फटाफट (25 नई पोस्ट):

Tuesday, November 06, 2007

मुस्कराओ तो सही




धूप फैली है हरसू खिड़कियों से पर्दे हटाओ तो सही
बुझ गया पहला अगर दूसरा चिराग जलाओ तो सही

कब तलक गम का रोना लिये बैठे रहोगे तुम यूं ही
खुशी है रूबरू खड़ी तेरे अब जरा मुस्कराओ तो सही

न राहों की, न मंजिलों की कमी है इस दुनिया में
हौसला तुम भी करो, जरा चल के दिखाओ तो सही

हसरतों की शाख पर आज है फिर से बहारों का साया
प्यार के जज़्बे से आज नया गुँचा खिलाओ तो सही

किसी इक रात के चातक से पड़ा था पहले पाला तेरा
आखिरी सांस तक रहेगा साथ, हाथ मिलाओ तो सही

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

15 कविताप्रेमियों का कहना है :

रंजू भाटिया का कहना है कि -

न राहों की, न मंजिलों की कमी है इस दुनिया में
हौंसला तुम भी करो, जरा चल के दिखाओ तो सही...

बहुत ही सही बात मोहिंदर जी ....बहुत अच्छी लगी आपकी यह गजल भी ..
बधाई

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

मोहिन्दर जी

पहला ही शेर कमजोर हुआ है| खास कर दूसरी पंक्ति "बुझ गया पहला अगर दूसरा चिराग जलाओ तो सही"| मार्गदर्शन प्रदान करने की यह उपदेशात्मक शैली साहित्य में अनेक बार पुनरावृत्तियों के बाद भी सफल है| ये शेर खास तौर पर इस दिशा में उद्धरित करूंगा:

कब तलक गम का रोना लिये बैठे रहोगे तुम यूंहीं
खुशी है रूबरू खडी तेरे अब जरा मुस्कराओ तो सही

न राहों की, न मंजिलों की कमी है इस दुनिया में
हौंसला तुम भी करो, जरा चल के दिखाओ तो सही

इस शेर का मतलब समझने में कठिनाई संभव है संभावना है कि कर पाठक अपना अपना अर्थ निकाल ले और कवि के अर्थ से दूर चला जाये:-

किसी इक रात के चातक से पडा था पहले पाला तेरा
आखिरी सांस तक रहेगा साथ, हाथ मिलाओ तो सही

*** राजीव रंजन प्रसाद

अवनीश एस तिवारी का कहना है कि -

सुंदर.
लाजवाब बना है... !!!!

दो राय है -
१. दूसरा शेर पहले होना चाहिए था. sheershak se mela khataa ?

2. apana upnaam de jisase "thakkhallus" kee kamee pura ho jaye..

सुंदर रचना....
बधाई
अवनीश तिवारी

Unknown का कहना है कि -

मोहिन्दर जी

हसरतों की शाख पर आज है फिर से बहारों का साया
प्यार के जज़्बे से आज नया गुँचा खिलाओ तो सही

किसी इक रात के चातक से पड़ा था पहले पाला तेरा
आखिरी सांस तक रहेगा साथ, हाथ मिलाओ तो सही

दीपावली की शुभकामनाओं का दौर है
दीप से दीप जालाओ तो सही

आर्य मनु का कहना है कि -

रचना कमतर लगी ।
दूसरे, चौथे और पांचवे शेर ने उम्मीद को ज़िन्दा रखा ।
गज़ल जिस चीज़ के लिये जानी जाती है, वो भाव कहीं नही दिखे ।
लगा हर शब्द मे सिर्फ दोहराव हो रहा हो ।
क्षमा करें, पर ये मोहिन्दर जी की कलम महसूस नही होती।
आर्यमनु, उदयपुर ।

शोभा का कहना है कि -

मोहिन्दर जी
बहुत अच्छी गज़ल लिखी है आपने । आशावादी स्वर ने गज़ल को प्रभावी बना दिया है । विशेष रूप से निम्न
पंक्तियाँ मुझे पसन्द आई--
किसी इक रात के चातक से पड़ा था पहले पाला तेरा
आखिरी सांस तक रहेगा साथ, हाथ मिलाओ तो सही
एक खूबसूरत गज़ल के लिए बधाई ।

अमिताभ मीत का कहना है कि -

अपना ही एक शेर याद आ गया आप की प्रस्तुति देख कर -

खिड़कियाँ खोल दे, कुछ ठंढी हवा आने दे
शोला बुझता सा जो है, कुछ तो भड़क जाने दे ...........

बहुत अच्छा है. धन्यवाद.

Avanish Gautam का कहना है कि -

मोहिन्दर भाई
थोडा और कसाव आ जाता तो ग़ज़ल जम जाती.

RAVI KANT का कहना है कि -

धूप फैली है हरसू खिड़कियों से पर्दे हटाओ तो सही
बुझ गया पहला अगर दूसरा चिराग जलाओ तो सही

मोहिन्दर जी, स्वागत-योग्य रचना! कथ्य बड़ा है और आज के समय की जरूरत भी तभी शिल्प में हल्की कमी होने पर भी खलती नही। बधाई।

Sajeev का कहना है कि -

धूप फैली है हरसू खिड़कियों से पर्दे हटाओ तो सही
बुझ गया पहला अगर दूसरा चिराग जलाओ तो सही

सुंदर ग़ज़ल....

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

मोहिन्दर जी,

बहुत बहुत बधाई.. दुरूहता हर जगह होती है.. टिप्प्णियाँ बता रही हैं. परंतु अच्छी गजल है

बधाई स्वीकारें

विश्व दीपक का कहना है कि -

न राहों की, न मंजिलों की कमी है इस दुनिया में
हौसला तुम भी करो, जरा चल के दिखाओ तो सही

किसी इक रात के चातक से पड़ा था पहले पाला तेरा
आखिरी सांस तक रहेगा साथ, हाथ मिलाओ तो सही

मोहिन्दर जी,
बहुत हीं आशावादी रचना है। मुझे पसंद आई।
बधाई स्वीकारें।

-विश्व दीपक 'तन्हा'

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

आपकी ग़ज़ल का एक शे'र कालजयी बन सकता था॰॰॰कुछ सोचिए०
किसी इक रात के चातक से पड़ा था पहले पाला तेरा
आखिरी सांस तक रहेगा साथ, हाथ मिलाओ तो सही

"राज" का कहना है कि -

मोहिन्दर जी!!
बहुत बधिया गजल है...प्रभावशील रचना है...
****************************
कब तलक गम का रोना लिये बैठे रहोगे तुम यूं ही
खुशी है रूबरू खड़ी तेरे अब जरा मुस्कराओ तो सही

न राहों की, न मंजिलों की कमी है इस दुनिया में
हौसला तुम भी करो, जरा चल के दिखाओ तो सही

**--------बहुत सही बात कही है ....
******************************
मुझे बहुत पसन्द आई आपकी रचना....
शुभकामनायें!!!!

Shailesh Jamloki का कहना है कि -

आह बहुत सुन्दर प्रयास है.. कृपया जारी रखें.....

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)