फटाफट (25 नई पोस्ट):

Friday, November 23, 2007

उसका कमरा


उसकी सब चीज़ें वैसी ही हैं,
कोई छूता नही उन्हें,
उसकी खुशबू है वहाँ,
उसी की खुशबू है बस...

उसके जाने के बाद भी,
आज भी खाली है -उसका कमरा,
उस के बाद भी,
बहुत से लोग आये,
मगर महफूज़ है अब भी,
उसकी वो छुवन,
उसका वो एहसास...

कुछ ऐसी जगहें भी होती हैं,
जह्नो-दिल में,
जिन्हें कोई भर नही सकता,
कोई भी नही.....

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

16 कविताप्रेमियों का कहना है :

अवनीश एस तिवारी का कहना है कि -

सुंदर है.
आपके दिल का वो कमरा भरे ऐसी आशा के साथ....

अवनीश तिवारी

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

सजीव जी,
कोमल कविताओं में आपका कोई सानी नहीं। बहुत ही मन को छू कर गुजरती रचना।

कुछ ऐसी जगहें भी होती हैं,
जह्नो-दिल में,
जिन्हें कोई भर नही सकता,
कोई भी नही.....

*** राजीव रंजन प्रसाद

Sunny Chanchlani का कहना है कि -

सुंदर भाव, भावुक शब्द
अच्छा प्रयास

Avanish Gautam का कहना है कि -

सजीव जी आप उन कविओं में से एक है जो उम्मीद जगाते हैं. मुझे लगता है आप बहुत अच्छी कविता कर सकते है. कृपया करें. इस बार बात कुछ बनी नहीं.

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

सजीव जी,

सुन्दर भावयुक्त कविता है..

रूप लिये कविता का निकली अंतर की आवाज
खाली कमरे में गुंजित हो गया मधुर सा साज

साधूवाद

रंजू भाटिया का कहना है कि -

बहुत से लोग आये,
मगर महफूज़ है अब भी,
उसकी वो छुवन,
उसका वो एहसास...

बहुत सुंदर सजीव जी ..भाव भीनी दिल को सहलाती सी है आपकी यह रचना ..बधाई आपको !!

शोभा का कहना है कि -

सजीव जी
अच्छा लिखा है आपने ।
उसके जाने के बाद भी,
आज भी खाली है -उसका कमरा,
उस के बाद भी,
बहुत से लोग आये,
मगर महफूज़ है अब भी,
उसकी वो छुवन,
उसका वो एहसास...
यह मधुर अहसास सदा बना रहे ऐसी कामना है ।

Anonymous का कहना है कि -

ये क्या है ? कविता है कोई ????

RAVI KANT का कहना है कि -

सजीव जी,
मान मन के कोमल भावों की सुन्दर अभिव्यक्ति स्वागतयोग्य है।

कुछ ऐसी जगहें भी होती हैं,
जह्नो-दिल में,
जिन्हें कोई भर नही सकता,
कोई भी नही.....

Gaurav Shukla का कहना है कि -

एनोनिमस जी, कविता पर अपनी समझ आप अपने परिचय से बताते तो कितना अच्छा लगता हम सभी को,
अभी तो आपके अस्तित्व पर ही प्रश्नचिह्न है, सो यही कह सकता हूँ कि आपकी निरर्थक टिप्पणी भी स्वागतेय है

सस्नेह
गौरव शुक्ल

Nikhil का कहना है कि -

कुछ ऐसी जगहें भी होती हैं,
जह्नो-दिल में,
जिन्हें कोई भर नही सकता,
कोई भी नही.....

कुछ बातें ऐसी है जिन्हें कोई कह नही सकता शब्दों से.....
छोटी मगर सम्पूर्ण कविता..कमरे के और भी कोनों में लेकर जाते तो प्रभाव और बढ़ता,.........

निखिल आनंद गिरि

Mohinder56 का कहना है कि -

सजीव जी,
गागर मे सागर है..
मेरे शब्दों में
खाली है आज भी दिल का वो कोना
उठ कर चले गये थे जहां से तुम वर्षों पहले

बधाई.

Anonymous का कहना है कि -

गौरव जी,

मेरे अस्तित्व पर ही प्रश्नचिह्न लगा रहे हैं बहुत ही मासूम मालूम होते हैं। कहीं से आ कर मैं अगर कुछ लिख रहा हूँ तो इसका मतलब मेरा अस्तित्व भी होगा ही! हाँ अगर आप नास्तिक हैं तो बात अलग है :)

Gaurav Shukla का कहना है कि -

एनोनिमस जी,
:-)
कोई बात नहीं, माइन्ड मत करिये जनाब, लगे रहिये, बस कुछ ढंग की आलोचना किया करिये साहब,आपको युग्म जैसे प्रतिष्ठित मंच पर बोलने की अनुमति मिल गयी है तो स्वाभाविक अपेक्षा है कि आपसे भी कुछ सीखने को मिलेगा| उक्त टिप्पणी का कोई अर्थ मेरी समझ में तो आया नहीं
खैर, प्रसन्न रहिये, सबके अपने-अपने तरीके हैं प्रसन्न रहने के :-)

सस्नेह
गौरव शुक्ल

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

यह कविता जैसे ही ज़ादू बिखेरना शुरू करती है, आप उसे रोक देते हैं। अरे भाई कविता आपसे जो-जो लिखवाना चाहती है, लिखने दिया कीजिए।

विश्व दीपक का कहना है कि -

कुछ ऐसी जगहें भी होती हैं,
जह्नो-दिल में,
जिन्हें कोई भर नही सकता,
कोई भी नही.....

सजीव जी,
बात तो सच कही आपने। लेकिन जैसा कि शैलेश जी ने कहा, कविता विस्तार माँगती है। आप कविता को पूरे रंग में आने से पहले हीं पूर्णविराम लगा कर बंद कर देते हैं। अच्छी बात नहीं है यह :)

-विश्व दीपक 'तन्हा'

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)