हम सभी के प्रिय सजीव सारथी जिनका 'पहला सुर' का प्रोजेक्ट पूरा करने में भरपूर योगदान रहा, यदि आप दिल्ली विश्वविद्याय के आस-पास रहते हों तो उन्हें रेडियो पर सुन सकते हैं। आज यानी १२ मार्च २००८ की शाम ५-६ बजे ९०॰४ एफ एम (DU-FM) पर सजीव सारथी का साक्षात्कार, पहला सुर के गीत व कविताएँ प्रसारित होंगी। यही कार्यक्रम कल यानी १३ मार्च २००८ की सुबह ७:३०-८:३० पुन: प्रसारित होगा।
तो आप सजीव से ऑरकुट, ब्लॉग, कविताओं, गीतों के माध्यम से मिलते ही रहे हैं, आज आवाज़ के ज़रिए मिलिए।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
19 कविताप्रेमियों का कहना है :
सजीव जी
बहुत-बहुत बधाई । आपकी मेहनत रंग लाई है ।
सजीव जी बहुत बधाई। संभव हो तो इस कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग प्राप्त करने का यत्न करे जिसे पोडकास्ट किया जा सके।
*** राजीव रंजन प्रसाद
bahut bahut badhi
सजीव जी को बधाई और शुभकामनाएं। ।
बहुत-बहुत बधाई ..........
बेहतरीन,सजीव जी बधाई हो आज तो हम जरुर सुनेंगे.ऐसे ही बढ़ते रहिए
आलोक सिंह "साहिल"
बहुत बहुत बधाई सजीव जी !!
बहुत बहुत बधाई ...सीमा सचदेव
बधाईयां ... सजीव जी.
aapko bahut bahut bhadhaai
बहुत बहुत बधाई सजीव जी
आज हिंद युग्म के लिए गौरव का दिन है
बहुत बहुत अच्छी न्यूज़ सुनने को मिली है
हमें इंतज़ार रहेगा आपकी आवाज़ सुनने का
ऐसे ही आगे बढते रहिये
बहुत खूब
सजीव जी, मुबारक हो। कोशिश करिये कि ऑडियो मिल जाये इसका।
बधाए संजीव जी।
हम तो सुन नहीं पाएंगे। :(
बधाई हो सजीव जी!
मुबारक हो संजीव जी खुदा आपको युं ही बुलंदियों तक पहुंचा्ता रहे
धन्येवाद आप सब का.... ऑडियो मिल जाने की पूरी उम्मीद है....
सजीव जी,
बधाई स्वीकार सकें। यह केवल आपके लिए हीं नहीं वरन पूरे हिन्द-युग्म परिवार के लिए गर्व का विषय है।
-विश्व दीपक ’तन्हा’
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)