फटाफट (25 नई पोस्ट):

Wednesday, August 26, 2009

पुष्प की पुकार


पुष्प की पुकार

विधु से मादक शीतलता ले
शोख चांदनी उज्ज्वलता ले,
भू से कण कण चेतनता ले
अंतर्मन की यौवनता ले .

अरुणिम आभा अरुणोदय से
सात रंग ले किरण प्रभा से,
रंग चुरा मनभावन उससे
प्रीत दिलों में जिससे बरसे .

जल बूंदों से निर्मलता ले
पवन तरंगों से झूला ले,
संगीत अलौकिक नभ से ले
मधु रस अपने यौवन का ले .

डाल डाली पर यौवन भार
गाता मधुमय गीत बहार,
पुष्प सुवास बह संग बयार
रति मनसिज सी प्रेम पुकार .

पाकर मधुमय पुष्प सुवास
गंध को भर कर अपनी श्वास
इक तितली ने लिया प्रवास,
किया पुष्प पर उसने वास .

मधुर प्रीत की छिड़ गई रीत
दोनो लिपटे कह कर मीत,
पंखुड़ियों ने भूली नीति
मूक मधुर बिखरा संगीत .

अतिशय सुख वह मौन मिलन का
मद मधुमय उस रस अनुभव का,
कंपन करती पंखुड़ियों का
तितली के झंकृत पंखों का .

पराग कणों से कर आलिंगन
शिथिल हुए दोनों के तन मन,
सुख मिलता सब करके अर्पण
हर इक कण में रब का वर्णन .

कवि कुलवंत सिंह

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

11 कविताप्रेमियों का कहना है :

अवनीश एस तिवारी का कहना है कि -

बहुत दिनों बाद आया हूँ युग्म पर और कुलवंत जी की एक सुन्दर रचना भेंट में मिली |

रचना सुन्दर प्रकृति की सुन्दर शब्दों में गुणगान है |

बधाई
अवनीश तिवारी

विनोद कुमार पांडेय का कहना है कि -

पुष्प की पुकार सुनकर दिल प्रेममय हो गया..
पुष्प और प्रकृति का बेहद भावपूर्ण चित्रण...शब्द शब्द बेहतरीन है,
और भाव लाज़वाब..बधाई

निर्मला कपिला का कहना है कि -

लाजवाब कविता है कुलवंत जी को बहुत बहुत बधाई आपका आभार्

ओम आर्य का कहना है कि -

बहुत ही खुब्सूरत है प्रेम की पुकार जिसमे मौलिकता है भावनाओ का..........बधाई

Anonymous का कहना है कि -

कविता बहुत अच्छी है, बहुत बहुत बधाई

विमल कुमार हेडा

Shamikh Faraz का कहना है कि -

बहुत बहुत सुन्दर कुलवंत जी

सुख मिलता सब करके अर्पण
हर इक कण में रब का वर्णन

Manju Gupta का कहना है कि -

निसर्ग और प्रेम की मार्मिक अनुभूति है .बधाई .

देवेन्द्र पाण्डेय का कहना है कि -

------
-अतिशय सुख वह मौन मिलन का
मद मधुमय उस रस अनुभव का
कंपन करती पंखुड़ियों का
तितली के झंकृत पंखों का
-------
इस वर्णन ने मन मोह लिया।
--दिल में गुदगदी सी हुई और उंगलियाँ आपको बधाई देने के लिए चलने लगीं।
-कृपया बधाई स्वीकारें---।
-देवेन्द्र पाण्डेय।

अर्चना तिवारी का कहना है कि -

बहुत सुन्दर...लाजवाब कविता...

Akhilesh का कहना है कि -

chand likhe mein to aap lajabab ho sahab.

bahut acchi lagi rachna.

सदा का कहना है कि -

बहुत सुन्दर शब्द बेहतरीन रचना

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)