
कल दिनांक २१ सितम्बर २००८ को इंडिया हैबिटेट सेंटर (भारत पर्यावास केन्द्र) में हिन्द-युग्म ने एक बैठक की।
मीटिंग दोपहर २ बजे से संध्या ६ बजे तक चली।

समय-समय पर हिन्द-युग्म अलग-अलग शहरों में इस तरह की बैठक करता रहता है, ताकि हिन्द-युग्म से जुड़े हिन्दी सेवकों में हिन्दी के कुछ करने का भाव जिंदा रहे।

इस बैठक को पिछले माह के यूनिकवि पराग अग्रवाल को पुस्तकें और सम्मान आनंदम संस्था प्रमुख वरिष्ठ साहित्यकार जगदीश रावतानी ने भेंट किया।

हिन्द-युग्म के वरिष्ठम सदस्य और साहित्यकार प्रेमचंद सहजवाला ने हिन्द-युग्म की नवोदित सदस्या नीलम मिश्रा को मसि-कागद की ओर से प्राप्त पुस्तक भेंट की। नीलम मिश्रा ने बाल-उद्यान को और अधिक सक्रिय करने पर बल दिया और बहुत हद तक खुद से जिम्मेदारी उठाने की बात की।

उपलब्ध यूनिकवियों में से वरिष्ठम यूनिकवि गौरव सोलंकी ने सुमित भारद्वाज की पठनीयता को सलाम करते हुए उन्हें उपहार स्वरूप पुस्तकें भेंट की।

जगदीश रावतानी जी के हाथों हिन्द-युग्म की नवोदित कवयित्री रूपम चोपड़ा को सम्मानित किया गया। रूपम चोपड़ा के रूप में एक उत्साहित कार्यकर्ता हमें मिला है।
उपस्थित सदस्य- मनुज मेहता, शैलेश भारतवासी, यूनिकवि निखिल आनंद गिरि, नीलम मिश्रा, विपिन चौधरी, यूनिकवि गौरव सोलंकी, यूनिकवि पराग अग्रवाल, अनुराधा शर्मा, सुमित भारद्वाज, तपन शर्मा, प्रेमचंद सहजवाला, सीमा कुमार, आलोक सिंह साहिल, यूनिकवि पावस नीर, भूपेन्द्र राघव, सुनील कुमार परौहा, सजीव सारथी।
बाद में दैनिक हिन्दुस्तान का 'हिन्दी वर्ग पहेली' स्तम्भ सम्हालने वाले हरीश चंद ने भी बैठक में भाग लिया और हमारा मार्गदर्शन किया।
अन्य झलकियाँ

नीलम मिश्रा, पराग अग्रवाल, अनुराधा शर्मा, रूपम चोपडा़ तथा निखिल आनंद गिरि

पावस नीर, सुनील परौहा तथा भूपेन्द्र राघव

सुनील परौहा, सुमित भारद्वाज तथा गौरव सोलंकी

शैलेश भारतवासी और विपिन चौधरी

सीमा कुमार, गौरव सोलंकी तथा नीलम मिश्रा

सजीव सारथी और जगदीश रावतानी


फोटो- मनुज मेहता