फटाफट (25 नई पोस्ट):

Monday, April 19, 2010

तारीखें तारीक सही..


तारीखें तारीक सही,
उम्मीदें बारीक सही.....
तालु से तलवों में उतरी
अपनी हर तहरीक सही...

पर
हम सब का
हाल-ओ-मुस्तकबिल
तब हीं तो काबिल होगा,
जब
माज़ी के मरघट का यारों
हर दिल हीं कातिल होगा...
जब
मौज़ूं हर मेहनत होगी
और हौसला भी कामिल होगा..

इस
हिन्द के सख्त सफ़ीने का
जो माज़ी है माझी बन बैठा
उसे ठेलकर
नया दौर जब
दंगल में दाखिल होगा
ठीक उसी दिन
मौजें होंगी
और नया साहिल होगा..

मुझे यकीं है-
जल्द ये मंज़र
हक़ीक़त को हासिल होगा...

फिर क्या गम
कि
अपनी सब
तारीखें तारीक रहीं,
आने वाली नस्लें अब
दुहराएँगी लीक नहीं..

-विश्व दीपक

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

11 कविताप्रेमियों का कहना है :

M VERMA का कहना है कि -

नया दौर जब
दंगल में दाखिल होगा
ठीक उसी दिन
मौजें होंगी
और नया साहिल होगा..
नया साहिल तलाशना ही होगा, पुराने साहिल पर सड़ांध बहुत है
सुन्दर रचना

वाणी गीत का कहना है कि -

अपनी सब
तारीखें तारीक रहीं,
आने वाली नस्लें अब
दुहराएँगी लीक नहीं..

फिर क्या गम ...!!

दिलीप का कहना है कि -

bahut khoob likha Vishwa Deepak sahab

http://dilkikalam-dileep.blogspot.com/

विनोद कुमार पांडेय का कहना है कि -

इस
हिन्द के सख्त सफ़ीने का
जो माज़ी है माझी बन बैठा
उसे ठेलकर
नया दौर जब
दंगल में दाखिल होगा
ठीक उसी दिन
मौजें होंगी
और नया साहिल होगा..

बहुत बढ़िया बात कही आपने...सुंदर कविता..बधाई

Unknown का कहना है कि -

सुन्दर रचना बहुत बहुत बधाई धन्यवाद
विमल कुमार हेडा

kunwarji's का कहना है कि -

"मुझे यकीं है-
जल्द ये मंज़र
हक़ीक़त को हासिल होगा..."

bahut khoob...

kunwar ji,

Anonymous का कहना है कि -

सुन्दर रचना के लिए दीपक जी बहुत-बहुत बधाई!

rachana का कहना है कि -

इस
हिन्द के सख्त सफ़ीने का
जो माज़ी है माझी बन बैठा
उसे ठेलकर
नया दौर जब
दंगल में दाखिल होगा
ठीक उसी दिन
मौजें होंगी
और नया साहिल होगा..
bahut khoob aesa hi hoga .
sunder bhav aur uttam kavita ke lliye badhai
saader
rachana

manu का कहना है कि -

bahut sundar rachnaa...

majaa aa gayaa.......

himani का कहना है कि -

umiden bark sahi....shabdon ne jaise ehsaas ko shaql de di ho

दिपाली "आब" का कहना है कि -

bahut shaandar nazm kahi hai deepak ji.
badhai

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)