फटाफट (25 नई पोस्ट):

Wednesday, May 21, 2008

कायनात के पार



शब्दों को बना के मिलन का सेतु
मैं अपने दिल के इस किनारे से
तेरे दिल के उस किनारे को छूती हूँ
जहाँ कोई याद जैसे
होंठो पर सिसकती..
थिरकती ,मचलती
नदी सी मुझे लगती है
और तब नयनों से जैसे
कोई बदरी बिन बरखा के बरसती है

और फ़िर यूं ही कुछ उभरे हुए
अखारों की जुबान
पूछती है एक सवाल
नही जानती किस से?
क्या मिलेगा कभी कोई जवाब मुझे
अपने ही भीतर दहकते इस लावे का
कौन हिसाब देगा मुझे?

बस जानती हूँ कि
एक जमीन ...एक आसमान
बसते है इस माटी के पुतले में भी
और मोहब्बत का जहान
एक जाल कभी बुनता है
कभी उलझता है
चाहता है सिर्फ़
यह उसी मोहब्बत का तकाजा
हमसे......
जिसका दीदार
सिर्फ़ इस कायनात के पार होता है ..
और यह सफर यूं ही अधूरा रहता है....

रंजू

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

22 कविताप्रेमियों का कहना है :

देवेन्द्र पाण्डेय का कहना है कि -

कायनात के पार जाने क्या होगा। लकिन मुझे खुशी है कि इस कायनात में रंजूजी-आप रहतीं हैं और आपकी कविता का कोई जवाब नहीं।-------वाह----पढ़ते-पढ़ते मन हरषे----नेह नीर बरशे।-----देवेन्द्र पाण्डेय।

Anonymous का कहना है कि -

बहुत ही खूबसूरत भाव,अंतरंग को छु लिया ,कुछ मीठा एहसास कुछ हलकी सी चुभन ,सुंदर बधाई

Unknown का कहना है कि -

vaise to mein es layak nahi ki aapki kavita ki samiksha kar sakun. par yes aapne apne andar ki baat ko shabdon mein piro kar jo mala banayi hai, vah tavajjo ki hakdar hai. padte - padte aisa laga ki aapne hamari (ek aam admi ki) kahani ko aapni kavita mein likha hai.meri shubh kaamnayen. Raj 'Acharya'

Unknown का कहना है कि -

बहुत खुब!!

आपकी रचना मेरे सभी आफिस फरेन्डस को अच्छी लगी।

आपकी इस रचना मे बहुत आनन्द मिला।
मै इस रचना को अपने सभी दोस्तो को भेज रहा हूँ।

उत्तम.........


----------------------------------
विनीत कुमार गुप्ता
(दिल्ली)

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

रंजना जी,

रचना कोमल अहसासों को कुरेदती है। आपकी श्रेष्ठ रचनाओं में इसे शुमार करूंगा। जिन बिम्बों नें विशेष प्रभावित किया:

शब्दों को बना के मिलन का सेतु
मैं अपने दिल के इस किनारे से
तेरे दिल के उस किनारे को छूती हूँ

और तब नयनों से जैसे
कोई बदरी बिन बरखा के बरसती है

अपने ही भीतर दहकते इस लावे का
कौन हिसाब देगा मुझे?


एक जमीन ...एक आसमान
बसते है इस माटी के पुतले में भी

रचना का अंत भी अच्छा बन पडा है:

जिसका दीदार
सिर्फ़ इस कायनात के पार होता है ..
और यह सफर यूं ही अधूरा रहता है....

