फटाफट (25 नई पोस्ट):

Tuesday, March 20, 2007

जीवन नाम है परिवर्तन का


जीवन का एक कटु पल देख कर
प्रयत्न में विराम न आये
एक चोट से घायल हो कर
राह तुम्हारी कहीं बदल ना जाये
कितनी देर ठहरेगा आवारा बादल
कब तक यह बौछार रहेगी
तूफान रहेंगे आते जाते
फिर मनचाही बयार बहेगी
आंखों में यूं आंसु भरकर
नजर न कर तू धूंधली अपनी
मुस्कानों के रथ पर चढ कर
पानी है तुझे मंजिल अपनी
कब सूखे हैं वृक्ष हरीले
पत्तों के गिर जाने से
नीड बनेंगे फिर से इन पर
बसन्त बहार के आने से
फिर से कलियां खिल आयेंगी
फिर से कोयल कूकेगी
फिर से फल आयेंगे इन पर
फिर ये डालें लद जायेंगी
पथ के क्षणिक ठहराव को
मृत्यू की तुम संज्ञा देकर
जीवन को रसहीन न करना
इस धरा पर जन्म लिया है
सबको ही है एक दिन मरना
देख ध्यान से समय को करवट लेते
जीवन नाम है परिवर्तन का
व ऋतुओं के आने जाने का
जब आन्नद का अमृत पिया है
पीडा में, न सम्बल ले, बहाने का
काल के कपाल पर कील ठोंक कर
अनवरत रख तू यात्रा जीवन की
राहें सुगम हो जायेंगी स्वंय ही
प्रकाशित हो, उज्जवल स्वर्णिम सी

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

16 कविताप्रेमियों का कहना है :

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

अनुपम आशावादी कविता है:

काल के कपाल पर कील ठोंक कर
अनवरत रख तू यात्रा जीवन की
राहें सुगम हो जायेंगी स्वंय ही
प्रकाशित हो, उज्जवल स्वर्णिम सी

बधाई आपको।

*** राजीव रंजन प्रसाद

Anonymous का कहना है कि -

नजर न कर तू धूंधली अपनी
मुस्कानों के रथ पर चढ कर
पानी है तुझे मंजिल अपनी
कब सूखे हैं वृक्ष हरीले
पत्तों के गिर जाने से
नीड बनेंगे फिर से इन पर
बसन्त बहार के आने से
very inspirational poem

अभिषेक पाण्डेय का कहना है कि -

so compelled to write a comment :)...very good poem, truely of my type....behad khoobsurat. ek kavita ke liye isase achchhi vishay nahi ho sakti. aur aapne ise behad tarike se likha hai. badhai ho!!

रंजू भाटिया का कहना है कि -

जीवन नाम है परिवर्तन का
व ऋतुओं के आने जाने का
जब आन्नद का अमृत पिया है
पीडा में, न सम्बल ले, बहाने का
काल के कपाल पर कील ठोंक कर
अनवरत रख तू यात्रा जीवन की
राहें सुगम हो जायेंगी स्वंय ही
प्रकाशित हो, उज्जवल स्वर्णिम सी


बेहद ख़ूबसूरत लिखा है
कुछ प्रेरणा देती हुई लगी यह रचना ..

Pramendra Pratap Singh का कहना है कि -

अच्‍छी आशावादी कविताऐ

Kamlesh Nahata का कहना है कि -

behad khoosurat aur prerNatmak.

Anonymous का कहना है कि -

Beautiful, indeed !!!

सुंदर लिखा है।

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

कितना अद्‌भुत संयोग है कि प्रत्येक मंगलवार को दोनों नियमित कवियों की कविताओं का केन्द्रीय भाव लगभग एक सा होता है! कई बार तो पाठकों को यह भी लगता होगा कि ये दोनों आपस में चर्चा करके अपनी कविताएँ प्रकाशित करते होंगे। हा!हा!हा!

लोगों को जीवन की सत्यता सिखाने का कवि का प्रयत्न सुंदर है। कितनी सुंदर बात लिखी है!

मृत्यु की तुम संज्ञा देकर
जीवन को रसहीन न करना


सत्य है, ज्यादातर लोगों की ज़िंदगी इसलिए भी बेज़ान होती है क्योंकि उनको हमेशा की मृत्यु का भय सताता रहता है।

SahityaShilpi का कहना है कि -

हार न मानने की प्रेरणा से भरपूर, एक सुंदर आशावादी रचना।

विश्व दीपक का कहना है कि -

बड़ी हीं ऊर्जावान कविता है। कुछ करने का और जीवन में हार न मानने का संदेश देती है। श्लेश अलंकार का बड़ा हीं बढिया प्रयोग किया है आपने->

काल के कपाल पर कील ठोंक कर
अनवरत रख तू यात्रा जीवन की
राहें सुगम हो जायेंगी स्वंय ही
प्रकाशित हो, उज्जवल स्वर्णिम सी

बधाई स्वीकारें।

Gaurav Shukla का कहना है कि -

"जीवन नाम है परिवर्तन का"
सत्य है
बहुत सुन्दर, प्रेरणास्पद, उत्कृष्ट कविता
बधाई मोहिन्दर जी

सस्नेह
गौरव शुक्ल

Upasthit का कहना है कि -

कविता भली है..परिवर्तन से आशा का उदय...खैर और कोई चारा भी नहीं.....
आशावाद एक्बार फ़िर पढने को मिला पर उधारी का अशावाद पढ पध कर कान पक चुके हैं कवि...कुछ कभी अपना..कभी कहीं से मौलिक भले ही कितना भी बोझिल हो लाओ सुनाओ.....
और एक बात जो सबसे आकर्षक थी कि काल के कपाल पर लिख कर मिटाते सुना था...आपने कील ठोंक एक नया प्रतीक प्रस्तुत किया है...बधाई...

Anonymous का कहना है कि -

एक सम्मपूर्ण आशावादी कविता.

मृत्यू की तुम संज्ञा देकर
जीवन को रसहीन न करना


सही कहा है आपने.

Anonymous का कहना है कि -

A poem which gives direction of positive attitude... keep it up.. nice one.

Anonymous का कहना है कि -

thnxxx....for sharing such beautiful poem wid us....nice

Unknown का कहना है कि -

zzzzz2018.6.2
christian louboutin sale
moncler outlet
kate spade outlet
nike tn pas cher
polo ralph lauren
ralph lauren outlet
ralph lauren outlet
moncler outlet
nike trainers
skechers shoes

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)