फटाफट (25 नई पोस्ट):

Tuesday, November 10, 2009

यहाँ दंगा सियासतदान की मर्ज़ी से होता है


न हिन्दू की न मुस्लिम की किसी ग़लती से होता है,
यहाँ दंगा सियासतदान की मर्ज़ी से होता है।

ज़मीं सरमाएदारों की है या है हम किसानों की,
हमारे मुल्क में ये फैसला गोली से होता है।

नज़र मज़लूम ज़ालिम से मिला सकते नहीं अक्सर,
शुरू ये सिलसिला शायद किसी बागी से होता है।

तरक्की-याफ़्ता इस मुल्क में खुशियाँ मनाएं क्या,
हमारा वास्ता तो आज भी रोज़ी से होता है।

गुज़र जाते हैं जो लम्हे वो वापस तो नहीं आते,
मगर अहसास अश्कों का किसी चिट्ठी से होता है।

कहाँ तक रौशनी जाए फलक से चाँद तारों की,
ये बटवारा जहाँ में आप की मर्ज़ी से होता है।

(सियासतदान = राजनीतिज्ञ सरमाएदार = पूंजीपति मजलूम = अत्याचार-पीड़ित फलक = आसमान)

--प्रेमचंद सहजवाला

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

13 कविताप्रेमियों का कहना है :

Dr. Zakir Ali Rajnish का कहना है कि -

सच बात को आपने बहुत ही सहजता से कह दिया है।

-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

दिवाकर मणि का कहना है कि -

आपकी बात से शत-प्रति सहमत !!
"यहां दंगा सियासतदान की मर्जी से होता है"

विनोद कुमार पांडेय का कहना है कि -

न हिन्दू की न मुस्लिम की किसी ग़लती से होता है,
यहाँ दंगा सियासतदान की मर्ज़ी से होता है।

Behatreen gazal..desh ke siyasatdaron ko ek sandesh deti hui ki kuch to sudhar jaye...gazab ki rachana..dhanywaad

देवेन्द्र पाण्डेय का कहना है कि -

ज़मीं शरमाएदारों की है या हम किसानों की
हमारे मुल्क में ये फैसला गोली से होता है
--वाह! बेहतरीन गज़ल

तपन शर्मा Tapan Sharma का कहना है कि -

गुज़र जाते हैं जो लम्हे वो वापस तो नहीं आते,
मगर अहसास अश्कों का किसी चिट्ठी से होता है। ..
bahut sahi...

rachana का कहना है कि -

गुज़र जाते हैं जो लम्हे वो वापस तो नहीं आते,
मगर अहसास अश्कों का किसी चिट्ठी से होता है।
kya sun likha hai.
ji sahi kaha aaj to jangal raj hai.
bahut khub
saader
rachana

मनोज कुमार का कहना है कि -

यह ग़ज़ल जीवन्त मानवीय द़ष्टिकोण की नई परिकल्पना के संवेदनशील पहलुओं को दिखाती है।
गुज़र जाते हैं जो लम्हे वो वापस तो नहीं आते,
मगर अहसास अश्कों का किसी चिट्ठी से होता है।

राकेश कौशिक का कहना है कि -

बधाई मेरी स्वीकारें वाह-वाह होंठ कहते हैं,
सहज से कह दिया सबको यहाँ कैसे क्या होता है।

अपूर्व का कहना है कि -

यह ग़ज़ल नही वरन्‌ एक आइना है जो एक विकास के असमान रास्ते पर बढ़ती हुई छुद्र राजनीति और निहित स्वार्थ से दूषित हुई डेमोक्रेसी के विकृत हो रहे चेहरे के सामने रखा गया है..और कितने बड़े सच छुपाये हुए

तरक्की-याफ़्ता इस मुल्क में खुशियाँ मनाएं क्या,
हमारा वास्ता तो आज भी रोज़ी से होता है।

उम्मीद है कि तरक्की की खुशियाँ मनाने वाले इस सच से और मुँह नही चुरा पायेंगे..
आभार इस बेमिसाल ग़ज़ल के लिये

अवनीश एस तिवारी का कहना है कि -

अनुभवों से भरी एक दमदार रचना लगी |
बधाई |

कहाँ तक रौशनी जाए फलक से चाँद तारों की,
ये बटवारा जहाँ में आप की मर्ज़ी से होता है।

बहुत सही है |

अवनीश तिवारी

manu का कहना है कि -

बहुत शानदार गजल सहजवाला जी...
आपको ताजा हालात पर लिखने में खूब महारत हासिल है..

अभिन्न का कहना है कि -

हालाते हाजरा पर लिखी ये प्रभावशाली रचना है :
तरक्की-याफ़्ता इस मुल्क में खुशियाँ मनाएं क्या,
हमारा वास्ता तो आज भी रोज़ी से होता है।
बहुत सुन्दर लिखा है ,रचनाकार को मुबारकबाद

स्वप्निल तिवारी का कहना है कि -

kya baat hai ....behad anand aaya ..sahaj aur prabhavshali rachna

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)