आप सभी को जान कर बहुत हर्ष होगा कि हम मुंबई में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन करने जा रहे हैं। सभी साहित्य प्रेमी, कवि, श्रोता, ब्लागर्स एवं अन्य इच्छुक महानुभावों से विनती है कि कृपया इसमें अवश्य सम्मिलित हों। कृपया अपनी उपस्थिति से, अपनी कविताओं से सभी को भाव- विभोर कीजिए... कनाडा से पधारे समीर लाल जी और देवी नंगरानी जी व ऑस्ट्रेलिया से पधारे हरिहर झा जी भी इस गोष्ठी का हिस्सा होंगे...
आप सभी से निवेदन है कि कृपया अपना नाम यथाशीघ्र गोष्ठी में दर्ज करवाएं...
हिन्दी की अलग-अलग विधाओं मे रूचि रखने वाले हिन्दी प्रेमियों के बीच की दूरी को कम करने और अपने विचारों के आदान प्रदान एवं मेल - मिलाप का यह एक सुनहरा अवसर है |
कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है -
स्थान - स्कूल नं॰१, अणुशक्तिनगर, (चेम्बूर) मुम्बई
तारीख - 12-01-2008 (शनिवार)
समय - प्रात: 10.00 बजे
परिचय - 10 - 10.30 बजे प्रात:
काव्य गोष्ठी - 10.30 - 12.30
कार्यक्रम के उपरांत भोजन (self service) की व्यवस्था भी रहेगी..
संपर्क सूत्र-
कवि कुलवंत सिंह- kavi.kulwant@gmail.com
अवनीश तिवारी - anish12345@gmail.com
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
9 कविताप्रेमियों का कहना है :
बंधु, पोस्ट के मुताबिक तो यह २००८ की ही बात हो रही है लेकिन न्यौता आपने पिछले साल की जनवरी का दिया है. अब कोई वह १२ जनवरी की सुबह १० बजे का वक्त कहाँ से लौटा लाये? अगर आपकी मुराद इसी साल से है तो जरूर आने का प्रयास करेंगे. देसी कम विदेशी ब्लॉगदेवों को साक्षात् देखने के सुख से वंचित क्यों रहा जाए?
...aur haan, sirf anushaktinagar likh dene se aayojan-sthal par khudaa bhee naheen pahunch sakega. anushaktinagar men kahaan?
विजय शंकर जी,
हमें इतनी ही सूचना प्राप्त थी। हमने आयोजकों से संपर्क करके कुछ संसोधन किया है।
आप समझ गये कि २००८ की बात हो रही है। इतना पर्याप्त है।
आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।
हर किसी को mukkamal jahan नहीं मिलता. इस समय हम सिर्फ़ यही कह सकते हैं की काश!
हम भी वहाँ होते.
आलोक सिंह "साहिल"
मुम्बईवासियों के लिए एक अच्छा अवसर.
आप का कार्यक्रम सफल हो इस के लिए शुभकामनाएं.
दोनों आयोजकों को इस आयोजन के लिए बधाई।
" its really great efforts done by the team and organisers. many freinds would be going to enjoy it and learn a lot from it. a good time for mumbai.(kash hum bhee vhan hotey, dil ke arman dilmey reh gye") but any how all the best to organsiers and all the participants"
With Regards
this is so nice,wish i was in mumbai,devi nagraniji se tho wordpress ke dwara hum milte rehte hai,unke blog chirage dil ke dwara,aur harihar jha ji ka blog bhi padhte hai.kash unse milne ka avsar bhi milta.great.
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)