***राजीव रंजन प्रसाद

pawan arora का कहना है कि -

pawan~मे भी तो:
रंजना जी सबसे पहले आप को मे शुक्रिया कहना चाहता हूँ आप ने मेरे को जो इज्जत दी अपने दोस्तों की श्रेणी मे ला कर ....आप एक ''कायनात के पार'' ही नहीं आप का लिखा एक एक शब्द आप की लेखनी की माहनता दर्शाता है आप की यह रचना ''कायनात के पार'' का भी लफ्जो से एक एक मोती पिरो कर जो रचना नाम की माला उतारी है यह आप की लेखनी की पकड है आप जिस ही मोती सचे मोतियो की माला तेयार कर सकता है मे पवन अरोड़ा आप को यही कहता हूँ
`````` प्रेम ऐसा मजा है जो की व्याकुल कर डालता है ``````
```````````मगर व्याकुलता मजेदार है ````````````
~~~~~~~~~~~~~पवन अरोड़ा~~~~~~~~~~~~~~~~~

Anonymous का कहना है कि -

कविता पढ़कर ख़ुद को कायनात के पार कहीं महसूस कर रहा हूँ.अतीव आनंदकारी
आलोक सिंह "साहिल"

Pooja Anil का कहना है कि -

रंजू जी ,
बहुत ही खूबसूरत शब्दों से सजाया है आपने अपनी भावनाओं को . कुछ पंक्तियाँ बहुत ही सुंदर लगी -

शब्दों को बना के मिलन का सेतु
मैं अपने दिल के इस किनारे से
तेरे दिल के उस किनारे को छूती हूँ
जहाँ कोई याद जैसे
होंठो पर सिसकती..
थिरकती ,मचलती
नदी सी मुझे लगती है
और तब नयनों से जैसे
कोई बदरी बिन बरखा के बरसती है

शुभकामनाएँ
^^पूजा अनिल

masoomshayer का कहना है कि -

sada ki tarah bhavuk sundar aur samaprpan se bahree huyee

Anil

ममता पंडित का कहना है कि -

और फ़िर यूं ही कुछ उभरे हुए
अखारों की जुबान
पूछती है एक सवाल
नही जानती किस से?
क्या मिलेगा कभी कोई जवाब मुझे
अपने ही भीतर दहकते इस लावे का
कौन हिसाब देगा मुझे?

दिल को छूती हुई एक सुंदर, भावपूर्ण अभिव्यक्ति, रंजू जी बधाई |

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

वाह् आपकी 'कायनात के पार' अपने दिल के पार हो गयी...

सरस्वती प्रसाद का कहना है कि -

तुमने मेरे दिल तक पंहुंचा दीया.

Sanjeet Tripathi का कहना है कि -

बढ़िया!!
सफर अधूरे भी रह जाते और कुछ पूरे हो कर भी अधूरे रह जाते हैं।
सफर के बाद और एक सफर होता है,
सिलसिला चलता ही रहता है।

डाॅ रामजी गिरि का कहना है कि -

जहाँ कोई याद जैसे
होंठो पर सिसकती..
थिरकती ,मचलती
नदी सी मुझे लगती है
य़ादों का इस से बेहतरीन चित्रण नही हो सकता...बहुत खूब.

डॉ .अनुराग का कहना है कि -

और फ़िर यूं ही कुछ उभरे हुए
अखारों की जुबान
पूछती है एक सवाल
नही जानती किस से?
क्या मिलेगा कभी कोई जवाब मुझे
अपने ही भीतर दहकते इस लावे का
कौन हिसाब देगा मुझे?


kuch aise hi ansuljhe saval hai mere pas........

SahityaShilpi का कहना है कि -

रंजना जी! कुछ सफ़र अधूरे ही रहें तो ही बेहतर होता है, क्योंकि आखिरी चढ़ाई पूरी करने के बाद हमेशा ढलान होती है. और प्रेम में ढलान का अभिलाषी तो कोई भी नहीं होगा.
सुंदर रचना के लिये बधाई!

Unknown का कहना है कि -

बहुत खूब रंजू जी, मज़ा आ गया, आपकी रचना ने दिल को छु लिया, ऐसी ही रचना लिखते रहना .

राकेश खंडेलवाल का कहना है कि -

सुन्दर चित्रण है असमंजस में घिरे हुए दिशा तलाशने की कोशिश

Asha Joglekar का कहना है कि -

बहुत सुंदर
शब्दों को बना के मिलन का सेतु
मैं अपने दिल के इस किनारे से
तेरे दिल के उस किनारे को छूती हूँ
पर यह तो कायनात में ही होता है पार का किसे पता ।

Mukesh Garg का कहना है कि -

bahut hi sunder khubsurat bhaw

Anonymous का कहना है कि -

hi ranjuji,
kya batt hai ji ab aap kaynat kay paar bhi pahuch geai.
kya kahu srif kah sakta hu ruh ko chu gai. thanks 4 sending me to such a wounderful poem.

सीमा सचदेव का कहना है कि -

बस जानती हूँ कि
एक जमीन ...एक आसमान
बसते है इस माटी के पुतले में भी
और मोहब्बत का जहान
एक जाल कभी बुनता है
कभी उलझता है
चाहता है सिर्फ़
यह उसी मोहब्बत का तकाजा
हमसे......
जिसका दीदार
सिर्फ़ इस कायनात के पार होता है ..
और यह सफर यूं ही अधूरा रहता है....
रंजना जी बहुत ही सुंदर भाव व्यक्त कराती है आपकी कविता

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)