फटाफट (25 नई पोस्ट):

Sunday, December 09, 2007

बेदुईन..


सागर की बालुका से मुक्ता लाभ सदृश
तुम्हें पाने के बाद
मैं बन जाती हूँ एक शिल्पी
तुम्हारी प्रतिमा गढ़ती हुई गीली बालू से ..................

बुझती हुई लौ की भाँति
तुम्हारी स्मृति खोने के बावजूद
मैं बन जाती हूँ एक मकड़ी
जमीन से लेकर आसमान तक
अपना जाल फैलाती हुई
तुम्हे बाँध रख पाने की
अतर्कित निजी अश्वाशन से ............................

गहन बादलों में
भटकते हुए चाँद सदृश
तुमसे बिछड़ने के बाद
मैं बन चुकी हूँ एक बेदुईन
निर्जनता के अंतहीन सहरे में................

सुनीता यादव

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

14 कविताप्रेमियों का कहना है :

शोभा का कहना है कि -

सुनीता जी
क्या बात है . बहुत अच्छे
बुझती हुई लौ की भाँति
तुम्हारी स्मृति खोने के बावजूद
मैं बन जाती हूँ एक मकड़ी
जमीन से लेकर आसमान तक
अपना जाल फैलाती हुई
तुम्हे बाँध रख पाने की
अतर्कित निजी अश्वाशन से ............................

बहुत ही सुंदर लिखा है. बधाई .

Anonymous का कहना है कि -

सुनीता जी कमाल की रचना है,बेदुयिन
बुझती हुई लौ की भाँति
तुम्हारी स्मृति खोने के बावजूद
मैं बन जाती हूँ एक मकड़ी
जमीन से लेकर आसमान तक
अपना जाल फैलाती हुई
तुम्हे बाँध रख पाने की
अतर्कित निजी अश्वाशन से
भावनाओं का मकड़जाल, कितना खूबसूरत,दिल के कितने करीब
आनंद आ गया
अलोक सिंह "साहिल"

राजीव तनेजा का कहना है कि -

बहुत खूब...
"बुझती हुई लौ की भाँति
तुम्हारी स्मृति खोने के बावजूद
मैं बन जाती हूँ एक मकड़ी
जमीन से लेकर आसमान तक
अपना जाल फैलाती हुई
तुम्हे बाँध रख पाने की
अतर्कित निजी अश्वाशन से"..

लेकिन अपनी अज्ञानता के लिए मॉफी चाहूँगा कि मुझे 'बेदुईन' का मतलब नहीं पता...
अच्छा हो अगर आप कुछ कठिन शब्दों का मतलब भी साथ दे दिया करें तो उम्मीद है कि मुझ जैसे कई नादान भी आपको ज़्यादा पढने की कोशिश करेंगे

Dr. sunita yadav का कहना है कि -

शीर्षक का साधारण अर्थ है...रागिस्तान के वे बंजारे जिनका कोई ठिकाना नही होता....राजीव जी आप अधिक विस्तार से जानना चाहेंगे तो गूगल पर bedouin टाइप करें आप इनके जीवन शैली से भी परिचित हो जायेंगे....:-)
सुनीता यादव

मनीष वंदेमातरम् का कहना है कि -

सुनीता जी!

वास्तव में आपने बहुत हच्छा लिखा है
बुझती हुई लौ की भाँति
तुम्हारी स्मृति खोने के बावजूद
मैं बन जाती हूँ एक मकड़ी
जमीन से लेकर आसमान तक
अपना जाल फैलाती हुई
तुम्हे बाँध रख पाने की
अतर्कित निजी अश्वाशन से

रंजू भाटिया का कहना है कि -

मैं बन जाती हूँ एक मकड़ी
जमीन से लेकर आसमान तक
अपना जाल फैलाती हुई
तुम्हे बाँध रख पाने की
अतर्कित निजी अश्वाशन से .

बहुत सुंदर लिखा है सुनीता जी ..भाव बहुत ही सुंदर हैं बधाई आपको !!

मीनाक्षी का कहना है कि -

मैं बन चुकी हूँ एक बेदुईन
निर्जनता के अंतहीन सहरे में................
बहुत सुन्दर रचना... आपने साउदी के विस्तृत रेगिस्तान और वहाँ के बद्दुओं की याद दिला दी...

Alpana Verma का कहना है कि -

'गीली बालू से प्रतिमा?'और फ़िर उस को अपने जाल में बांधे रखने की चाहत-एक अनोखी इच्छा है कवियत्री के मन में.
अस्थिरता को स्थिर करने की चाहत को अच्छा रूप दिया है-- ख़ुद की तुलना एक बद्दू से तुलना करके एक आपने कविता को अच्छा अंत दिया है-
आभार सहित-

Mohinder56 का कहना है कि -

सुनीता जी,
सुन्दर गहन भाव लिये आपकी कविता मुझे बहुत भायी.

पहले पाने की चाह, फ़िर सहेजने का प्रयत्न और फ़िर खोने की पीडा... खूब ऊभर कर आये हैं.

Avanish Gautam का कहना है कि -

सुनीता जी कविता मुझे ठीक-ठाक लगी. मकडी वाला द्र्श्य जमा नहीं. जहाँ तक मुझे पता है "सहरे" कोई शब्द नहीं होता हाँ सहरा ज़रूर होता है. अगर सहरा का ही प्रयोग होता तो अच्छा रहता. "मुक्ता लाभ सदृश" भी कंफ्युजिंग लगा मुझे. अंत में एक बात एह सिर्फ मेरे विचार हैं. सहमति असहमति आप पर निर्भर करती है.

Sajeev का कहना है कि -

सागर की बालुका से मुक्ता लाभ सदृश
तुम्हें पाने के बाद
मैं बन जाती हूँ एक शिल्पी
तुम्हारी प्रतिमा गढ़ती हुई गीली बालू से ..................

बहुत ही नए शब्द चुनती हैं आप....गीला बालू अच्छा लगा

Nikhil का कहना है कि -

सुनीता जी,
rachna kaa shirshak mujhe bhi samajhne mein taklif huee thi, fir tippaniyon ke jariye main samajh paaya...
baaki rachnaa achhhi hai aur sadhi huee bhi,,
निखिल आनंद गिरि

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

'सहरे' उपयुक्त शब्द नहीं है। कविता मुझे बहुत कम भाई। शब्द अत्यंत सरल रखें ताकि आम पाठक आपकी कविता से जुड़ सके।

Shailesh Jamloki का कहना है कि -

सुनीता जी ,
मुझे आपकी कविता अच्छी लगी क्यों की
१) आप जो कहना चाहती है कविता से उसमे कहने मै सफल हुई है
२) आपने उपमायें अच्छी दी हैं
३) शब्द चयन अच्छा है.. पर कही कही पर काफी कठिन शब्द प्रयुक्त हुए है जैसे "बेदुईन"
इस का मतलब समझ नहीं आया.. और ये किवता का शीर्षक है इसके अलावा बालुका = बालू(? ) और मुक्ता =?
पर कुल मिला कर अच्छी कविता है... बधाई हो..
सादर
शैलेश

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)