फटाफट (25 नई पोस्ट):

Monday, September 28, 2009

घुटने नहीं टिकाने हैं तो


एक संघर्ष निरंतर

हाथ-पांव नहीं थकते
थक जाता है,
मन भी कभी-कभी.

तेज बारिश में
तन ही नहीं भीगता,
भीग जाता है
मन भी कभी-कभी.

गर्दिश के गर्म,
रेतीले दिन
फफोले-से
उठा देते हैं बदन पर.

ठंडी हवा का व्यवहार भी
छोड़ जाता है-
भीतर तक कंपकपी!

निर्माण की राह पर चलते
जलते पांवों से लिपटी
कच्ची सड़क की मिट्टी
साथ नहीं देती दूर तक.

धूल भरी हवाएं
आँखों में घुसकर
रोक लेती हैं रास्ता हर बार.

घुटने नहीं टिकाने हैं तो
संघर्ष ज़रूरी है,
यह एक तयशुदा मज़बूरी है.

यूनिकवि- सुधीर सक्सेना 'सुधि'

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

8 कविताप्रेमियों का कहना है :

neeti sagar का कहना है कि -

शुरुआत में कविता बहुत अच्छी लगी! बाद में लगा कविता की पूरी दिशा बदल दी आपने.....

निर्मला कपिला का कहना है कि -

घुटने नहीं टिकाने हैं तो
संघर्ष ज़रूरी है,
यह एक तयशुदा मज़बूरी है.
सुन्दर अभिव्यक्ति है आभार्

मनोज कुमार का कहना है कि -
This comment has been removed by the author.
मनोज कुमार का कहना है कि -

अच्छे अच्छे बिम्बों के प्रयोग से रचना काफी सुदृढ़ बन गई है। "ठंडी हवा का व्यवहार भी छोड़ जाता है- भीतर तक कंपकपी!" और तब घुटने न टिका कर और संघर्षरत हो जाने को आतुर कवि .. मुझे तो शुरु से अंत तक रचना अत्यंत अच्छी और उच्च कोटि की लगी।

शोभना चौरे का कहना है कि -

तेज बारिश में
तन ही नहीं भीगता,
भीग जाता है
मन भी कभी-कभी.
sarl shabd hai kitu puri kvita me apna rbhav chod jate hai .
achhi kavita badhai.

Manju Gupta का कहना है कि -

उत्कृष्ट रचना है ,लक्ष्य पाने के लिए जो संघर्ष करता है मंजिल उसे मिलती है .संदेश केलिये आभार

Naveen Tyagi का कहना है कि -

घुटने नहीं टिकाने हैं तो
संघर्ष ज़रूरी है,
यह एक तयशुदा मज़बूरी है.

Naveen Tyagi का कहना है कि -

घुटने नहीं टिकाने हैं तो
संघर्ष ज़रूरी है,
यह एक तयशुदा मज़बूरी है.

sundar kavy rachana.

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)