फटाफट (25 नई पोस्ट):

Tuesday, November 13, 2007

कुछ दर्द मेरे अपने


कुछ दर्द मेरे अपने
कुछ अश्क पराये भी
कुछ खामोश पीये मैंने
कुछ खुल के बहाये भी

कुछ शोखी हसीनों की
कुछ अंदाज जमाने के
कुछ कौल मेरे टूटे
कुछ वादे निभाये भी

कुछ बातें कह डाली
कुछ किस्से छुपाये भी
कुछ काटी अंधेरों में
कुछ चिराग जलाये भी

कुछ दोस्त मिले मुझको,
कुछ सिर्फ़ सौदायी भी,
कुछ याद हैं अब तक
कुछ मैने भुलाये भी

कुछ राहों में छूटे
कुछ मंजिल तक आये भी
कुछ किस्मत के धनी निकले
कुछ वक्ती सताये भी

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

14 कविताप्रेमियों का कहना है :

अवनीश एस तिवारी का कहना है कि -

वाह वाह . हर पंक्ती तारीफ के काबील है.
बहुत सुंदर. वाह वाह.

अवनीश तिवारी

Avanish Gautam का कहना है कि -

बढिया है मोहिन्दर भाई!बस मुझे कुछ चीजें खटकीं
..

1 कुछ सिर्फ़ सौदायी भी. (सिर्फ़ की जगह केवल शायद ज्यादा बेहतर होता)


2 कुछ वक्ती सताये भी ( वक़्त के सताए हो सकता था)

Mohinder56 का कहना है कि -

अविनाश जी,
आपने कुछ बाते सुझाई धन्यवाद यह आपाकी जागरूकता दिखाता है... दरअसल कल इसे मैने सस्वर एक जगह पढा (गाया) और गाते समय मुझे यही शब्द उचित लगे...आप गा कर देखिये .. अन्तर जान जायेंगे.. इसी कारण कुछ पंक्तियों में अतिरिक्त शब्द भी हैं

Avanish Gautam का कहना है कि -

हाँ कई बार धुन के मीटर पर भी गीत निर्भर करता है.

मनीष वंदेमातरम् का कहना है कि -

मोहिन्दर जी!

क्या बात कही है आपने,मैं तो बस.....हर पंक्ति का गुलाम हो गया।
ये छोटी छोटी कम बोलने वाली लाईनें जो कह रही हैं शायद ही कोई
भारी भरकम लाईन वो बात कह पाये।

बधाई!

शोभा का कहना है कि -

मोहिन्दर जी
दार्शनिक हो गए लगते हैं । जीवन का सम्पूर्ण दर्शन ही दे डाला । सचमुच जीवन सुःख और दुःख , हर्ष और विषाद दोनो का मिला जुला रूप है। सब कुछ सदा एक सा नहीं रहता ।
कुछ दोस्त मिले मुझको,
कुछ सिर्फ़ सौदायी भी,
कुछ याद हैं अब तक
कुछ मैने भुलाये भी
बस यही जीवन है । सतत् चलता रहता है । एक सुन्दर अभिव्यक्ति के लिए बधाई ।

रंजू भाटिया का कहना है कि -

बहुत सुन्दर लिखा है आपने ..कल सुना नहीं जरुर यह सुनने में बहुत अच्छी लगी होगी .[:)]

कुछ दोस्त मिले मुझको,
कुछ सिर्फ़ सौदायी भी,
कुछ याद हैं अब तक
कुछ मैने भुलाये भी

बधाई सुन्दर रचना के लिए ..!!

Unknown का कहना है कि -

मोहिन्दर जी!

कुछ याद हैं अब तक
कुछ मैने भुलाये भी

कुछ राहों में छूटे
कुछ मंजिल तक आये भी

सुंदर

Sajeev का कहना है कि -

मोहेंदर जी, बहुत ही शानदार है ये गीत, आपसे इसे सुनना भी उतना ही मनमोहक अनुभव रहा था, बस आखिरी ४ पंक्तियाँ उतनी प्रभावी नही लगी, इतनेसुंदर गीत का और बेहतर हो सकता था

विश्व दीपक का कहना है कि -

कुछ कौल मेरे टूटे
कुछ वादे निभाये भी

कुछ काटी अंधेरों में
कुछ चिराग जलाये भी

कुछ याद हैं अब तक
कुछ मैने भुलाये भी

मोहिन्दर जी,
दिल को छू लेने वाली पंक्तियाँ लिखी हैं आपने। ये दर्द आपके नहीं सबके है। इसलिए हर कोई इसे महसूस कर सकता है।
मनीष जी ने सही हीं लिखा है कि ये छोटे शब्द भारी-भरकम शब्दों को मात देने में काफी हैं। आप पूरी तरह से सफल हुए हैं।
बधाई स्वीकारें।

"राज" का कहना है कि -

मोहिन्दर जी!!
बहुत ही सुंदर लिखा है....साधारण शब्दों का प्रयोग करते हुए भी आपने बहुत ही अच्छी रचना की है......बधाई हो!!!
*******************
कुछ खामोश पीये मैंने
कुछ खुल के बहाये भी

कुछ बातें कह डाली
कुछ किस्से छुपाये भी
कुछ काटी अंधेरों में
कुछ चिराग जलाये भी

कुछ दोस्त मिले मुझको,
कुछ सिर्फ़ सौदायी भी,
**********************

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

अनुभव को बँटोरेंगे तो कविता अच्छी बनेगी। यह उसकी मिसाल है।

Manuj Mehta का कहना है कि -

कुछ दोस्त मिले मुझको,
कुछ सिर्फ़ सौदायी भी,
कुछ याद हैं अब तक
कुछ मैने भुलाये भी

bahut khoob Mohinder ji

sunil kumar sonu का कहना है कि -

mujhe to harek pankti achchhi lagi

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)