पुणे, २२ जून २००८ ।
दिनांक २२ जून २००८ को पुणे के राष्ट्रभाषा सभा परिसर में, राज्य स्तरीय सभी विभागीय सदस्यों का प्रचार-प्रसार कार्य नियोजन से सम्बंधित शिविर का आयोजन किया गया। महासचिव श्री शरद जोशी, प्रचार समिति के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम पगारे तथा प्रचार समिति के सचिव श्री दाभोलकर, कार्याधक्ष श्री शाह, सहसचिव श्री जगताप तथा अन्य सदस्य, सभी विभागीय सदस्यों को हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। इस शिविर में औरंगाबाद, कोपरगाव, वस्मत नगर (हिंगोली ), बलवाड़ी, रेवापुर, श्रुलिया, (धुले ), मडगाव (गोवा), दहिसर, कन्दिवेली, विलेपार्ले(मुंबई), डोम्बीवेली, ठाणे, नागपुर, परभणी, कुडूवाड़ी, पंढरपुर, बार्शी(सोलापुर), नागपुर, अमरावती, पुणे, नांदेड आदि जिल्ला व तालुका से सदस्य उपस्थित थे। इस शिविर में हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार में विद्यालयीन स्तर पर हिन्द-युग्म की देन के सन्दर्भ में सुनीता यादव ने अपना मत प्रकट किया, जिसकी सभी ने सराहना की एवं सभी इसके बारे में अधिक जानने को इच्छुक हो उठे।
शिविर में ली गयी कुछ तस्वीरें...





- सुनिता यादव