फटाफट (25 नई पोस्ट):

Tuesday, November 27, 2007

प्रगति सक्सेना की एक कविता


प्रगति सक्सेना को लिखने का बहुत शौक है। ये हमेशा लिखते-पढ़ते रहना चाहती हैं ताकि बढ़िया से बढ़िया लिख सकें। शायद यही कारण बना इनका प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का। और टॉप २० में आ भी गईं। इनकी कविता १७ वें स्थान पर रही।

कविता - दुनिया में हर एक शख्स

कवयित्री- प्रगति सक्सेना, फरीदाबाद (हरियाणा),


रेत के पानी में खोकर ख़ुद को अपनी प्यास बुझा रहा है..
इस दुनिया में हर एक शख्स जीने की अदाकारी कर रहा है

काटों के बिस्तर में जर्जर चादर ओढ़कर अपनी थकान मिटा रहा है.
इस दुनिया में हर एक शख्स जीने की अदाकारी कर रहा है

जले कागजों औ' खाली बोतलों के बाज़ार में जाने क्या खरीद रहा है..
इस दुनिया में हर एक शख्स जीने की अदाकारी कर रहा है

दर्द और मजबूरी से बनी अपनी मिटटी से बनावटी मुस्कानें उगा रहा है
इस दुनिया में हर एक शख्स जीने की अदाकारी कर रहा है

घंटों और क्षणों की सुइयों में फँसी बस अपनी सासें छुड़ा रहा है
इस दुनिया में हर एक शख्स जीने की अदाकारी कर रहा है..

जजों की दृष्टि-


प्रथम चरण के ज़ज़मेंट में मिले अंक- ६, ६॰२५, ५॰६
औसत अंक- ५॰९
स्थान- बीसवाँ


द्वितीय चरण के ज़ज़मेंट में मिले अंक- ३॰९, ५॰५
औसत अंक- ४॰७०
स्थान- सत्रहवाँ


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

7 कविताप्रेमियों का कहना है :

Sajeev का कहना है कि -

घंटों और क्षणों की सुइयों में फँसी बस अपनी सासें छुड़ा रहा है
इस दुनिया में हर एक शख्स जीने की अदाकारी कर रहा है..
waah bahut khoob

Asha Joglekar का कहना है कि -

अचछी कविता। आज की जिदगी का यथार्थ ।

अवनीश एस तिवारी का कहना है कि -

सुन्दर है.

खास कर ये पंक्ति -
घंटों और क्षणों की सुइयों में फँसी बस अपनी सासें छुड़ा रहा है
इस दुनिया में हर एक शख्स जीने की अदाकारी कर रहा है.

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

शिल्प की कमियों को नजरंदाज कर दिया जाये तो एक बेहतरीन, सोचपूर्ण रचना।

*** राजीव रंजन प्रसाद

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

यह तो सपाट लेखन हो गया . कविता लिकते वक़्त इस बात का ख्याल रखें कि बातों को कलात्मक तरीके से कहा जाये. हमें विश्वास है कि आप आगे बहुत बढ़िया लिखने वाली हैं .. अभी तो शुरुआत है

pragati haldar का कहना है कि -

मैं आप सबका तहे दिल से धन्यवाद करना चाहूंगी ..आपके प्रोत्साहन और मार्गदर्शन के लिए मैं आप सभी की आभारी हूं ..
आपकी विवेचनाओं पे मैं ज़रूर ध्यान दूँगी ..और अपनी लेखन शैली को और बेहतर बनाने की कोशिश करुँगी.

raybanoutlet001 का कहना है कि -

salomon boots
jordan shoes
michael kors outlet
oakley sunglasses
nike store uk
michael kors handbags
nike trainers
michael kors handbags outlet
michael kors handbags
michael kors handbags online

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)