड़ देता हूँ की उनके नाम का अनुमान लगाएं)

-प्रेमचंद सहजवाला

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

7 कविताप्रेमियों का कहना है :

Avanish Gautam का कहना है कि -

प्रेमचन्द जी अपने गुस्से में मेरे गुस्से को भी शामिल करें.

Pooja Anil का कहना है कि -

प्रेमचंद जी,

आपकी कलम से एक और बेहतरीन ग़ज़ल है ये . बहुत खूब लिखा है -

गिरा हुआ है बहुत खून अब भी मकतल पर
खुली है आंख ये मेरे गवाह आने तक

कफस में कैद है बुलबुल बहुत से हैं सैय्याद
कोई न आएगा अब छटपटाते जाने तक

आक्रोश और लाचारी का जज्बा एक साथ मालूम होता है . लिखते रहें .

^^पूजा अनिल

Unknown का कहना है कि -

प्रेमचँद जी
मैने आपकी पहले भी युग्म पर गजले पढी है
आप बहुत ही अच्छा लिखते है और आपकी गजले मानस पटल पर प्रभाव छोड जाती है
सुमित भारद्वाज।

Harihar का कहना है कि -

जला के जिस्म मेरा मुस्करा रहा है कोई
रुका हुआ है मेरी रूह को मिटाने तक
बहुत बढ़िया प्रेमचन्द जी!

Sajeev का कहना है कि -

जला के जिस्म मेरा मुस्करा रहा है कोई
रुका हुआ है मेरी रूह को मिटाने तक
जख्म हरे कर दिए आपके शेरों ने

Smart Indian का कहना है कि -

प्रेमचन्द जी,

एक दर्द भरी और सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए शर्मनाक घटना को भी इतनी सहजता से प्रस्तुत करने के लिए आप धन्यवाद के पात्र हैं.

सीमा सचदेव का कहना है कि -

बहुत ही दर्द झलकता है आपकी इस ग़ज़ल में

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)