फटाफट (25 नई पोस्ट):

Wednesday, August 01, 2007

साहि्त्य-अमृत की युवा हिन्दी कविता प्रतियोगिता


'साहित्य-अमृत' के साथ मेलाचार (ईमेल के आदान-प्रदान) से 'साहित्य-अमृत' के ही द्वारा आयोजित होने वाली 'युवा हिन्दी कविता प्रतियोगिता' के बारे में सूचना मिली। हिन्द-युग्म चूँकि ऑनलाइन कवियों व पाठकों से जुड़ा है, अतः हम इस बात की जाँच-पड़ताल करते रहे कि प्रविष्टियों को ईमेल द्वारा भेजा जा सकता है या नहीं।

पूरा विवरण चित्र में संलग्न है। हम अपनी तरफ़ से कुछ जोड़ रहे हैं ताकि सभी को स्पष्ट हो जाय-

१) एक कवि एक ही कविता भेजे।

२) साथ में आयु प्रमाण पत्र (जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइवरी लाइसेंस, पैन-कार्ड, हाईस्कूल परीक्षा का अंकपत्र/सनद इत्यादि में से कोई) की छायाप्रति, फ़ोटो व संक्षिप्त परिचय भेजें।

३) कविता ईमेल द्वारा भेजने के लिए उपर्युक्त जानकारी के साथ निम्न ईमेल पते पर भेजें-
prabhat1@vsnl.com ; sahityaamrit@indianabooks.com

४) हिन्द-युग्म के ३५ वर्ष से कम उम्र के सदस्य भी इसमें भाग ले सकते हैं।

सभी कवियों को हिन्द-युग्म की शुभकामनाएँ।


(चित्र को स्पष्ट रूप से देखने के लिए चित्र पर क्लिक करें)

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

2 कविताप्रेमियों का कहना है :

अभिषेक सागर का कहना है कि -

नियमों की जानकारी जरुरी है।
धन्यावाद्

deepak का कहना है कि -

yuva kaviyon ke liye yah ek achchha avasar hai.

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)