फटाफट (25 नई पोस्ट):

Monday, January 21, 2008

हिन्द-युग्म का 9 वाँ संगीतबद्ध गीत


हिन्द-युग्म के संगीत मंडली पूरे जोश में श्रोताओं के लिए नये-नये अंदाज़ के गीत तैयार कर रही है। अब तक सजीव सारथी ने सुबोध साठे, ऋषि एस॰ बालाजी, पेरूब, निरन कुमार, अमनदीप कौशल, जोगी सुरिंदर, ज्योति मुन्ना सोरेन आदि जैसे हीरे तलाशा। सुनीता यादव ने खुद के भीतर का गायिक और संगीतकारा को निखारा। शिवानी सिंह ने अपनी ग़ज़ल को रूपेश ऋषि की आवाज़ में और उन्हीं के संगीत में भिगोया और श्रोताओं का मनोरंजन किया।

इस बार निखिल आनंद गिरि ने संगीत के हीरे-जवाहरातों को तराशने का काम किया है। आज हम हिन्द-युग्म का ९वाँ संगीतबद्ध गीत आपकी नज़र कर रहे हैं। निखिल आनंद गिरि की ग़ज़ल 'इन दिनों' को अपनी आवाज़ दी है आभा मिश्रा ने। इस ग़ज़ल को संगीतबद्ध किया है खुद आभा मिश्रा ने। संगीत संयोजन आभा मिश्रा ने अवनीश कुमार के साथ मिलकर किया है। निखिल आनंद गिरि कितने कामयाब हुए हैं, ये तो आप श्रोता ही बतायेंगे।

(प्लेयर पर एक बार क्लिक करें, कंट्रोल सक्रिय करें फ़िर 'प्ले' पर क्लिक करें।)





यदि आप इस गीत को उपर्युक्त प्लेयर से नहीं सुन पा रहे हैं तो नीचे दिये गये लिंकों से डाऊनलोड कर लें (ऑडियो फ़ाइल तीन अलग-अलग फ़ॉरमेट में है, अपनी सुविधानुसार कोई एक फ़ॉरमेट चुनें)

VBR MP3


64Kbps MP3


Ogg Vorbis




ग़ज़ल के शे'र-



युग्म के अब तक के स्वरबद्ध गीत आप यहाँ सुन सकते हैं -
सुबह की ताज़गी
वो नर्म सी...
ये ज़रूरी नही
तू है दिल के पास
एक झलक
बात ये क्या है जो
मुझे दर्द दे
सम्मोहन

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

17 कविताप्रेमियों का कहना है :

seema gupta का कहना है कि -

तेरी रुखसत का असर हैं इन दिनों,
दर्द मेरा हमसफ़र है इन दिनों....
मर भी जाऊं तो ना पलकों को भिंगा,
हादसों का ये शहर है इन दिनों....
अब खुदा तक भी दुआ जाती नही,
" jitne acche words likhe hain, uttna hee meetha gaya gya hai, ek mdhur sangeet , ek meethe aavaj or ne gazal mey char chand lga diyen hai, beautiful"

Regards

अवनीश एस तिवारी का कहना है कि -

बहुत अच्छे |
अच्छी कोशिश हुयी है "इन दिनों"

अवनीश तिवारी

Alok Shankar का कहना है कि -

saare geeton me mujhe yah sabse achchi lagi

Dr. sunita yadav का कहना है कि -

तेरी रुखसत का असर हैं इन दिनों,
दर्द मेरा हमसफ़र है इन दिनों....
मर भी जाऊं तो ना पलकों को भिंगा,
हादसों का ये शहर है इन दिनों....
अब खुदा तक भी दुआ जाती नही,


wah ! ati madhur ,karnpriiya...abha u r really got a tremendous voice quality ...hats off to sajeev's team to find such diamonds ...congr8s!

Alpana Verma का कहना है कि -

ग़ज़ल -सभी शेर खूबसूरत हैं.
संगीत भी अच्छा है.
शोभा जी आप की मधुर आवाज़ और गायिकी भी बहुत पसंद आयी.
बहुत बहुत बधाई.

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

गीत सभी सुन्दर और कर्ण प्रिय है मगर सच कहूँ तो मुझे ये गीत ज्यदा भाया..

Sajeev का कहना है कि -

आभा की आवाज़ में निखिल के शब्द निखर के आये हैं, बेसिक धुन भी बहुत अच्छी है, अगर preludes और interludes पर थोडा और काम किय जाता तो और बढ़िया लगता, पूरी टीम को बधाई खासकर निखिल को बहुत बहुत आभार, वरना १० गीतों का सपना अधूरा रह जाता, आभा जी यदि इसी तरह ग़ज़लों को स्वर्बध करती रही, तो युग्म की महफ़िल में हर शाम दिलकश लगने लगेगी एक बार फिर बधाई

Unknown का कहना है कि -

तेरी रुखसत का असर हैं इन दिनों,
दर्द मेरा हमसफ़र है इन दिनों....
मर भी जाऊं तो ना पलकों को भिंगा,
हादसों का ये शहर है इन दिनों....
अब खुदा तक भी दुआ जाती नही,

.......

'आभा' है साज ओ सुर की जब फैली हुयी
युग्म का माहौल भी बदला हुआ है इन दिनों
बेकरारी से 'निखिल' अब चुप रहा जाता नहीं
'कान्त' ए मौसम भी बदला हुआ है इन दिनों

रंजू भाटिया का कहना है कि -

बहुत ही सुंदर आवाज़ है आभा जी की ..गजल भी अच्छी लिखी है ..अब तक की सबसे बेहतर लगी यह !!

अनूप भार्गव का कहना है कि -

सुन्दर गज़ल और मीठी सी प्रस्तुति ....
बधाई !

पारुल "पुखराज" का कहना है कि -

MUNBHAAYE...GAZAL KE BOL BHI,DHUN BHI,ABHAA JI KI AAVAAZ BHI..SUNAATEY RAHEN YUN HI

Anonymous का कहना है कि -

Bahut hi achi ghazal hai.

Anonymous का कहना है कि -

निखिल भाई जी बहुत ही अच्छी गजल.आपको सभी साथियों सहित बधाई
आलोक सिंह "साहिल"

Anonymous का कहना है कि -

Great tune! Haunting melody.congrats to the team.

सुनीता शानू का कहना है कि -

तेरी रुखसत का असर हैं इन दिनों,
दर्द मेरा हमसफ़र है इन दिनों....
मर भी जाऊं तो ना पलकों को भिंगा,
हादसों का ये शहर है इन दिनों....
अब खुदा तक भी दुआ जाती नही
बहुत खूबसूरत अल्फ़ाज है मज़ा आ गया...आप सभी को ढेरो शुभकामनाएं...

amitgiri का कहना है कि -

क्या बात है निखिल,म रोज इस गजल को कई बार सुनता हूँ,फ़िर भी मन नही भरता,कमल का शब्द संग्रह है इस गजल मी , ऐसा लगता है की सीप मुह खोले खड़ा है और शब्द रुपी पानी की जो बूंद इसमे गिरती है बस मोती बन गई है ,और आभा इन मोतियों को बड़ी खूबसूरती से सजा कर एक माला बना दी है . मै "इन दिनों-२" का इंतजार कर रहा हूँ .

shivani का कहना है कि -

आपकी ये ग़ज़ल मुझे बहुत अच्छी लगी !

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)