फटाफट (25 नई पोस्ट):

Wednesday, January 23, 2008

अच्छा था


हिन्द-युग्म की यूनिकवि प्रतियोगिता के दिसम्बर अंक के १८वें स्थान की कवयित्री सीमा गुप्ता इस मंच की सक्रियतम पाठकों में से एक हैं। हिन्दी को इन्हीं की तरह के पाठकों की आवश्यकता है।

कविता- अच्छा था

कवयित्री- सीमा गुप्ता








तेरी यादों में जल जाते तो अच्छा था,
शबनम की तरह पिघल जाते तो अच्छा था।
इन उजालों में मिले हैं वो दर्द गहरे,
हम अंधेरों में बदल जाते तो अच्छा था.
मेरी परछाईं से भी था शिकवा उनको,
ये चेहरे ही बदल जाते तो अच्छा था.
क्यों माँगा था तुझे उमर भर के लिए,
अपना ही सहारा बन जाते तो अच्छा था.
यूं बरसा के भी सावन प्यासा ही रहा,
हम ही समुंदर बन जाते तो अच्छा था.
क्यों संभाला था ख़ुद को एक मुकाम के लिए,
हम यूं ही टूट के बिखर जाते तो अच्छा था.
चाँद और सितारे तो नहीं मांगे थे हमने,
काश अपने भी मुकद्दर सँवर जाते तो अच्छा था

निर्णायकों की नज़र में-


प्रथम चरण के जजमेंट में मिले अंक- ८, ५॰५, ६॰५
औसत अंक- ६॰६६६७


द्वितीय चरण के जजमैंट में मिले अंक-५॰५, ६॰६६६७ (पिछले चरण का औसत)
औसत अंक- ६॰०८३३५


तृतीय चरण के जज की टिप्पणी-.
मौलिकता: ४/॰२ कथ्य: ३/॰२ शिल्प: ३/१॰५
कुल- १॰९


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

13 कविताप्रेमियों का कहना है :

Anonymous का कहना है कि -

seemaji bahut khub,apna hi mukddar sawar lete tho achha tha,badhai.

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

तेरी यादों में जल जाते तो अच्छा था,
शबनम की तरह पिघल जाते तो अच्छा था।
इन उजालों में मिले हैं वो दर्द गहरे,
हम अंधेरों में बदल जाते तो अच्छा था.

अंतरमन को बहुत ही दर्द के साथ निकाल कर रखा है आपने..
समर्पण में मिले नैराश्य की अभिव्यक्ति, व्यथित कर गई दिल को..
नमन है आपकी वर्तनी को..

लिखते रहें आपकी अगली रचना के इंतजार में..

रंजू भाटिया का कहना है कि -

क्यों माँगा था तुझे उमर भर के लिए,
अपना ही सहारा बन जाते तो अच्छा था.

बहुत खूब सीमा जी

यूं बरसा के भी सावन प्यासा ही रहा,
हम ही समुंदर बन जाते तो अच्छा था.

अच्छी लगी आपकी यह रचना सीमा जी लिखती रहे !!

Anonymous का कहना है कि -

Yet Another Sixer :)
Great Going Dear
Keep It Up
It increases red blood cells within me, you know ;)

-- Amit Verma

Alpana Verma का कहना है कि -

'यूं बरसा के भी सावन प्यासा ही रहा,
हम ही समुंदर बन जाते तो अच्छा था.'

वाह ! वाह ! सीमा जी क्या बात है!
बहुत खूबसूरती से उतारा है आपने अपने भावों को-बहुत खूब !

अवनीश एस तिवारी का कहना है कि -

चाँद और सितारे तो नहीं मांगे थे हमने,
काश अपने भी मुकद्दर सँवर जाते तो अच्छा था
-- सुंदर
अवनीश तिवारी

शोभा का कहना है कि -

सीमा जी
बहुत सुन्दर गज़ल लिखी है।
मेरी परछाईं से भी था शिकवा उनको,
ये चेहरे ही बदल जाते तो अच्छा था.
क्यों माँगा था तुझे उमर भर के लिए,
अपना ही सहारा बन जाते तो अच्छा था
भाव प्रवण रचना के लिए बधाई

RAVI KANT का कहना है कि -

सीमा जी भाव सही है, शिल्प पर थोड़ा सा और ध्यान दें। ये पंक्तियाँ अच्छी लगी-
तेरी यादों में जल जाते तो अच्छा था,
शबनम की तरह पिघल जाते तो अच्छा था।
इन उजालों में मिले हैं वो दर्द गहरे,
हम अंधेरों में बदल जाते तो अच्छा था.

Unknown का कहना है कि -

क्यों माँगा था तुझे उमर भर के लिए,
अपना ही सहारा बन जाते तो अच्छा था.
सीमा जी बहुत ही सुन्दर कविता
मुझे ये पंकि्तया बहुत पंसंद आयी

Sajeev का कहना है कि -

bahut khoob

seema gupta का कहना है कि -

सभी कवी मित्रों और पाठकों का दिल से शुक्रिया की आप सब ने दिल से मेरी इस ग़ज़ल को सराहा , और मुझे और भी अच्छा लिखने के लिए प्रेरित किया"
Regards

Unknown का कहना है कि -

सीमा जी !

क्यों माँगा था तुझे उमर भर के लिए,
अपना ही सहारा बन जाते तो अच्छा था.

बहुत अच्छा लगा यह शेर
शुभकामनाएं

विश्व दीपक का कहना है कि -

चाँद और सितारे तो नहीं मांगे थे हमने,
काश अपने भी मुकद्दर सँवर जाते तो अच्छा था

बहुत खूब सीमा जी। आपकी रचना अच्छी है। बस गज़ल बनाने के लिए थोड़ी और मेहनत की जरूरत है। काफिया और बहर थोड़े कमजोर है। फिर भी भाव अच्छे हैं। इसलिए बधाई स्वीकारें।

-विश्व दीपक 'तन्हा'

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)